Watch: साउथ को विजय करने वाला सेतुपति


Vijay Sethupathi Twitter


कमल हासन समेत तमाम तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने दी विजय सेतुपति को जन्मदिन की बधाई. विजय सेतुपति ने हालिया एक इंटरव्यू में अपने 11 साल के फिल्मी सफ़र को किया था साझा.बताया- एक शख्स ने मुझे रोल के 3 लाख देने से भी मना कर दिया था, कहा था मेरे चेहरे के लिए ज़्यादा है, बचपन में ज़्यादा फिल्में नहीं देखते थे विजय सेतुपति, इमोशनल सीन्स पर खुद भी रोना शुरू कर देते थे

 


नई दिल्ली (18 जनवरी।

विजय सेतुपति की साउथ खास तौर पर तमिल सिनेमा में इन दिनों तूती बोल रही है. फिल्म विक्रम वेधा में विजय के निभाए ही वेधा के किरदार को अब ऋतिक रोशन हिन्दी रीमेक के लिए बड़े पर्दे पर उतारने जा रहे हैं. 16 जनवरी को 43 साल के विजय सेतुपति ने अपना जन्मदिन मनाया तो वर्सेटाइल कमलहासन समेत तमाम तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें विश किया. विक्रम वेधा, सुपर डीलक्स और मास्टर जैसी हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी के जौहर दिखा चुके नेशनल फिल्म अवार्ड विनर विजय सेतुपति को इंडस्ट्री में लीज रोल करते 11 साल हो चुके हैं. कुछ साल तक छोटे-मोटे रोल निभाने वाले विजय को हीरो के तौर पर पहला ब्रेक 2010 में रिलीज थेनमेरकु पारुवाकातरू (Thenmerku Paruvakaatru)से मिला. एक्टिंग में आने से पहले विजय ने दुबई में एकाउंटेंट के तौर पर नौकरी भी की थी.

विजय ने फिल्म इंडस्ट्री में अब तक के अपने सफर को पिछले साल सितंबर में नेटफ्लिक्स के साथ साझा किया. इस इंटरव्यू मे उन्होंने अपनी शख्सीयत से जुड़े कई पहलुओं को फैंस के साथ शेयर किया था.. विजय ने बताया कि कैसे वो लीड रोल की अपनी पहली फिल्म के बाद एक और फिल्म में काम करने के लिए स्टोरी सुनना चाह रहे थे, तभी मेकर्स में से किसी ने उनसे पूछा कि वो फिल्म के लिए कितनी फीस लेंगे. इस पर विजय का जवाब था -'7 लाख रुपए.' सवाल करने वाले ने कहा कि 'ये बहुत ज्यादा है.' 



विजय के मुताबिक उन्होंने इस पर कहा कि 'चलो आधा दे दो.' तब भी सवाल करने वाले ने कहा कि 'ये भी मेरे चेहरे के लिए थोड़ा ज्यादा है.' इस पर विजय का जवाब था- ]तीन लाख भी नहीं, ओके फाइन चलो मुझे स्टोरी सुनाओ, अगर अच्छी लगी तो मैं फ्री में करूंगा.' लेकिन सामने वाले ने कहानी सुनाने से भी इनकार कर दिया और एक डॉयलॉग बोलने के लिए कहा- 'आई एम वेटिंग.' तब विजय ने उस फिल्म से हाथ जोड़ लिए. विजय ने ये भी बताया कि पहली लीड रोल वाली फिल्म थेनमेरकू पारवाकातरू के बाद उन्हें नादुला कोंजम पाक्काथा कानोम (Naduvula Konjam Pakkatha Kaanom) को करने में एक साल लगा.

विजय सेतुपति ने इस इंटरव्यू में बताया कि किस बात ने उनमें एक्टर बनने के लिए जोश भरा. विजय के मुताबिक जब वो दुबई में एकाउंटेंट थे तो काम खत्म करने के बाद एक दिन लौट रहे थे. तो उनकी एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर टीवी पर लॉरेल हार्डी की एक कार्टून फिल्म पर नज़र पड़ी. उनमें से एक करेक्टर कह रहा था मैं चिड़िया हूं, मैं चिड़िया हूं और वो चिड़िया बन जाता है. विजय ने कहा कि इस कार्टून ने उन पर बहुत असर डाला. विजय के शब्दों में- 'उसके बाद दो साल तक मैं सोने से पहले कहता रहा, मैं एक्टर हूं. मैं नहीं जानता ऐसा क्यों किया था. मुझे यक़ीन था कि मैं एक दिन एक्टर बनूंगा. पहले था मैं एक्टर बनना चाहता हूं, फिर हो गया अच्छा एक्टर बनना चाहता हूं. दो साल तक ऐसा चलता रहा फिर मैं दुबई से चेन्नई अपनी शादी के लिए आया और सिनेमा के लिए ट्राई करने का फैसला किया.'

विजय ने बताया कि वो बचपन में फिल्में नहीं देखते थे. विजय के मुताबिक वो बहुत इमोशनल थे और किसी को भी रोते देख खुद भी रोना शुरू कर देते थे. विजय ने कहा कि 'मेरी मां मुझे भावुक फिल्में दिखाने नहीं ले जाती थीं. क्योंकि मैं क्लाइमेक्स से पहले खूब रोने लगता था मैंने अधिक फिल्में नहीं देखीं, और न ही किसी का फैन रहा. स्कूल से बंक मार कर फिल्म देखने जाने जैसी दीवानगी उनमें कभी नहीं रही. न ही स्पोर्ट्स के लिए. मैं ऐसा था जो बिना किसी साफ इरादे के इधर उधर घूमता रहता था. एक्टिंग के लिए ट्राई शुरू करने के दौरान ही फिल्में देखना शुरू किया.'

Vijay Sethupathi socia media


फिल्म सुपर डीलक्स में ट्रांसजेंडर शिल्पा के रोल के लिए पिछले साल नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं. विजय सेतुपति के जन्मदिन पर दिग्गज एक्टर कमलहासन ने बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा- 'विजय सेतुपति मार्केट के पीछे नहीं भागते. वो अपनी आज़ाद सर्च पर हैं. अगली पीढ़ी के हीरोज़ में वो अहम एक्टर्स में से एक हैं. उनकी खोज और साहस बेकार नहीं जाएगा. मेरे भाई विजयसेतुपति को जन्मदिन पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.'


रजनी मुरुगम के डायरेक्टर पोनराम ने विजय सेतुपति के जन्मदिन की पार्टी के फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जन्मदिन की शुभकामनाएं थलाइवा.'


टीवी एक्ट्रेस ई नीलिमा ने लिखा- 'वर्षों बीत गए ! लेकिन ये शख्स और इसकी विनम्रता हर अपने से मिलने वाले व्यक्ति के साथ वैसे ही बनी हुई है!  क्या दुर्लभ आत्मा हैं!! ऐसे ही बने रहिए और प्यार-गर्मजोशी बांटते रहिए. हैप्पी बर्थडे नान्बा @VijaySethuOffl'


विजय सेतुपति के फैंस को अब उनकी फिल्म विक्रम का इंतज़ार है जिसमें वो दिग्गज एक्टर कमलहासन और मलयालम अभिनेता फहाद फासिल के साथ स्क्रीन स्पेस बांटते नज़र आएंगे.


विक्रम फिल्म को कमल हासन ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. कमल हासन जैसे एक्टिंग महारथी को अगर विजय सेतुपति पर भरोसा है तो यकीनन उनमें कोई खास बात है...

ये भी देखें...






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.