Mrunal Thakur Instagram |
बॉडी शेमिंग जैसे उलजलूल सवालों पर सामंथा और मृणाल ठाकुर ने सिखाया करारा सबक़,सामंथा ने एक ट्रोल के सवाल पर कहा- रिप्रोड्यूस शब्द के मायने पहले गूगल करो, मृणाल ठाकुर की वर्कआउट वीडियो पोस्ट पर ट्रोल ने मटका लिखा तो जवाब मिला- थैंक्यू भैया जी
सामंथा रूथ प्रभु और मृणाल ठाकुर...
सामंथा की जहां साउथ में तूती बोलती है तो मृणाल ठाकुर बॉलिवुड में मज़बूत पहचान बना चुकी हैं.
सामंथा और मृणाल आज की उन एक्ट्रेस की नुमाइंदगी करती है जो उलजलूल सवाल पूछने वाले ट्रोल्स की बोलती बंद कर देना अच्छी तरह जानती हैं.
पहले बात करते हैं सामंथा की. 'पुष्पा द राइज' की बम्पर कामयाबी के बाद सामंथा जहां करियर में कमाल कर रही हैं वहीं उनकी हाज़िरजवाबी के किस्से भी सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा में रहते हैं.
सामंथा इंस्टाग्राम हैंडल पर आस्क मी एनीथिंग यानि एएमए सेशन भी करती रहती हैं. इसमें सामंथा के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों, फिटनेस से जुड़े सवाल पूछते रहते हैं. लेकिन कई बार कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स या ट्रोल्स सवाल पूछते वक्त मर्यादा की हद पार करने की कोशिश करते हैं तो सामंथा उन्हें सबक सिखाना अच्छी तरह जानती हैं. समांथा से एक ट्रोल ने पूछा, क्या आपने रिप्रोड्यूस्ड किया क्योंकि मैं आपको रिप्रोड्यूस करना चाहता हूं.
अब ऐसे बेतुके सवाल पूछने वाले के ज़ेहन में क्या था ये तो वही जाने लेकिन रिप्रोडक्शन के मायने तो प्रजनन या जन्म देना होता है. बहरहाल जो भी ट्रोल ने पूछा उसके पीछे उसकी विकृत और अश्लील सोच ही थी जो इंग्लिश में हाथ तंग होने की वजह से वो नहीं लिख सका. सामंथा ने इस शख्स को जवाब में लिखा कि एक वाक्य में रिप्रोड्यूस का उपयोग कैसे करें, पहले ये गूगल कर लेना चाहिए था...
एक प्रशंसक ने इस सेशन में सामंथा से पूछा कि उनकी ज़िंदगी का आख़िरी लक्ष्य क्या है, इस पर उनका जवाब था- याद रखे जाना...
सामंथा पहले भी ऐसे ही सेशन्स में विटी जवाबों से पूछने वालों को लाजवाब करती रही हैं. एक्टर नागा चैतन्या से पिछले साल सामंथा से अपने तलाक का एलान किया था. दोनों की शादी 2017 में हुई थी जो चार साल ही चल सकी. दो साल पहले सामंथा से प्रेग्नेंसी की अटकलों को लेकर ऐसे ही आस्क मी एनीथिंग में सवाल पूछा गया तो सामंथा ने गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाते हुए जवाब दिया था- मैं 2017 से ही प्रेग्नेंट हूं, लेकिन ये बेबी है कि बाहर दुनिया में आने का नाम ही नहीं ले रहा.
अक्टूबर 2021 में समांथा के तलाक के बाद उनके करियर का ग्राफ भी लगातार ऊंचा हो रहा है. जल्दी ही सामंथा साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति और नयनतारा के साथ लव ट्राएंगल वाली कॉमेडी फिल्म ‘काथुवाकुला रेंदु काधल’ यानि केआरके में नज़र आएंगी.
सामंथा के बाद अब बात करते हैं मृणाल ठाकुर की. ऋतिक रोशन के साथ सुपर 30 फिल्म में लीड रोल निभा चुकीं मृणाल ने
सोशल मीडिया पर अपने रूटीन वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया था, इसी पोस्ट पर बॉडी शेमिंग वाले कमेंट करने वाले ट्रोलर्स को मृणाल ने ऐसा जवाब दिया जिसे वो कभी भूल नहीं पाएंगे.
मृणाल इस वीडियो में अपने फिटनेस एक्सपर्ट के साथ नजर आ रही थीं.
<
वीडियो में कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "आपका बैक मटके की तरह है।" मृणाल ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, "थैंक्यू भैय्या जी।" वहीं दूसरे ट्रोलर ने लिखा, "अपने लोअर पार्ट को कम करिए। नेचुरल लुक ज्यादा अच्छा है, बहुत अधिक फैट भ्रम पैदा करता है।" इस पर रिएक्ट करते हुए मृणाल ने लिखा, "कुछ इसके लिए पैसे देते हैं..कुछ के पास यह नेचुरली होता है..हमें बस फ्लॉन्ट करना होगा दोस्त। आप फ्लॉन्ट करिए।"
मृणाल ने इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी और लिखा, "क्या आप सभी को कोई आइडिया है कि फिट रहने के लिए हम कितनी मेहनत करते हैं? यह मेरा बॉडी टाइप है और मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकती। इसलिए मेरे पास केवल एक ही उपाय है, वो यह कि मैं इसे बस फ्लॉन्ट ही करूं और कुछ नहीं। हालांकि, मैं फिट रहने के लिए सब कुछ करने का ट्राय कर रही हूं।"
मृणाल जल्दी ही रिलीज होने वाली फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर के साथ नज़र आएंगी.
सामंथा हो या मृणाल, दोनों यंग इंडिया की लड़कियों का रिप्रेज़ेंट करती हैं. वो अपने टेलेंट के दम पर करियर में आगे बढ़ना भी जानती हैं तो अमर्यादित सवाल पूछने वाले ट्रोलर्स का मुहंतोड़ जवाब देना भी जानती हैं.