मेहंदी ब्लाउज़ डिजाइन (इंस्टाग्राम) |
सोशल मीडिया पर मेहंदी से ब्लाउज़ का पैटर्न बनवा कर साड़ी पहने महिला की तस्वीर-वीडियो वायरल, अतीत में मिथिला समेत देश के कई हिस्सों में पूर्व में रह चुका है बिना सिलाई वस्त्र पहनने का रिवाज, बिहार के दरभंगा में हुआ एकवस्त्र फैशन शो, बिना ब्लाउज़ साड़ी पहने स्टेज पर आईं 17 मॉडल्स
नई दिल्ली (18 दिसंबर)।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर-वीडियो को बहुत
शेयर किया जा रहा है जिसमें एक महिला सफेद साड़ी में दिखाई देती है जिसने शरीर के
ऊपरी हिस्से पर मेहंदी से ऐसा पैटर्न बनवा रखा है जिससे ब्लाऊज होने का आभास होता
है. थॉनोस जट्ट नाम से इंस्टाग्रैम हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में पहले महिला
की बैक नज़र आती है फिर वो मुड़ कर कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराती है.
ब्यूटी इज़ इन द आईस ऑफ ए बिहोल्डर वाली
कहावत को सही साबित करते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो पर अपने अपने नज़रिए
से कॉमेंट करने लगे. किसी को इसमें गज़ब की क्रिएटिविटी नज़र आई तो किसी ने इसे
भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया.
अब आपको इससे हट कर बिहार के दरभंगा ज़िले
में ले चलते हैं. जलजबॉय नाम से अरविंद झा के वैरीफाइड ट्विटर हैंडल पर 14 दिसंबर
को यहां हुए एकवस्त्र नाम से हुए फैशन शो का वीडियो शेयर किया गया. फैशन शो का
आयोजन मधुबनी लिट्रेचर फैस्टिवल के तहत हुआ. दरभंगा के कामेश्वर सिंह संस्कृत
विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में इस फैशन शो का आयोजन किया गया.
Check this out! A small clip from the "EkVastra" fashion show at Madhubani Literature Festival '21.#Mithila https://t.co/abHsxkkt4I pic.twitter.com/EMKkVkRide
— Arvind Jha (@jalajboy) December 15, 2021
इससे एक दिन पहले इसी ट्विटर हैंडल से मिथिला के पत्रकारों से इस अनोखे इवेंट को कवर करने का आग्रह किया गया था. साथ ही लिखा गया था कि मिथिला में जो पहले कभी नहीं देखा गया- एक फैशन शो जिसमें स्थानीय कपड़ों का इस्तेमाल, बिना सिला पहनने की अवधारणा, वन पीस साड़ी को वैदिक तरीके से पहने देखा जा सकेगा.
मैथिली परंपराओं के जानकारों का कहना है कि पहले अखंड या एकवस्त्र के
तौर पर साड़ी पहनने का ही रिवाज़ था, सिलाई का प्रचलन मुस्लिमों की ओर से शुरू
हुआ. वक्त बीतने के साथ साड़ी के साथ ब्लाऊज पहनने का प्रचलन बढ़ा. इसके बाद धीरे
धीरे एकवस्त्र या अखंड साड़ी की परंपरा हाशिए पर खिसकती चली गई. मिथिला ही नहीं
देश के कई और हिस्सों में भी बिना ब्लाउज़ साड़ी पहनने का चलन रहा है. शुंग काल की
टेराकोटा की मूर्तियों को देखा जाए तो उनमें भी महिलाएं साड़ी जैसे एकवस्त्र में
बिना ब्लाउज़ ही दिखती हैं.
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंNice information about How to create a mobile app from website I really like it. This is very useful for me and my team