स्कॉट बोलेंड: डेब्यू टेस्ट ड्रीम बोलिंग 7 रन देकर 6 विकेट



स्कॉट बोलेंड का पहले ही टेस्ट में कमाल, ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले दूसरे आदिवासी पुरुष क्रिकेटर6 विकेट लेने के लिए 144 साल के टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे किफ़ायती बोलिंग, 2002 में वेस्ट इंडीज के जेरमेन लॉसन ने महज़ 3 रन देकर झटके थे बांग्लादेश के 6 विकेट

 


 नई दिल्ली (29 दिसंबर)।

ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलेंड ने वो कर दिखाया जिसका सपना ही हर बोलर देखता है. बोलेंड ने एशेज सीरीज में बॉक्सिंग डे टेस्ट में दूसरी पारी में महज़ 7 रन देकर 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. दूसरी पारी में इंग्लैंड का पुलिंदा महज़ 68 रन पर बंध गया. अपने पहले ही टेस्ट में बोलेंड की इस कमाल बोलिंग के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मेलबर्न में हुए इस टेस्ट में एक पारी और 14 रन से मात दी. साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस एशेज सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाते हुए कब्जा कर लिया, अभी दो टेस्ट होने बाकी है.

32 साल के मीडियम पेसर बोलेंड ने दूसरी पारी में 4 ओवर में 1 मेडन फेंका और 7 रन देकर 6 विकेट लिए. बोलेंड ने पहली पारी में भी 48 रन देकर एक विकेट झटका था. इस तरह मैच में उन्होंने 55 रन देकर 7 विकेट लिए.


 तेज़ गेंदबाज़ जेसन गिलेस्पी के बाद बोलेंड ऑस्ट्रेलिया लिए खेलने वाले दूसरे एबओरिजनल यानि मूल आदिवासी पुरुष खिलाड़ी हैं.  आइए बताते हैं कि मेलबर्न टेस्ट में बोलेंड ने अपने इस ड्रीम परफारमेंस में और कौन कौन से रिकॉर्ड कायम किए.  इस टेस्ट की दूसरी पारी में बोलेंड का स्ट्राइक रेट 4.0 का रहा. ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट है. इससे पहले 1947 में ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के अर्नी टोशेक ने भारत के खिलाफ 2 रन देकर 5 विकेट लिए थे. तब टोशेक ने 19 गेंद फेंक थीं और उनका स्ट्राइक रेट 3.8 का रहा था.

बोलेंड ने 6 विकेट लेने के लिए 7 रन दिए. ये टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में 6 विकेट लेने के लिए दूसरी सबसे किफायती गेंदबाज़ी है. 6 विकेट लेने के लिए सबसे किफायती बोलिंग वेस्ट इंडीज़ के जरमेन लॉसेन ने बांग्लादेश के खिलाफ 2002 में की थी जब उन्होंने महज़ 3 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

बोलेंड ने अपने इस प्रदर्शन से इंग्लैंड के आर्थर गिलिगन की बराबरी की जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1924 में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

डेब्यू टेस्ट वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बात की जाए तो बोलेंड ने 6 विकेट लेने के लिए सबसे कम रन दिए हैं. बोलेंड से पहले ऑस्ट्रेलिया के चार्ली टर्नर ने 1887 में अपने पहले टेस्ट की एक इनिंग में 15 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

बोलेंड ने अपने डेब्यू टेस्ट में दोनों पारियों में 55 रन देकर सात विकेट लिए. ये पिछले 13 साल में डेब्यू पर किसी ऑस्ट्रेलियाई बोलर का श्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनसे पहले 2008 में ऑस्ट्रेलिया के जेसन क्रेजा ने नागपुर में अपने डेब्यू टेस्ट में 358 रन देकर 12 विकेट लिए थे.

विक्टोरिया के लिए डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले बोलेंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2016 में 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेले थे, बोलेंड ने 2016 में आईपीएल में राइसिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए भी दो मैच खेले थे. बोलैंड ने 80 फर्स्ट क्लास गेम्स में 279 विकेट झटके हैं.

स्कॉट बोलैंड को जाय रिचर्ड्सन की जगह मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई थी. मैच से पहले रिचर्ड्सन चोट की वजह से बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हो गए थे. बोलैंड को अपने टेस्ट करियर की एक पारी में 5 विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ 19 गेंदें लगीं. इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अर्नी टोशेक की बराबरी की. बोलेंड अकेले बोलर हैं जिन्होंने पूरे टेस्ट स्पैल में चार ओवर में 6 विकेट लिए.

बोलैंड ने एक ही टेस्ट खेला है और उनका 7.86 का बोलिंग एवरेज कम से कम 3 विकेट लेने वालों में सबसे अव्वल है. एशेज की बात की जाए तो पांच विकेट लेने के लिए बोलैंड ने सबसे किफायती बोलिंग की है. इससे पहले इंग्लैंड के इयान बॉथम ने एशेज में 1981 बरमिंघम टेस्ट में 11 रन देकर पांच विकेट लिए थे.

लेकिन ऐशेज में डेब्यू टेस्ट में बोलेंड का ये परफॉरमेंस 5 वां सबसे बेस्ट है. इससे पहले 1985 में ऑस्ट्रेलिया के एलबर्ट ट्रॉट ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में 43 रन देकर आठ विकेट लिए थे. इसी तरह 1972 में ऑस्ट्रेलिया के बॉब मैसी ने पहली पारी में 53 रन देकर आठ विकेट और दूसरी पारी में 84 रन देकर आठ विकेट लिए थे. इसी तरह 15 मार्च 1887 को ऑस्ट्रेलिया के टॉम कैंडल ने इंग्लैंड के खिलाफ 55 रन देकर 7 विकेट लिए थे.

बोलेंड को मेलबर्न टेस्ट के लिए मैन ऑफ द मैच के तौर पर जॉनी मुलग अवार्ड दिया गया. बोलेंड ने कहा कि उनके इस प्रदर्शन से उनका परिवार बहुत गर्व महसूस कर रहा है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.