Watch: 2021 का रीयल हीरो नीरज चोपड़ा

 


भारत में इंटरनेट पर सर्च की गई हस्तियों में अव्वल नीरज चोपड़ा, दुनिया भर में नीरज सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले एथलीट, भविष्य में और बेहतर दिखाने को अमेरिका में ट्रेनिंग में जुटे नीरज, सर्च में टॉप 10 की लिस्ट में आर्यन ख़ान, विक्की कौशल, शहनाज़ गिल के भी नाम



नई दिल्ली (29 दिसंबर)।

नए साल का आगाज़ होने को है. कोरोना के साए में 2021 भी निकल गया. लेकिन 2021 साथ ही कई खट्टी मीठी यादें भी देकर गया. अगर भारत के लिए सबसे बड़े लम्हे की बात की जाए तो वो था टोक्यो ओलिम्पिक्स में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर दुनिया भर में तिरंगे का मान बढ़ाया. नीरज इसके बाद रियलिटी शोज में लोगों को एंटरटेन करते दिखे. मॉडलिंग में भी उन्होंने कई बड़े ब्रैंड्स को एंडोर्स किया. इनके अलावा हरियाणा के इस हैंडसम हंक ने बड़े बड़े बॉलिवुड स्टार्स और दिग्गज क्रिकेटर्स को पछाड़ कर एक और उपलब्धि हासिल की. नीरज इस साल इंटरनेट पर सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले शख्स रहे. देश में नीरज सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले सेलेब्रिटी रहे तो दुनिया भर में एथलीट्स की सर्च में वो अव्वल रहे.

देश की बात की जाए तो सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले लोगों में दूसरे नंबर पर आर्यन खान का नाम रहा. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन की. ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए जाने के बाद करीब एक महीना हिरासत में रहने की वजह से आर्यन को ऊंचा सर्च वॉल्यूम मिला. 

लिस्ट में तीसरे नंबर पर बिग बॉस फेम एंटरटेनर शहनाज गिल का नाम रहा. 

पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से जानी जाने वालीं शहनाज गिल सिंगर होने के साथ म्यूज़िक वीडियोज में भी नज़र आ चुकी हैं. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के दिल का दौरा पड़ने से निधन की वजह से भी शहनाज़ गिल लगातार सुर्खियों में बनी रहीं. बिग बॉस सीज़न 13 में शहनाज़ और सिद्धार्थ की आपसी कैमिस्ट्री को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया था. 

चौथे नंबर पर इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम शामिल है. दरअसल राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

पांचवे नंबर पर इस लिस्ट में कोई भारतीय नहीं बल्कि विदेशी एलन मस्क है. बता दें कि एलन टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2021 बने हैं. साउथ अफ्रीका-कैनेडा और अमेरिकी जड़ों वाले एलन दिग्गज व्यापारी, इंवेस्टर और स्पेसएक्स के सीईओ है. 

इसके बाद लिस्ट में छठे नंबर पर नाम आता है बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल का. विक्की की हाल ही में राजस्थान में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से शादी ने खूब हैडलाइंस बटोरीं. इसके अलावा इस साल उनकी फिल्म सरदार उधम भी काफी सुर्खियों में रही.

बैडमिंटन स्टार पी.वी सिंधू का नाम भी इस लिस्ट में सातवें नंबर पर शामिल है. सिंधू ने टोक्यो ओलिम्पकिस  में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. लिस्ट में आठवें नंबर पर पहलवान बजरंग पूनिया हैं. पूनिया ओलिम्पिक्स में कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. पहलवान सुशील कुमार का नाम भी इस साल काफी चर्चा में रहा लेकिन नेगेटिव कारण से. सुशील को साथी पहलवान सागर दांडकर की हत्या के आरोप में जेल जाना पड़ा.

लिस्ट का दसवां नाम है बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल का. इस साल के शुरू में वरुण और नताशा की शादी हुई थी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.