Watch: 'मुस्लिम महारानी' ने ब्रा का एड क्यों किया?

 

टर्की की एक्ट्रेस इसरा बिल्जिक को लेकर पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर बवाल आया हुआ है, इसरा को इसलिए ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने लेडीज़ इनरवियर के एक मशहूर ब्रैंड के नए कलेक्शन को एंडोर्स किया है, साथ ही ब्रा पहनकर इसका प्रमोशन भी किया है, यही पाकिस्तान में नाराजग़ी का कारण बना हुआ है क्योंकि इसरा पहले टर्की के एक सीरियल में मुस्लिम महारानी हलीमा सुल्तान का किरदार निभा चुकी हैं




नई दिल्ली (24 मार्च)।

क्या कोई एक्टर या एक्ट्रेस किसी फिल्म में कोई पौराणिक या मज़हबी किरदार निभा ले तो उससे यह उम्मीद की जाएगी कि वो तमाम उम्र उस किरदार जैसा ही आचरण करेगा या ऐसी कोई फिल्म,सीरियल या विज्ञापन नहीं करेगा जो उस किरदार की शख्सीयत से मेल न खाता हो. ऐसा ही कुछ हो रहा टर्की या तुर्की की एक्ट्रेस इसरा बिल्जिक (Esra Bilgic) के साथ. इसरा ने टर्की के ही इस्लामी टीवी सीरियल दिरिलिस एर्तुगरुल (Dirilis Ertugrul) में मुस्लिम महारानी 'हलीमा सुल्तान' का रोल निभाया था.

अब इसरा ने लेडीज़ इनरवियर के वर्ल्ड फेमस ब्रैंड विक्टोरिया सीक्रेट (Victoria's Secret) के लिए ब्रा पहन कर विज्ञापन क्या किया तो टर्की में तो कोई खास विरोध नहीं हुआ लेकिन पाकिस्तान में ज़रूर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स की भौहें तन गईं.



इसरा बिल्जिक ने विक्टोरिया सीक्रेट बैंड एंडोर्समेंट के तहत नए कलेक्शन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस कलेक्शन को लव क्लाउड का नाम दिया गया है. इसरा ने प्रमोशन के लिए जैसे ही ये वीडियो अपलोड किया, कुछ पाकिस्तानी यूज़र्स ने उनकी पोस्ट पर आकर मॉरल वैल्यूज़ की दुहाई देना शुरू कर दिया, उन्होंने ये भी लिखा कि इसरा का ऐसा करना भावनाओं से खिलवाड़ है


एक यूज़र ने लिखा , “शर्म आनी चाहिए! हलीमा का किरदार निभाने के बाद तुम्हें ऐसी पोशाक पहनते हुए शर्म आनी चाहिए।” 

कुछ यूजर्स ने इसरा के लिए भद्दे शब्दों का भी इस्तेमाल किया. साथ ही कहा कि वो इस तरह के एड कर अश्लीलता को बढ़ावा दे रही हैं जो अनैतिक है. ये यूज़र्स इसरा से ये सवाल भी कर रहे हैं जब इस तरह के काम करने  तो फिर दिरिलिस एर्तुगरूल सीरियल में काम ही क्यों किया था.

Esra Bilgic- Twitter

ये यूजर्स लिख रहे हैं कि इसला ने हलीमा बनकर लोगों के दिल में जगह बनाई थी लेकिन अब वह सिर्फ नफरत पाएँगी। एक कट्टरपंथी उन्हें कहता है, “अगर तुम्हें पैसे ही चाहिए तो तुम पाकिस्तानियों या पाकिस्तान सरकार से माँग लो लेकिन इस्लामी संस्कृति को नष्ट मत करो, साथ ही तुम मुस्लिम लड़की रहने लायक भी नहीं हो. 

ऐसा नहीं कि सिर्फ इसरा के विरोध में ही कमेंट आए. कई यूज़र्स ने इसरा का समर्थन करते हुए उन्हें ट्रोल करने वालों को जमकर लताड़ लगाई.



जानी मानी टीवी होस्ट और वीजे अनौशे अशरफ ने इंस्टाग्राम पर इसरा बिल्जिक का सर्मथन किया. साथ ही अनौशे ने इसरा को ट्रोल करने वाले पुरुषों से पूछा कि वो उसे अनफॉलो क्यों नहीं कर देते.

Anoushey Ashraf Insta Story


इसरा बिल्जिक पहली बार ट्रोल्स के निशाने पर नहीं आई हैं. पिछले साल भी सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी प्राइवेट तस्वीरों पर ऐतराज़ जताया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने बड़ी नरमी से ऐसे फॉलोवर्स को सलाह दी थी कि अगर उन लोगों को उनके पहनावे से दिक्कत है तो वो उन्हें अनफॉलो कर दें. इसरा बिल्जिक ने लिखा था कि मैं आपको एक छोटी सी सलाह देती हूं, मुझे फॉलो मत कीजिए. शुक्रिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.