25 या ज़्यादा टेस्ट में कप्तानी करने वालों में विराट 58.82 के जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर, दुनिया में जीत प्रतिशत में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ और रिकी पॉन्टिंग ही विराट कोहली से ऊपर, विराट भारत के सफलतम टेस्ट कप्तान, 68 मैचों में कप्तानी कर भारत को 40 में विजय श्री दिलाई
नई दिल्ली (16 जनवरी)।
विराट कोहली के कप्तानी युग पर पर्दा बेशक गिर गया हो
लेकिन उन्होंने अपनी लीडरशिप में भारतीय क्रिकेट को इतना कुछ दिया कि इतिहास में
उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो विराट भारत के सबसे
कामयाब कप्तान है. यहीं नहीं दुनिया भर के अब तक जितने भी टेस्ट कप्तान हुए उनमें
कोहली तीसरे सबसे सफलतम कप्तान है. यहां हम ऐसे कप्तानों की बात करने जा रहे हैं
जिन्होंने कम से कम 25 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है.
पहले भारत की बात करते हैं. विराट ने 68 मैचों में
कप्तानी की और 40 में भारत को विजयश्री दिलाई. यानि उनका जीत का प्रतिशत 58.82
रहा. जीत का ये प्रतिशत भारतीय कप्तानों में अव्वल है तो दुनिया के कामयाब
कप्तानों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर है.
पहले बात करते हैं भारत की. विराट के बाद दूसरे सबसे सफल
कप्तान उनके पूर्ववर्ती कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी से ही 2015 में टेस्ट
कप्तानी की डोर विराट ने अपने हाथ में ली थी. धोनी ने 60 टेस्ट में भारत के लिए कप्तानी
की और 27 में जीत दिलाई. उनका जीत का प्रतिशत 45 रहा. तीसरे नंबर पर सफल भारतीय कप्तान
बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली रहे जिन्होंने 49 टेस्ट मैचों में
कप्तानी की और भारत उनमें से 21 में जीता. गांगुली का जीत प्रतिशत 42.85 रहा. जीत
प्रतिशत के मामले में चौथे नंबर पर टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ हैं.
द्रविड़ ने 25 टेस्ट में कप्तानी की और 32 के जीत प्रतिशत के साथ आठ मैच जीते.
पांचवें नंबर पर अजहरूद्दीन है जिन्होंने 47 मैचों में कप्तानी कर 29.78 के जीत
प्रतिशत के साथ भारत के लिए 14 मैच जीते. छठे नंबर पर मंसूर अली खान पटौदी हैं
जिन्होंने 40 टेस्ट में कप्तानी की और 22.5 के जीत प्रतिशत के साथ 9 टेस्ट जीते. सातवें
नंबर पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने 47 मैचों में कप्तानी की 19.14 के जीत
प्रतिशत के साथ 9 मैच जीते. सचिन तेंदुलकर और कपिल देव ने अपनी कप्तानी में 4-4
मैच जीते. कपिल ने 34 और सचिन ने 25 टेस्ट मैचों में कप्तानी की. सचिन का जीत
प्रतिशत 16 और कपिल का 11.76 रहा.
अगर दुनिया में 25 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले
कप्तानों की बात की जाए तो सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ का नाम आता है.
उन्होंने 57 टेस्ट में कप्तानी की और 41 जीते. उनका जीत का प्रतिशत 71.92 दुनिया
में सबसे अव्वल है. दूसरे नंबर पर सफल कप्तान भी ऑस्ट्रेलिया के ही रिकी पॉन्टिंग
हैं. उन्होंने 77 टेस्ट में कप्तानी की और 48 में जीत हासिल की. उनका जीत का
प्रतिशत 62.33 रहा. दुनिया के तीसरे सबसे सफल कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने आज
कप्तानी छोड़ी. जैसा कि पहले इस रिपोर्ट में बता चुके हैं कि उन्होंने 68 मैचों
में कप्तानी कर 58.82 के जीत प्रतिशत के साथ भारत को 40 मैच जिताए.
यहीं नहीं बतौर कप्तान विराट अकेले एशियाई और दुनिया के
दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कप्तानी के अपने डेब्यू वाले टेस्ट में दोनों पारियों
में शतक लगाए. एशिया में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट कप्तान हैं, साथ ही
एशिया में टेस्ट कप्तान के नाते सबसे ज्यादा शतक भी लगाए हैं.
यह भी देखें-