Watch: पंजाब के युवाओं को ट्रेंड करेंगे भज्जी





कुछ अर्सा पहले ही हर तरह की क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान करने वाले हरभजन सिंह अब सियासी पारी खेलने के लिए तैयार हैं. आम आदमी पार्टी ने कुछ दिन पहले राज्यसभा के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम का एलान किया तो उसमें टरबनेटर हरभजन का नाम चौंकाने वाला था.





नई दिल्ली (21 मार्च)।

क्रिकेट से लेकर फिल्मों में नज़र आ चुके हरभजन सिंह उर्फ भज्जी भी अब राजनेता बन गए हैं. 9 अप्रैल से उनके संसद के ऊपरी सदन का सदस्य बनना तय है. आइए जानते हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से भज्जी को क्या सौंपी जा सकती है ज़िम्मेदारी?

हरभजन सिंह- 



टरबनेटर के नाम से मशहूर 41 साल के हरभजन सिंह टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रहे हैं. जालंधर से ताल्लुक रखने वाले भज्जी को राज्यसभा के लिए तैयार करने में पंजाब के नवनियुक्त सीएम भगवंत मान का अहम रोल माना जा रहा है. पार्टी को उम्मीद है कि हरभजन पंजाब में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने में मदद करेंगे. इसमें स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण भी शामिल हैं. 

लोकप्रिय चेहरा होने की वजह से भज्जी युवाओं से कनेक्ट में भी मदद करेंगे. 1998 में इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज़ करने वाले जाट सिख हरभजन को क्रिकेट में सबसे अधिक 2001 भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए याद किया जाता है, जिसमें इन्होंने 32 विकेट लिए थे. भज्जी आईपीएल में मुंबई इंडियन्स और पंजाब किंग्स इलेवन टीमों की कप्तानी कर चुके हैं. अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित हरभजन स्माइल ट्रेन फाउंडेशन और टेरा टेरा फाउंडेशन के जरिए वंचित बच्चों की भलाई के लिए काम करते रहे हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.