सोना धड़ाम, खरीदने का सही मौका

 


-दुबई में शुक्रवार को दामों में 2 फीसदी गिरावट, 3,800 रुपए का एक ग्राम सोनासाल के सबसे कम दाम

-भारत में एक दिन में सोने के दाम में एक हजार रुपए प्रति तोला गिरावट. नोएडा में सोने का 17 सितंबर को रेट- 44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम



नई दिल्ली (17 सितंबर)।

क्या सोने के दाम इस त्योहारी सीज़न में और नीचे आएंगे? संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई में शुक्रवार को ऐसा ही देखने को मिला. यहां एक ही दिन में सोने के दामों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. यहां प्रति एक ग्राम 22 कैरेट सोने के दाम 190 दिरहाम तक नीचे आ गए. यानि करीब 3,800 रुपए का एक ग्राम सोना दुबई में बिक रहा है. अगर दस ग्राम यानि एक तोला की बात की जाए तो ये करीब 38,000 रुपए बैठता है.


भारत में भी सोने के दाम 17 सितंबर 2021 को 44,000 रुपए प्रति तोला है. देश के जानेमाने मोहन लाल ज्वैलर्स के मुताबिक एक दिन में सोना एक हजार रुपए प्रति ग्राम टूटा. 16 सितंबर को सोने के दाम 45,000 रुपए तोला था.

 

दुबई में 24 घंटे पहले तक सोना 203 दिरहाम का एक ग्राम बिक रहा था यानि 40,000 रुपए से ज्यादा प्रति तोला.

जानकारों के मुताबिक ये सोने के दाम पर दबाव का ये ट्रेंड अगले शुक्रवार तक दुबई में देखने को मिल सकता है. इन जानकारों के मुताबिक जो लोग सोना खरीदना चाहते हैं, उनके लिए ये सही वक़्त है.

दुबई को अंतर्राष्ट्रीय तौर पर सोने का बड़ा बाज़ार माना जाता है. दुबई के एक लीडिंग जूलरी रिटेलर के मुताबिक इंटरनेशनल बुलियन मार्केट में क्या ट्रेंड रहता है, इस पर सोना खरीदने वालों का रुख निर्भर करेगा. इस साल पहले 31 मार्च को सोने के सबसे कम दाम 191.75 दिरहाम प्रति एक ग्राम देखने को मिले थे. नए रेट उससे भी दो दिरहाम नीचे आ गए हैं. सोने के सबसे ज्यादा दाम इस साल 1 जून को देखने को मिले जब दुबई में सोना एक ग्राम 217 दिरहाम में बिका था.

शुक्रवार को ग्लोबल बुलियन मार्केट में प्रति औंस सोने के दाम 40 डॉलर गिर कर 1,756 डॉलर पर आ गए.

हालांकि इस साल मार्च में भी दुबई में जब सोने के दाम 191 दिरहाम प्रति ग्राम पर आए थे तो सोने के दाम और गिरने की उम्मीद लगाई गई थी लेकिन वो गिरावट का ट्रेंड वहीं थम गया था.

दुबई के गोल्ड सौक के कारोबारियों को एक अक्टूबर से शुरू होने वाले दुबई एक्सपो से बहुत उम्मीद है. उनका कहना है कि अगर सोने के दाम 200 दिरहाम प्रति ग्राम के आसपास रहते हैं तो टूरिस्ट्स की आमद से अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है.

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.