Watch IPL2020: संजू सैमसन को गुस्सा क्यों आता है?



IPL में अपनी टीम की ओर से ट्विटर पर मज़ाकिया फोटो से भड़के राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, नाराज़गी में ट्विटर हैंडल अनफॉलो किया,फोटो हटाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के बयान में सोशल मीडिया टीम में बदलाव की बात





नई दिल्ली (26 मार्च)।

केरल से ताल्लुक रखने वाले विकेटकीपर बैट्समैन संजू विश्वनाथन सैमसन के कंधों पर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी की ज़िम्मेदारी है. 26 मार्च को आईपीएल का 15वां सीज़न शुरू होने से एक दिन पहले अपनी टीम के ही ऑफिशियल ट्विटर पर किया गया मज़ाक 27 साल के संजू सैमसन को पसंद नहीं आया. इसकी शिकायत उन्होंने टीम मैनेजमेंट से की. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की सोशल मीडिया टीम को हटा दिया गया.

IPL का आगाज 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच से होने जा रहा है, वहीं, राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मैच 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।

दरअसल, संजू सैमसन ट्विटर पर शेयर की गई अपनी एक तस्वीर से गुस्सा हो गए. संजू की इस तस्वीर को एडिट किया गया था. इसमें उन्हें महिला के रूप में दिखाया गया था. वह अजीब सी पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे थे. वहीं, कानों में भी कुछ अलग सी ईयरिंग्स (झुमके) लटके हुए थे। वह टीम बस में बैठे नजर आ रहे थे. इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया था- क्या खूब लगते हो...



राजस्थान रॉयल्स की सोशल मीडिया टीम की ओर से ये एक मजाकिया पोस्ट था,  जब संजू ने इस फोटो को देखा तो वो गुस्सा हो गए और उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा निकालते हुए लिखा, 'दोस्तों ये सब करना ठीक है, लेकिन आपको थोड़ा प्रोफेशनल होना चाहिए.'


संजू सैमसन इतना नाराज हुए कि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम के ट्विटर हैंडल को ही अनफॉलो कर दिया. उनके इस ट्वीट के बाद उस फोटो को डिलीट कर दिया गया. 

इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया जिसमें कहा गया- आज की घटनाओं को देखते हुए हम अपने नज़रिए और सोशल मीडिया पर टीम में बदलाव ला रहे हैं. जैसे कि लड़के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं टीम में सब ठीक है. मैनेजमेंट अपनी पूरी डिजिटल रणनीति पर फिर से गौर करेगा और इसी क्रम में नई टीम को नियुक्त करेगा.हम समझते हैं कि ये आईपीएल सीज़न है और फैंस चाहते हैं कि पोस्ट टीम के अकाउंट से लगातार पोस्ट हों. हम इस बीच अंतरिम व्यवस्था के तौर पर अस्थायी समाधान ढूंढेगे.


ठहरिए अभी कहानी में ट्विस्ट बाकी है...वो राजस्थान रॉयल्स के अगले ट्वीट्स से पता चलता है. ऑफिशियल हैंडल से फिर एक पांच मिनट का रहस्यमयी वीडियो जारी किया गया. ये फैंस को और चकराने वाला था. इसमें दिखाया गया है कि सोशल मीडिया एडमिन अलग अलग खिलाड़ियों और हेड कोचेस से संजू सैमसन की फोटो से जुड़े घटनाक्रम पर बात करने की कोशिश कर रहा है लेकिन सब उसे जाने के लिए कहते हैं, इनमें हेड कोच कुमार संगाकारा, रविचंद्रन अश्विन, जोस बटलर को दिखाया गया है. क्लिप के आखिर में राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लुश मैक्क्रम पिछले दो साल में एडमिन के काम की तारीफ  भी करते हैं लेकिन साथ ही कहते हैं कि क्रिकेट से जुड़ी चीज़ों को ही वो आगे बढ़ाने पर फोकस करना चाहेंगे.


इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने फिल्म हेराफेरी से सुनील शेट्टी का एक फनी मीम भी जारी किया. जिसमें कैप्शन में मज़ाकिया इमोजी के साथ लिखा है गुड नाइट...और फोन पर सुनील शेट्टी बोलते दिखाई दे रहे हैं, हैलो एडमिन स्पीकिंग.


ये सब देखकर फैंस को लग रहा है कि कहीं ये सब राजस्थान रॉयल्स की ओर से किए गए एक बड़े मज़ाक का हिस्सा तो नहीं, जिसका संजू सैमसन खुद भी हिस्सा हों...

संजू सैमसन को हाल में ऋषभ पंत को आराम दिए जाने पर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिला था. इसमें दो मैचों में उन्हें बैटिंग का मौका मिला और उन्होंने 39 और 18 रन बनाए. 

संजू सैमसन ने लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया के लिए अनदेखी होने पर पिछले साल अपने जन्मदिन 11 नवंबर को एक फोटो ट्वीट किया था जिसमें वो शानदार कैच लेते दिख रहे थे.

 


इस तस्वीर को देखने के बाद ही संजू के समर्थक सोशल मीडिया यूज़र्स ने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था. उनका कहना है कि आईपीएल और डोमेस्टिक सीज़न में लगातार बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद संजू सैमसन को देश के लिए खेलने का मौका क्यों नहीं दिया जा रहा.

संजू सैमसन बेशक आईपीएल में बड़ा नाम हैं लेकिन उन्हें टीम इंडिया की ओर से 13 टी20 और एक वनडे इंटरनेशनल मैच में खेलने का मौका मिला है. श्रीलंका दौरे पर 2021 में खेले एक मात्र खेले वनडे इंटरनेशनल में संजू ने 46 रन की पारी खेली. वहीं 13 टी20 मैचों में संजू 174 रन ही बना सके. इसके मुकाबले संजू का प्रदर्शन आईपीएल में कहीं ज्यादा दमदार रहा है. 2013 में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से राहुल द्रविड़ की कप्तानी में शुरुआत करने वाले संजू सैमसन ने अब तक 121 मैच खेले हैं और 117 पारियों में कुल 3068 रन बना चुके हैं. आईपीएल में संजू ने 3 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. संजू अब तक 9 आईपीएल सीज़न खेल चुके हैं.

संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे लेकिन अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के जुनून के चलते ही उन्होंने जल्दी रिटायरमेंट (स्वैच्छिक) लेने का फैसला कर लिया. दरअसल, संजू अपने पिता के साथ दिल्ली में ही रहते थे लेकिन दिल्ली की अंडर-13 टीम में उनका चयन नहीं हो पाया. इसके बाद विश्वनाथ अपने परिवार को लेकर तिरुवनंतपुरम लौट गए थे.

संजू सैमसन ने फिर केरल टीम के लिए खेलना शुरू किया और देखते ही देखते अलग पहचान बनाना शुरू कर दिया. यही वजह है कि 18 साल की उम्र में ही उनका आईपीएल में खेलने के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम में सेलेक्शन हो गया था.

ये भी देखें- 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.