नई दिल्ली (27 फरवरी)।
कौन हैं सादिया तारिक जिन्हें प्रधानमंत्री समेत देश की जानीमानी हस्तियों से बधाई मिल रही है. कश्मीर की 15 साल की सादिया पर हर कोई क्यों नाज़ जता रहा है. सादिया वुशु प्लेयर हैं और उन्होंने रूस में चल रही मॉस्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है.
सादिया के बारे में आपको बताने से पहले वुशु खेल के बारे में बता दें, ये चीनी मार्शल आर्ट है जिसे आम भाषा में चीनी कुंगफू कह कर भी बुलाया जाता है. इसमें बॉक्सिंग, किकिंग, रेसलिंग, थ्रोइंग सब कुछ देखा जा सकता है. वुशु में मुंह और शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी पंच मार सकते हैं, ये खेल ऐसा है जैसे अल्फाबेट्स से अक्षर लेकर वाक्य बनाए जाते हैं, वैसे ही वुशु में भी अलग अलग ऐलिमेंट्स को लेकर परफॉर्म किया जाता है.
अब बताते हैं सादिया तारिक के बारे में. सादिया ने 22 से 28 फरवरी तक मॉस्को में हो रही वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में 48 किलो केटेगरी में कजाक्स्तान .से प्रतिद्वंद्वी को हराया जिसे गोल्ड मेडल का मजबूत दावेदार माना जा रहा था. इस चैंपियनशिप में भारत की जूनियर और सीनियर टीम हिस्सा ले रही हैं. 38 सदस्यीय भारतीय दल में 23 जूनियर और 15 सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें जम्मू और कश्मीर से इकलौती सादिया तारिक है.
सादिया की नज़रें अब चीन में इसी साल होने वाले युवा एशियाई खेलों पर है. सादिया ने अपनी इस जीत पर मेंटर कुलदीप हांडू को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा- "मैंने अपना बेस्ट दिया और वो मुझे ठीक वो मिला जिसे मैं पाने की योग्यता रखती हूं. और मैं अपने अपने भारत का मान ऊंचा करने के लिए कोशिश जारी रखूंगी. मुझे प्यार, समर्थन और सकारात्मक नजरिया चाहिए. ये मेरे कोच, माता पिता और मेंटर की वजह से हुआ जिनकी वजह से मैं इस ऊंचाई तक पहुंची."
I did my very best and I got exactly what I deserved and I’ll definitely continue trying to make my india proud.All i need is the love, support and positive approach. It's all because of my coaches, parents and my mentor who helped me to reach new heights @kuldeep_handoo. pic.twitter.com/wm9ovwPlsq
— Sadia Tariq🥊 (@Stariq0089) February 26, 2022
श्रीनगर की रहने वालीं सादिया दो बार की जूनियर नेशनल वुशु चैम्पियशिप गोल्ड मेडलिस्ट हैं. अभी हाल में उन्होंने जालंधर में आयोजित 20वीं जूनियर नेशनल वुशु चैम्पियनशिप में दूसरा गोल्ड मेडल जीता. इस चैम्पियनशिप में ओवरऑल मेडल टैली में जम्मू और कश्मीर की टीम तीसरे नंबर पर रही थी.सादिया के पिता तारिक लोन मीडियाकर्मी हैं और इंडिया टुडे ग्रुप में कैमरामैन के तौर पर कार्यरत हैं. उन्होंने बेटी के गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि ये सिर्फ सादिया का ही नहीं उनका भी मेडल है.
श्रीनगर के बेमिना इलाके की हाउसिंग कॉलोनी में रहने वालीं सादिया राजबाग़ स्थित प्रेज़ेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा हैं.सादिया को मॉस्को में उनकी उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, "मास्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सादिया तारिक को बधाई. उनकी सफलता कई नवोदित एथलीटों को प्रेरित करेगी. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं."
Congratulations to Sadia Tariq on winning the Gold medal at the Moscow Wushu Stars Championship. Her success will inspire many budding athletes. Wishing her the very best for her future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2022
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, कानून मंत्री किरेन रिजिजू और पूर्व केंद्रीय मंत्री और एथेंस ओलम्पिक्स सिल्वर मेडल विजेता राज्य वर्धन सिंह राठौर ने भी देश का गौरव ऊंचा करने वाली इस बेटी को बधाई दी.
A moment of glory & pride for the entire country as Sadia Tariq won the gold medal in the Moscow Wushu Stars Championship. My hearty congratulations to the young talent. I am sure she will be a source of inspiration for the youth of India in the field of sports. pic.twitter.com/G2F5QGXxke
— Lok Sabha Speaker (@loksabhaspeaker) February 27, 2022
Congratulations to Sadia Tariq for the wonderful performance and on winning the Gold medal at the Moscow Wushu Stars Championship and made India proud!
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 26, 2022
Sadia Tariq from Kashmir was two-time Junior National Wushu Champion! pic.twitter.com/CnJIRQH89f
Congratulations to Sadia Tariq on winning Gold in Moscow Wushu Stars championship.
— RajyavardhanRathore (@Ra_THORe) February 26, 2022
🇮🇳's daughters continue to shine. pic.twitter.com/UxWZaGpUBn
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ठीक लिखा भारत की बेटियों का चमकना लगातार जारी है. सादिया तारिक देश की अन्य लड़कियों के लिए भी रोल मॉडल हैं. सादिया ने दमखम वाले जिस वुशु खेल को चुना वो लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस में भी बहुत कारगर है.शाबाश सादिया