नई दिल्ली (25 मार्च)।
Sensational Director #SSRajamouli & Mega Power 🌟 #RamCharan watched #RRRMovie Benefit show along with the fans!! 🔥🔥#RRR #JrNTR #TeluguFilmNagar pic.twitter.com/OozcGsmjIQ
— Telugu FilmNagar (@telugufilmnagar) March 25, 2022
From a distance, I thought it's an election rally but then I realised it is the Magic of @ssrajamouli . Craze of #RRRMovie in Hyderabad is just Crazy !!This Festival Name is - RRR !!! @tarak9999 @AlwaysRamCharan @ajaydevgn @aliaa08 #RRRreview #RRRMovieOnMarch25th pic.twitter.com/XKY2emWAut
— Jasaswee Pritam Jena (@jasasweepritam) March 25, 2022
Repost Full Support #RRR 🔥🌊 pic.twitter.com/g1oqzsexoa
— TWTM™ (@TWTM__) March 24, 2022
क्या ऐसी दीवानगी पहले कभी किसी फिल्म के लिए देखी. एस एस राजमौली ने RRR के साथ साबित किया कि क्यों उन्हें बॉक्स ऑफिस का बाहुबली कहा जाता है. रात साढ़े बारह बजे पहला शो और एनटीआर जूनियर और राम चरण के फैंस का जोश उफ़ान पर, हैदराबाद हो या मुंबई या फिर सात समंदर पार अमेरिका जैसे देश हर जगह आरआरआर के लिए एक जैसा क्रेज
Seeing a queue outside a cinema hall after a very long time. @RRRMovie fans at Mumbai’s Gaiety Galaxy of #RRR @RRRMovie @AlwaysRamCharan @tarak9999 @ssrajamouli @aliaa08 @ajaydevgn pic.twitter.com/IyEz3wLcjR
— Rohit Khilnani (@rohitkhilnani) March 25, 2022
आंध्र में फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले बाहुबली फिल्म से प्रभास का एक गाना भी दिखाया गया, जिसे राजमौली अपना लकी मस्कट मानते हैं.
Starting lo 30 mins #Prabhas Songs eh esadu.. 💥 #RRR pic.twitter.com/smxSj4p2QN
— V E N K Y (@Prabhas__Kohli) March 25, 2022
जहां तक फिल्म का सवाल है तो पहला हाफ जबरदस्त है, लेकिन दूसरा हाफ एवरेज कहा जा सकता है. एनटीआर जूनियर और रामचरण के बीच फिल्म में टकराव की वजह अधिक तार्किक नहीं लगती. इमोशन्स जताने में कुछ और मेहनत की जानी चाहिए थी. एनटीआर जूनियर और रामचरण दोनों ही अपने किरदारों में खूब फबे हैं. आलिया भट्ट और अजय देवगन के लिए फिल्म में ज्यादा कुछ करने को नहीं था.
920 के वक्त को दिखाती इस फिल्म का तानाबाना तब के दो ऐसे युवा बाग़ियों के इर्दगिर्द बुना गया है जिन्होंने मातृभूमि की आज़ादी और अपने लोगों को ज़ुल्म से बचाने के लिए तानाशाह हुक्मरानों के खिलाफ़ बिगुल बजाया. इनमें आज़ादी के मतवाले एक युवा का नाम था अल्लुरी सीताराम राजू, जिसने आंध्र की ज़मीन पर पैदा होकर ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लिया. फिल्म में ये किरदार रामचरण निभा रहे हैं जो मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे हैं. फिल्म में गोंड आदिवासी नेता कोमाराव भीम का किरदार एनटीआर जूनियर ने निभाया है जो आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री एनटी रामाराव के पोते हैं. कोमाराव भीम ने हैदराबाद की आज़ादी के लिए निज़ामों की ईंट से ईंट बजा दी.
फिल्म का हाईलाइट ये है कि अल्लुरी सीताराम राजू और कोमाराव भीम पहले दुश्मनी के बाद कैसे एक दूसरे के करीब आते हैं और अपने लक्ष्य पूरा करने के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं और दोस्ती की मिसाल बन जाते हैं.
यह भी देखें-