पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की रैली में 350 किलोमीटर दूर से पहुंचा अबु बकर; पूर्व पीएम से नहीं मिल पाया तो रो-रो कर हुआ बेहाल, वीडियो वायरल; इमरान ने 4 दिन बाद इस्लामाबाद में बनी गला में अपने घर मिलने के लिए बुलाया
नई दिल्ली (13 मई)।
पाकिस्तान के पूर्व
प्रधानमंत्री इमरान ख़ान जब से सत्ता से बेदखल हुए हैं, शहर शहर जाकर अपने लिए
समर्थन जुटाने की मुहिम में जुटे हैं. उन्होंने इस महीने के आख़िरी हफ्ते में
इस्लामाबाद की तरफ लॉन्ग मार्च निकालने का एलान कर रखा है. इसके लिए इमरान ख़ान की
पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ पाकिस्तान ने ‘ग़ुलामी नामंज़ूर’ नाम से इस आज़ादी मार्च का लोगो भी जारी किया
है.
लेकिन इस स्टोरी में हम इमरान ख़ान नहीं बल्कि उनके एक नन्हे जबरा फैन की बात कर रहे हैं. दरअसल इमरान ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद में 8 मई को एक रैली को संबोधित किया. इसी रैली में इमरान ख़ान से मिलने की उम्मीद में नौंवीं क्लास में पढ़ने वाला अबु बकर भी पहुंचा था. अबु एबटाबाद से 351 किलोमीटर दूर लकी मरवत में रहता है. लेकिन रैली में भीड़भाड़ में अबु की इमरान से मिलने की ख्वाहिश कैसे पूरी हो पाती. ऐसा नहीं हुआ तो उसका एक वीडियो सामने आया जिसमें वो रोते रोते कहता सुनाई देता है कि इमरान के एबटाबाद आने का पता चलने पर वो रात दो बजे लकी मरवत से चल कर वहां आया और कुछ खाया भी नहीं. अबु वीडियो में ये कहते भी सुनाई देता है कि मरने से पहले कोई उसे ख़ान से मिला दे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Abu Bakar whose emotional video of the rally went viral, has finally met Imran Khan. He gifted a ring to khan Sahab and took khan sahab's autograph on his shirt 🥺❤️ pic.twitter.com/zhk1y5FAdH
— Afshan Tayyab (@QueenAfshan_) May 12, 2022
बात इमरान ख़ान की पार्टी
के समर्थकों तक पहुंची. अबु को 12 मई को इमरान खान के इस्लामाबाद में बनी गला
स्थित घर ले जाकर पूर्व पीएम से मिलवाया गया. इस मौके पर भी बच्चा इमरान को देख
बहुत भावुक हो गया. इमरान ने अबु से कहा रो क्यों हो रहे हो, तुम्हें बड़े होकर
बड़े बड़े काम करने हैं. बच्चे ने जेब से निकाल कर एक अंगूठी इमरान को दी जिसे
उन्होंने उसी वक्त उंगली में पहन लिया. फिर बच्चे ने इमरान से अपने कुर्ते पर
ऑटोग्राफ देने के लिए कहा. इमरान ने ऐसा करते वक्त बच्चे से नाम, किस क्लास में
पढ़ते हो ये भी पूछा.
बहरहाल, इमरान से मिलने की
ख्वाहिश पूरी होने पर अबु बकर बहुत खुश दिखाई दिया. खास तौर पर कुर्ते पर इमरान के
ऑटोग्राफ़ को दिखाते हुए.
लोकप्रियता का पैमाना होते है ऐसे फैन
जवाब देंहटाएं