घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूं कर लें,
किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए...
नई दिल्ली (6 मार्च)।
लाखों अदावतों, दुश्मनियों पर ये एक तस्वीर भारी है...इस बच्ची का नाम फ़ातिमा है, जिस महिला की गोद में ये बच्ची है वो पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ़ हैं. और इन दोनों के आसपास टीम इंडिया की सदस्य खड़ी हैं जो फातिमा को दुलार रही हैं...
टविटर यूज़र ध्रुव ज्योत नाथ के अपलोड किया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. भारत और पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जाने लगा. स्टैंड अप कॉमेडियन, कमेंटेटर और राइटर आतिफ नवाज ने इस वीडियो के साथ अपने कैप्शन में लिखा- बिस्माह मारूफ की विरासत उनकी मैदान की उपलब्धियों से आगे बहुत दूर तक जाएगी. जिस समाज में महिलाओं को परिवार और करियर में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाता है, वो दिखा रही हैं कि दोनों को साथ किया जा सकता है. क्या मिसाल देने वाली शख्स हैं.This video ..
— Dhruba Jyot Nath 🇮🇳 (@Dhrubayogi) March 6, 2022
🇮🇳🙌🏻🇵🇰#INDvPAK #INDvSL #PAKvIND #PAKvAUS#CWC22 #Peshawarblast pic.twitter.com/VuoCOGyzKW
Bismah Maroof's legacy will go far beyond her achievements on the field. In a society that often tells women to make choices between career and family, she's showing that you can have both! Such an inspiring person.pic.twitter.com/Vp7EB2iwKd
— Aatif Nawaz (@AatifNawaz) March 6, 2022
बिस्माह मारूफ़ और उनकी बेटी फ़ातिमा- आभार जियो सुपर |
इस प्यारी सी तस्वीर को आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है- फातिमा का पहला सबक़ भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट की भावना के बीच
Little Fatima's first lesson in the spirit of cricket from India and Pakistan 💙💚 #CWC22
— ICC (@ICC) March 6, 2022
📸 @TheRealPCB pic.twitter.com/ut2lCrGL1H
दोनों टीमें वन डे वर्ल्ड कप खेलने के लिए इन दिनों न्यूज़ीलैंड में हैं. आज दोनों टीमों ने पहला मैच खेला जिसमें भारत की जीत हुई.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ़ और उनकी बच्ची फ़ातिमा के साथ सेल्फी खींचती टीम इंडिया की सदस्य
वाकई इस तस्वीर को देख निदा फ़ाजली साहब का कहा याद आ जाता है.
बाग़ में जाने के आदाब हुआ करते हैं,
किसी तितली को न फूलों से उड़ाया जाए...
घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूं कर लें,
किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए...