U-19 वर्ल्ड कप में कप्तान यश ढुल ने भारत को फाइनल में पहुंचाया, यश की शानदार 110 रन की पारी की बदौलत भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दी मात, विराट कोहली की तरह दिल्ली से नाता रखते हैं यश, अब भारत की इंग्लैंड से 5 फरवरी को खिताबी भिड़ंत
विराट कोहली, रविंद्र जाडेजा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ...
ये सभी वो नाम हैं जिन्होंने अंडर 19 टीम में रहते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और फिर इंडिया की सीनियर टीम में अपने लिए जगह बनाई...अब इसी कड़ी में जल्दी ही एक और नाम जुड़ने की तैयारी में है. और वो नाम है अंडर 19 भारत की मौजूदा टीम के कप्तान यश ढुल का. यश की लीडरशिप में अंडर 19 भारत टीम वेस्ट इंडीज़ में कमाल का खेल दिखाते हुए फाइनल में पहुंच गई है. आईसीसी के इस टूर्नामेंट में 2016 के बाद ये लगातार चौथा मौका है जब भारत की टीम फाइनल में पहुंची हैं. बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 96 रन से मात देकर फाइनल के लिए टिकट कटाया. अब शनिवार 5 फरवरी को फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यश और उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.
1⃣1⃣0⃣ Off 1⃣1⃣0⃣ With 1⃣0⃣ Fours & 1⃣ Six! 🔥 🔥
— BCCI (@BCCI) February 2, 2022
How good was that knock from India U19 captain Yash Dhull! 👏 👏 #BoysInBlue #U19CWC #INDvAUS
Scorecard ➡️ https://t.co/tpXk8p6Uw6 pic.twitter.com/KysgCXvV96
WHAT. A. PERFORMANCE! 💪 👌
— BCCI (@BCCI) February 2, 2022
India U19 beat Australia U19 by 9⃣6⃣ runs & march into the #U19CWC 2022 Final. 👏 👏 #BoysInBlue #INDvAUS
This is India U19's 4th successive & 8th overall appearance in the U19 World Cup finals. 🔝
Scorecard ➡️ https://t.co/tpXk8p6Uw6 pic.twitter.com/tapbrYrIMg
यश ने वेस्ट इंडीज़ में खेले जा रहे टूर्नामेंट में
बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खुद फ्रंट पर रह कर टीम को लीड किया है. इसका सबूत है
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले सेमीफाइनल मैच में 110 रन की पारी खेल कर मैन ऑफ द मैच
बनना. यश जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग के लिए उतरे तो भारत के दो विकेट 37 रन
पर ही गिर चुके थे. यश ने शेख रशीद के साथ मिलकर तीसरे विकेट
के लिए 204 रन की साझेदारी की जिसमें रशीद ने 94 रन का योगदान दिया. इस टूर्नामेंट
के दौरान ही यश ढुल और शेख रशीद को कोविड-19 से संक्रमित होने की वजह से कुछ मैचों
से अलग रहना पड़ा. यश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के भारत के पहले मैच
में भी 82 रन की शानदार पारी खेली थी.
Yash Dhull Instagram |
अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत ने
आखिरी बार पृथ्वी शॉ की कप्तानी में 2018 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ट्रॉफी जीती
थी. 2020 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को
बांग्लादेश से तीन विकेट से मात खानी पड़ी थी. 2008 में विराट कोहली और 2012 में उन्मुक्त चंद की
कप्तानी में भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप ट्राफी पर कब्जा जमाया था.
विराट और उन्मुक्त की तरह मौजूदा टूर्नामेंट में भारत
की कप्तानी कर रहे 19 साल के यश ढुल भी दिल्ली से नाता रखते हैं. 11 नंवबर 2002 को
दिल्ली में जन्मे यश ने 12 साल की उम्र में ही दिल्ली अंडर 14 टीम में खेलना शुरू
कर दिया था. मिडिल ऑर्डर राइट हैंड बैट्समैन होने के अलावा यश राइट आर्म ऑफ ब्रेक
बोलर भी हैं.
यश जब सिर्फ 4 साल के थे तो उनकी मां नीलम ने उन्हें
बिना बैट गली में शैडो प्रैक्टिस करते देखा था. तब ही यश की मां और पिता विजय सिंह
ने उन्हें थोड़ा बड़ा होने पर क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलाने का फैसला किया.
दिल्ली के जनकपुरी इलाके में रहने वाले यश के पिता विजय एक कॉस्मेटिक कंपनी में
बड़े अधिकारी रह चुके हैं. लेकिन उन्होंने यश के टेलेंट को देखते हुए उसी पर फोकस
करने का फैसला किया. यश की पढ़ाई द्वारका के बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में हुई है.
इसी स्कूल की क्रिकेट एकेडमी में 11 साल की उम्र से ही यश ने क्रिकेट की बारिकियों
को सीखना शुरू कर दिया.
Yash Dhull with parents Vijay and Neelam |
11 साल की उम्र में ही यश ने अंडर 16 राजेश पीटर
मेमोरियल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और एक मैच में नाबाद 40 रन बनाकर सभी का
ध्यान अपनी ओर खींचा था. वहीं यश को 500 रूपए का पहला नकद पुरस्कार मिला था. अंडर
16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में यश ने पंजाब के खिलाफ 186 रन नॉट आउट की पारी खेली थी.
इसी के बाद उन्हें अंडर 16 दिल्ली टीम का कप्तान बना दिया गया.
यश के यश को बढ़ाने में उनके कोच विजय कोछड़ का भी बड़ा
योगदान रहा है. यश ने 2021 में वीनू मांकड ट्रॉफी में खेले गए अपने पांच मैचों में
75.50 के औसत से 302 रन बनाए. यश को फिर अंडर 19 एशिया कप और अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का
कप्तान चुना गया.