Watch: हीरोइन के तिल पर पत्रकार का बेहूदा सवाल, फिर बवाल

Neha Shetty & Sidhu Jonnalagadda in TJ Tillu (Twitter)

तेलुगु फिल्म डीजे टिल्लू के ट्रेलर लॉन्च पर पत्रकार के सवाल पर विवाद, फिल्म के हीरो सिद्धू से पूछा क्या गया था कि क्या रीयल लाइफ में भी तिल गिनेहीरोइन नेहा शेट्टी ने जताया सख़्त ऐतराज़ तो पत्रकार संतोष कोंडेटी ने मांगी माफ़ी

 


नई दिल्ली (4 फरवरी)।

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर-डिस्ट्रीब्यूटर सुरेश कोंडेटी खुद को एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट भी बताते हैं. वो संतोषम नाम से एक वीकली मैगजीन भी चलाते हैं. 2 फरवरी को तेलुगु फिल्म डीजे टिल्लू का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस रोमांटिक फिल्म में नेहा शेट्टी और सिद्धू जोन्नालागड्डा का लीड पेयर है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पर पत्रकार होने की आड़ में सुरेश ने फिल्म के लीड एक्टर सिद्धू जोन्नालागड्डा से ऐसा सवाल किया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर हर कोई सुरेश की निंदा कर रहा है.

पत्रकार सुरेश ने एक्टर सिद्धू से पूछा कि क्या उन्होंने अपनी को-स्टार की बॉडी पर रीयल लाइफ में भी तिल काउंट किए है जैसा कि फिल्म के ट्रेलर में कहा गया. दरअसल ट्रेलर में देखा जा सकता है कि सिद्धू की ओर से नेहा से सवाल किया जाता है कि तुम्हारे कितने तिल हैं? नेहा जवाब देती है-16...



बुधवार 2 फरवरी को ट्रेलर लॉन्च पर सुरेश ने सिद्धू से सवाल किया- आपने पाया कि हीरोइन के शरीर पर फिल्म में 16 तिल हैं. क्या आपने ये जानने की कोशिश की कि रीयल लाइफ में कितने तिल हैं. सिद्धू ने इस सवाल की अनदेखी करते हुए कोई जवाब देना मुनासिब नहीं समझा.

इस सवाल की जब क्लिप वायरल हुई तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सुरेश को लताड़ते हुए कहा कि ये संवेदनहीनता दिखाता है साथ ही गरिमा के खिलाफ है.


फिल्म की हीरोइन नेहा शेट्टी ने इस घटना पर ट्विटर पर सख्त ऐतराज़ जताया है. नेहा ने लिखा कि ट्रेलर के लॉन्च पर आज ये सवाल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. लेकिन मैं ये ज़रूर जोड़ना चाहूंगी कि ये सीधे तौर पर दिखाता है कि वो अपने लिए और अपने वर्कप्लेस और घर पर अपने आसपास मौजूद महिला शक्ति के लिए कितना सम्मान रखते हैं.

इतना होने के बावजूद सुरेश ने पहले तो अपने सवाल को वाजिब ठहराने की कोशिश की. सुरेश ने एक ट्वीट में लिखा- मेरे सवाल में डबल मीनिंग जैसी कोई बात नहीं थी. क्योंकि ये रोमांटिक फिल्म है और मैंने रोमांटिक सवाल किया. मेरा इरादा बहुत साफ था और इसमें कोई डबल मीनिंग नहीं था. कृपया मुझे गलत मत लीजिए.


मामले के तूल पकड़ता देख फिर सुरेश ने नेहा शेट्टी से माफ़ी मांगने में ही अपनी बेहतरी समझी. सुरेश ने नेहा शेट्टी को टैग करते हुए एक और ट्वीट में लिखा कि मेरा इरादा आपको कतई अपमानित/शर्मिंदा करने का नहीं था. मैं जो परेशानी हुई उसके लिए माफी मांगता हूं.


ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि किसी एक्टर से इस तरह का सवाल किया गया हो. हाल ही में एक तेलुगु न्यूज़ चैनल के होस्ट की ओर से फिल्म श्याम सिंहा रॉय के प्रमोशन के दौरान फिल्म के लीड पेयर नानी और कृति शेट्टी से सवाल किया गया था कि फिल्म के इंटीमेट सीन्स के दौरान अधिक कम्फर्टेबल कौन था. 



फिल्म में नानी और कृति शेट्टी के बीच एक किसिंग सीन था. इस सवाल का नानी और कृति ने तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन इसी फिल्म की दूसरी हीरोइन साई पल्लवी ने दखल देते हुए कहा था कि ये सवाल अपने आप में ही ज्यादा अनकम्फर्टेबल करने वाला है. साई पल्लवी ने कहा कि हर किसी ने फिल्म करने के लिए साइन किए. उन्होंने इसे करना मंज़ूर किया. कम्फर्टेबल जोन क्रिएट किया गया और फिल्म पूरी हुई और दर्शकों के लिए पेश की जाएगी. नानी और कीर्ति शेट्टी एक्टर हैं. जब आप इस तरह के सवाल करते हैं तो ये निश्चित रूप से विचित्र हैं और असहज करने वाले हैं.

कीर्ति शेट्टी ने भी हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि रिपोर्टर्स को खुद को हमारी जगह पर रखना चाहिए और सोचना चाहिए कि अगर उनसे ऐसे सवाल किए जाएं तो क्या वो सहज महसूस करेंगे. ये गैर ज़रूरी सवाल था और इसमें समझ की कमी थी जो कि थोड़ा निराश करने वाला. हमारे एक्टर होने के बावजूद हम इनसान हैं और हमारी भी भावनाएं हैं और ऐसा नहीं है कि हम आहत नहीं होते और लोग जब ऐसे असम्मानजकर सवाल करते हैं तो हमें कुछ फील नहीं होता. सभी एक्टर्स की ओर से मैं कहती हूं कि संवेदनशीलता का ख्याल रखा जाना चाहिए.

पिछले साल 9 नवंबर को ऐसा ही कुछ कन्नड एक्ट्रेस रचिता राम के साथ हुआ था. रचिता राम से उनकी फिल्म ‘लव यू रच्चू’ में एक्टर अजय रॉव के साथ इंटीमेट सीन्स को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर की ओर से सवाल किया गया था. रचिता ने बोल्ड सीन्स को लेकर कहा कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से ही काम किया है. रचिता ने साथ ही रिपोर्टर पर भी सवाल दागा कि उन्होंने शादी के बाद पहली रात को क्या किया था. रचिता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा कि 'यहां बहुत से लोग शादीशुदा हैं. मेरा इरादा किसी को शर्मिंदा करना नहीं है. मैं आप लोगों से पूछती हूं मुझे बताएं कि शादी के बाद लोग क्या करते हैं? वे लोग आपस में रोमांस करते हैं ना? यही फिल्म में दिखाया गया है. मैंने ये सीन क्यों किए इनके कुछ कारण हैं. यह आपको तब पता चलेगा जब आप फिल्म देखेंगे.'



रचिता राम को उनके इस स्टैंड पर कन्नड क्रांति दल की ओर से विरोध का भी सामना करना पड़ा था. हालांकि सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने रचिता राम का सपोर्ट करते हुए कहा था कि ये सवाल रचिता राम से ही क्यों पूछा, इंटीमेट सीन्स में साथ नजर आ रहे मेल एक्टर से क्यों ये सवाल नहीं किया? उस वक्त ये बहस भी छिड़ी थी कि जब फिल्मों में महिलाओं से छेड़छाड़ वाले सीन दिखाए जाते हैं तो ऐसा करने वाले मेल एक्टर्स का विरोध क्यों नहीं किया जाता. ऐसे सीन्स पर कन्नड क्रांति दल क्यों संस्कृति की दुहाई नहीं देता.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.