अलविदा रमेश देव: नहीं रहे 'आनंद' के 'डॉ प्रकाश कुलकर्णी'


चरित्र अभिनेता रमेश देव का 93 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन,  'आनंद' में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के साथ सशक्त रोल निभाया था,  285 हिन्दी और 190 मराठी फिल्मों में काम किया



नई दिल्ली (3 फरवरी)।

1971 में रिलीज़ ऋषिकेश मुखर्जी की निर्देशित फिल्म 'आनंद' जिन्होंने भी देखी होगी, उन्हें आनंद सहगल का लीड रोल निभाने वाले राजेश खन्ना, बाबू मोशाय यानि डॉ भास्कर का रोल निभाने वाले अमिताभ बच्चन के साथ एक और किरदार ज़रूर याद रहा होगा. वो किरदार था, डॉ प्रकाश कुलकर्णी का, जिनके मुंबई स्थित अस्पताल में आनंद इलाज के लिए आते हैं. ये किरदार निभाया था जानेमाने चरित्र अभिनेता रमेश देव ने. रमेश देव का 93 साल की उम्र में 2 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई के कोकिलाबेन धीरू भाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. 

उनके परिवार में पत्नी सीमा देव के अलावा दो बेटे अजिंक्य और अभिनय हैं. सीमा देव खुद भी जानीमानी एक्ट्रेस हैं. फिल्म आनंद में रमेश देव की पत्नी का ही किरदार सीमा देव ने निभाया था. 



अजिंक्य देव खुद मराठी एक्टर हैं वहीं अभिनय देव निर्देशक हैं और बॉलिवुड में डेल्ही बेली जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं.

30 जनवरी 1929 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जन्मे रमेश देव ने 50 के दशक में मराठी फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर का आगाज़ किया. उनके पिता नामी वकील थे जो बाद में कोल्हापुर में जज बने. वैसे रमेश देव का परिवार मूल तौर पर जोधपुर के राजस्थान का रहने वाला था और उसका सरनेम ठाकुर था. रमेश देव के दादा-पड़दादा इंजीनियर थे और उन्होंने जोधपुर पैलेस के निर्माण में योगदान दिया था. उन्हें कोल्हापुर के साहूजी राजसी परिवार की ओर से कोल्हापुर में इमारतों के निर्माण के लिए न्योता दिया गया था. राजसी परिवार की ओर से ही रमेश देव के पिता के लिए पहली बार देव का इस्तेमाल किया गया. तभी से इस परिवार ने अपने नाम के साथ देव लगाना शुरू कर दिया.

राजस्थान का होने के बावजूद इस परिवार ने मराठी को ऐसा अपनाया कि आगे चलकर रमेश देव मराठी सिनेमा और रंगमंच की सशक्त पहचान बन गए. हालांकि पढ़े लिखों का परिवार होने की वजह से सब चाहते थे कि रमेश देव सेना में जाएं. लेकिन होनी में रमेश देव का एक्टर लिखा होना ही तय था.

मराठी में 1956 में रिलीज 'अंधला मांगतो एक डोला' फिल्म से पहचान बनाने वाले रमेश देव को हिन्दी सिनेमा में पहला ब्रेक राजश्री प्रोडक्शन्स ने 1962 में रिलीज फिल्म 'आरती' से दिया. इस फिल्म में उन्हें अशोक कुमार, प्रदीप कुमार और मीना कुमारी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला था. रमेश देव की सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर राजेश खन्ना के साथ अच्छी ट्यूनिंग रही. राजेश खन्ना के साथ रमेश देव ने आनंद के अलावा जोरू का गुलाम, आप की कसम, प्रेम नगर, अशांति, गोरा जैसी फिल्मों में काम किया. रमेश की अन्य उल्लेखनीय हिन्दी फिल्में- मेहरबान, दस लाख, मेरे अपने, रामपुर का लक्ष्मण, फकीरा रहीं. हाल ही में वे जॉली एलएलबी  और घायल वंस अगेन जैसी फिल्मों में भी नज़र आए. 

अलविदा रमेश देव

जन्म- 30 जनवरी 1929,  कोल्हापुर

निधन- 2 फरवरी 2022,  मुंबई














एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.