आंध्र के चित्तूर का रहने वाला 6 साल का कार्तिकेय ट्रैफिक से था परेशान, ड्रेनेज वर्क के लिए सड़कें खुदी होने की वजह से स्कूल जाने में होती थी दिक्कत, कुरुनुल मे पिछले साल पेंसिल चोरी होने की शिकायत दर्ज़ कराने पहुंचा था बच्चा
नई दिल्ली (25 मार्च)।
आपको कहीं जल्दी पहुंचना है, मसलन फ्लाइट पकड़नी है और आप सड़कें खुदी होने की वजह से ट्रैफिक जैम में फंस जाए तो आप सिवाए किस्मत को कोसने के अलावा कुछ नहीं कर सकते. खास तौर पर जब वहां ट्रैफिक पुलिस भी कहीं दिखाई न दे रही हो तो. ठहरिए पहले आप इस समस्या को दूर करने के लिए आंध्र प्रदेश के चित्तूर के रहने वाले 6 साल के बच्चे कार्तिकेय ने जो किया, वो सुन लीजिए. अपने स्कूल के पास आए दिन ट्रैफिक जैम की शिकायत करने ये बच्चा पुलिस स्टेशन पहुंच गया और पुलिसवालों से उसने जो बात की उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. श्रीलक्ष्मी मुत्तेवी ने बच्चे का वीडियो शेयर किया.
#AndhraPradesh: A 6-year-old UKG student Karthikeya of #Palamaner in #Chittoordistrict complaints to the police, on traffic issues near his school. He asked the police to visit the school and solve the problem.@NewsMeter_In @CoreenaSuares2 @ChittoorPolice @APPOLICE100 pic.twitter.com/RxiJpSYzY0
— SriLakshmi Muttevi (@SriLakshmi_10) March 19, 2022
यूकेजी में पढ़ने वाले कार्तिकेय ने चित्तूर जिले के पालमानेर पुलिस स्टेशन में पिछले हफ्ते जाकर सर्किल इंस्पेक्टर एन भास्कर से शिकायत की. कार्तिक ने बताया कि कैसे ड्रेनेज वर्क के लिए सड़कें खुदी हुई हैं और ट्रैक्टर्स ने ट्रैफिक को चरमरा रखा है. कार्तिकेय ने पुलिस अफसर को खुद मौके पर साथ चलकर मुआयना करने का आग्रह भी किया. बt
बच्चे की मासूमियत और आत्मविश्वास देखकर भास्कर और अन्य पुलिसवाले भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके. उन्होंने कार्तिकेय को स्वीट्स ऑफर करने के साथ समस्या को सुलझाने का वादा भी किया. बच्चा चलते हुए पुलिस अफसर को सैल्यूट करना भी नहीं भूला.
.ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा, इसी तरह की घटना हाल में कुरनूल में भी हुई...अच्छा लगता है देखना कि हमारे बच्चे जागरूक और ज़िम्मेदार हो रहे हैं.
कुरुनुल में पिछले साल तीसरी क्लास में पढ़ने वाला हनुमंथु इसी तरह शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंच गया था. लेकिन उसकी समस्या ट्रैफिक की नहीं क्लास में अपनी पेंसिल चोरी होने की थी. एक क्लासमेट ही उसकी आए दिन पेंसिल चुरा लेता था. एक दो बार पैसे भी चुरा लिए.
Too cute. These tiny guys went to police as one of them wanted to file a complaint on the other for stealing his ‘pencil.’ ‘File a case, he stole my pencil,’ he says. Cops had to counsel him saying ‘bail’ would be an issue 🤣. Incident from #AndhraPradesh’s #Kurnool’s village. pic.twitter.com/obMuYfG8BG
— Rishika Sadam (@RishikaSadam) November 25, 2021
पुलिस वालों ने आरोपी बच्चे के घऱवालों को बुलाकर हनुमंथु की शिकायत को दूर कराया था.