Watch: सचिन, मियांदाद के बराबर मिताली 'रिकॉर्ड' राज




लगातार छठा ODI  वर्ल्ड कप खेलने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं मिताली राज, पुरुष क्रिकेटर्स में सिर्फ सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद ही 6 वर्ल्ड कप  खेल सके, वनडे इंटरनेशनल में सबसे लंबे करियर के रिकार्ड में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ चुकीं मिताली और सफ़र अभी जारी



नई दिल्ली (6 मार्च )।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूज़ीलैंड में वनडे वर्ल्ड कप के लिए मैच खेलने उतरीं तो ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया जो अब तक दुनिया की और कोई महिला क्रिकेटर नहीं कर सकी. पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में मिताली बेशक 9 रन पर आउट हो गईं लेकिन वो लगातार छठा वर्ल्ड कप खेलने की उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की पहली महिला बन गईं. 2000 में वर्ल्ड कप में भारत की नुमाइंदगी करने वाली मिताली राज ने 2005, 2009, 2013, 2017 के वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया. मिताली से पहले न्यूज़ीलैंड की डेबी हॉकले Debbie Hockley और इंग्लैंड की शारलोट एडवर्ड्स ने पांच पांच वर्ल्ड कप खेले थे. 

                        

मिताली राज- इंस्टाग्राम

अगर भारत की बात की जाए तो महिला और पुरुष दोनों क्रिकेटर्स में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ही छह वर्ल्ड कप खेले हैं. सचिन ने पहला वर्ल्ड कप 1992 और आखिरी 2011 में खेला. दुनिया की बात की जाए तो पुरुष क्रिकेटर्स में सचिन के अलावा पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ही छह वर्ल्ड कप खेल सके.

सचिन तेंदुलकर और मिताली राज

लेकिन एक मामले में मिताली राज ने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. और वो है सबसे लंबे इंटरनेशनल वनडे करियर का. आप भी चौंक रहे होंगे ये भला कैसे? तो उसका जवाब ये है कि इंटरनेशनल वनडे करियर में बिताए वर्ष के हिसाब से मिताली राज  ने 6 मार्च 2022 को 22 साल 254 दिन पूरे कर लिए हैं. सचिन का वनडे इंटरनेशनल करियर 22 साल 91 दिन चला था. 



हालांकि सचिन का टेस्ट करियर पूरे 24 साल चला. लेकिन मिताली राज की टेस्ट में नहीं वनडे और टी20 क्रिकेट में ही अधिक पहचान रही है. 

सचिन ने अपना पहला वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ़ 18 दिसंबर 1989 को खेला. सचिन ने अपना आखिरी वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही 18 मार्च 2012 को खेला. इस तरह उनका वनडे इंटरनेशनल करियर कुल 22 साल 91 दिन चला. मिताली ने अपना पहला वनडे मैच ऑयरलैंड के खिलाफ 26 जून 1999 को खेला था. अपने आगाज़ वाले मैच में ही मिताली ने 114 रन नॉट आउट की पारी खेली थी, उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल 205 दिन की थी. दुनिया में ओडीआई इंटरनेशनल में सेंचुरी बनाने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड 23 साल बाद भी उन्हीं के नाम कायम है. अभी उनका वनडे क्रिकेट करियर जारी है और देखना होगा कि इस सफ़र को वो और आगे ले जा सकती हैं.  

मिताली ने 226 वनडे मैचों में 7632 रन बनाए जो दुनिया में किसी भी महिला क्रिकेटर के सबसे ज्यादा रन हैं. मिताली ने 2017 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स को पीछे छोड़कर दुनिया में ओडीआई में 6000 रन बनाने वाली पहली महिला होने की उपलब्धि हासिल की थी. वनडे के अलावा मिताली ने  12 टेस्ट में 669 रन और 89 टी20 में 2364 रन बनाए हैं. 

राजस्थान के जोधपुर में जन्मी 39 साल की मिताली राज देश की इकलौती क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के दो फाइनल में भारत के लिए कप्तानी की. ये गौरव अभी तक किसी पुरुष भारतीय क्रिकेटर को भी नहीं मिल सका. 2004 से कप्तानी कर रही मिताली राज ने 149 वनडे मैचों में भारत का नेतृत्व किया है, ये भी वर्ल्ड रिकार्ड है.

शाबाश मिताली राज, आप पर है हर भारतीय को नाज़...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.