इस बार 16 अगस्त का भी इंतज़ार...खुशदीप



पंद्रह अगस्त को नौ दिन रह गए हैं...लेकिन इस बार देश को सोलह अगस्त का भी इंतज़ार है...अन्ना हज़ारे की दूसरी आज़ादी की लड़ाई के आह्वान पर यूपीए सरकार क्या रवैया दिखाती है, इस पर दुनिया के हर भारतीय की नज़र है...


लेकिन आज इस पोस्ट में बात ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल की...चर्चिल ने 64 साल पहले भारत के राजनीतिक भविष्य पर कहा था-

सत्ता ठग, चोर, उच्चकों के हाथ में चली जाएगी...सारे भारतीय नेता निम्न कोटि के होंगे...वो मीठी जुबान और मूर्ख दिल वाले होंगे...वो सत्ता के लिए आपस में लड़ेंगे...राजनीतिक द्वेष और झगड़ों में भारत की अच्छाइयां छुप जाएंगी...एक दिन ऐसा आएगा जब देश में हवा-पानी पर भी टैक्स होगा...

वाकई हमारे नेताओं ने साढ़े छह दशक में बड़ी मेहनत की है, विंस्टन चर्चिल को सही ठहराने के लिए...

देखिए इस लिंक पर सबसे बड़ा शाहकार...LOOT LO INDIA

एक टिप्पणी भेजें

12 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. उस दिन रिपोर्टिंग डयूटी पर मक्खन और ढक्कन को लगाईयेगा खुशदीप भाई !

    जवाब देंहटाएं
  2. इन नेताओं को नेता बनने का मौका किसने दिया खुशदीप भाई ?

    जैसा बोयेंगें,वैसा काटेंगें.

    हर दिन का अपना ही सस्पेंस है.

    ना जाने कौन सा पल मौत की अमानत हो
    हर एक पल की खुशी को गले लगा के जियो.

    समीर जी आये,सतीश जी आये,ताऊ भी आये.
    खुशी का दीप मेरी पोस्ट को कब प्रकाशित करेगा ?

    जवाब देंहटाएं
  3. तो क्या ६४ साल पहले भी यही हाल था ?
    या फिर अंग्रेजों के दिमाग ने तो देश का बंटाधार किया ही , दिल से भी यही मनोकामना थी !
    कुछ भी हो , किसी ओर को दोष देने का भी क्या फायदा ।

    जवाब देंहटाएं
  4. आज के इंग्‍लैण्‍ड के हालातों पर भी गौर करना आवश्‍यक है.

    जवाब देंहटाएं
  5. दीप लेकर तो आये जरूर आप खुशदीप भाई,पर बिना प्रजवल्लित किये आप क्यूँ चले आये.
    आपके मुखारविंद से निकली बातों के लिए ही तो तरस रहा था मैं.

    आपके निश्छल दिल से निकली सच्ची बातों का इंतजार है मुझे.

    जवाब देंहटाएं
  6. मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओ के साथ
    आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति आज के तेताला का आकर्षण बनी है
    तेताला पर अपनी पोस्ट देखियेगा और अपने विचारों से
    अवगत कराइयेगा ।

    http://tetalaa.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  7. चर्चिल साहेब तो भविष्यवक्ता निकले।

    जवाब देंहटाएं
  8. चर्चिल का सदी का सबसे बड़ा ज्योतिष अवार्ड मिलना चाहिए ...

    जवाब देंहटाएं
  9. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  10. विवेकानन्‍द ने भी कहा था कि जब तक भारतीय चरित्र में सुधार नहीं होगा तब तक सत्ता कुछ लोगों के चंगुल से निकलकर दूसरे हाथों में चले जाएगी। इसलिए स्‍वतंत्रता से पूर्व भारतीय चरित्र को सुधारों।

    जवाब देंहटाएं