इस मुल्क की तो ले ली भईया...खुशदीप

जिसे देखो आता जाए, खाता जाए, पीता जाए,

क्या कहूं अपना हाल, ए दिल-ए-बेकरार,

सोचा है के तुमने क्या कभी,

सोचा है कभी क्या है सही,


सोचा नहीं तो अब सोचो ज़रा...



अरविंद गौड़ के निर्देशन में अस्मिता थिएटर ग्रुप दिल्ली और एनसीआर में जगह-जगह भ्रष्टाचार पर नुक्कड़ नाटक कर रहा है...मेरा मानना है कि देश के हर जागरूक नागरिक को ये नुक्कड़ नाटक ज़रूर देखना चाहिए...इसमें युवाओं के जोश को देखकर आपको भरोसा जगेगा कि अब भी देश में सब कुछ खत्म नहीं हुआ है...देश को लूट कर खाने वाले नेताओं को बस सबक सिखाने की ज़रूरत है...शिल्पी मारवाह समेत नुक्कड़ नाटक के एक-एक पात्र के जीवंत अभिनय ने इसे बेमिसाल बना दिया है...दिल्ली से बाहर रहने वालों की सुविधा के लिए लिंक दे रहा हूं, इस आग्रह के साथ, इसे ध्यान से और पूरा ज़रूर देंखें...अगर नेट की स्पीड तंग करे तो एक बार इसे पूरा डाउनलोड होने के बाद देखें...INDIA FOR CORRUPTION...KHUSHDEEP

एक टिप्पणी भेजें

14 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. मुंबई के लिए तो ये नया नहीं है कई बार आस पास होते देखा है और ये भी देखा है की मजमा लगा कर देखने वालो पर उसका कोई असर नहीं होता है उनके लिए तो ये ढंग का मनोरंजन भी नहीं है | कई बार नाटक में कही जा रही बाते ही लोगों को समझ नहीं आती है |

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल मंगलवार के चर्चा मंच पर भी की गई है!
    यदि किसी रचनाधर्मी की पोस्ट या उसके लिंक की चर्चा कहीं पर की जा रही होती है, तो उस पत्रिका के व्यवस्थापक का यह कर्तव्य होता है कि वो उसको इस बारे में सूचित कर दे। आपको यह सूचना केवल इसी उद्देश्य से दी जा रही है! अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग पर पहुँचेंगे तो
    चर्चा मंच का भी प्रयास सफल होगा।

    जवाब देंहटाएं
  3. हम तो घनघोर नाटक प्रेमी हैं...अपने ज़माने में खूब नुक्कड़ नाटक किये भी हैं...इसे जरूर देखेंगे...

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  4. सार्थक और प्रतिभा से न्याय करने का सर्वोत्तम कार्य

    जवाब देंहटाएं
  5. वे कहते हैं, हाट लगी है,
    सच तो यह है, बाट लगी है।

    जवाब देंहटाएं
  6. खुशदीप भाई , आप भी आमिर खान की राह पर चल पड़े !
    पोस्ट का शीर्षक डेल्ही बेली से प्रेरित लगता है । हम तो उसका बहिष्कार कर चुके हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  7. दराल सर, ये मेरे शब्द नहीं है, बल्कि इसी नुक्कड़ नाटक में इस्तेमाल किया गया जुमला है...और देश की हालत जैसी हो चली है, उस पर इससे सटीक और कोई टाइटल नहीं हो सकता...मेरे लिए इसका मतलब मुल्क की जान से है...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  8. खुशदीप जी, सोते का नाटक करने वाले कहीं जागते हैं..

    जवाब देंहटाएं
  9. मै इसे नाटक नही एक आवाज मानता हुं एक सुंदर संदेश इस देश के सोये हुये लोगो को जगाने के लिये, सच कहा **अभी नही तो कभी नही*** जागो जागो...

    जवाब देंहटाएं
  10. इन नुक्‍कड़ नाटकों की जानकारी तो आपने पूर्व में भी दी थी।

    जवाब देंहटाएं
  11. अजित जी,
    आप सही कह रही हैं, अन्ना हज़ारे ने जब अप्रैल में पहली बार अनशन किया था तब भी जागरूकता के लिए इस नुक्कड़ नाटक का ज़िक्र किया था...लेकिन तब इस नाटक की बहुत छोटी सी क्लिप लगाई थी, इस बार पूरी उपलब्ध थी तो वो पोस्ट पर लगा दी है...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  12. एक समय नुक्कड़ नाटकों को लेकर युवाओं में बहुत जोश होता है...दुनिया बदल डालने का मंसूबा भी...पर फिर वही...दाल-रोटी के चक्कर में सारा जोश ठंढा पड़ जाता है.

    पर जितना भी संदेश वे दे पाएं...लोगो तक पहुंचे यही कामना है.

    जवाब देंहटाएं
  13. युवाओं का यह जोश अच्छा लग रहा है ...कल समाचारों में भी देखा !

    जवाब देंहटाएं