पाकिस्तान में पुलिसकर्मी ने बनाई 16 फीट की मोटरसाइकिल, कराची के अली मुहम्मद मेमन ने साढ़े 3 लाख रुपए से डेवेलप की बाइक, 370 किलोग्राम की बाइक में 300 सीसी का इंजन, दो स्टैंड, तीन ब्रेक
नई दिल्ली (27 दिसंबर)।
एक मोटरसाइकिल पर क़ानूनन दो से अधिक लोग नहीं बैठ सकते. लेकिन क्या आप ऐसी मोटरसाइकिल के बारे में सोच सकते हैं जिस पर 12 लोग बैठ सकते हैं. पाकिस्तान के कराची में रहने वाले एक शख्स ने ऐसी ही 16 फीट लंबी एक मोटरबाइक बनाई जिसके बारे में दावा है कि वो एशिया में सबसे लंबी है.
पुलिसकर्मी अली मुहम्मद मेमन के मुताबिक इस बाइक को डेवेलप करने में उन्हें करीब साढ़े तीन लाख रुपए खर्च करने पड़े. मेमन के मुताबिक इस बाइक का वजन 370 किलोग्राम है और ये एक लीटर पेट्रोल में 30 से 35 किलोमीटर चलती है.
इस बाइक में मेमन ने 300 सीसी का इंजन इंस्टॉल किया है. साथ ही लंबाई और अधिक वजन की वजह से इसमें दो स्टैंड लगाए गए हैं. बाइक में इमरजेंसी में कंट्रोल के लिए तीन ब्रेक भी फिट किए गए हैं. मेमन इस बाइक पर स्टंट भी दिखाते हैं.
मेमन के मुताबिक वो एक ऐसी यूनिक बनाना चाहते थे, जिससे पाकिस्तान की उपलब्धि को दूसरे मुल्कों में भी जाना जाए. मेमन ने बाइक पर पाकिस्तान का झंडा भी लगा रखा है. मेमन का ये भी दावा है कि उनके पास बाइक चलाने के लिए इंटरनेशनल लाइसेंस है. बहरहाल ये बाइक जहां से भी निकलती है, लोग इसे देखते ही रह जाते हैं.
आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल बुधवार (29-12-2021) को चर्चा मंच "भीड़ नेताओं की छटनी चाहिए" (चर्चा अंक-4293) पर भी होगी!
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'