एक साल बाद PSL में उतरना बूम बूम अफ़रीदी के लिए बहुत महंगा पड़ा, क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलते सबसे ख़राब बोलिंग का रिकॉर्ड, बैटिंग में भी महज़ 4 रन बनाए, शाहिद की बोलिंग पर पूर्व विकेट कीपर मोइन ख़ान के बेटे आज़म ख़ान ने की छक्कों की बरसात
नई दिल्ली (4 फरवरी)।
बूम बूम और लाला के नाम से मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी अगली 1
मार्च को 42 साल के होने जा रहे हैं. पाकिस्तान के लिए पहला वन डे इंटरनेशनल शाहिद
अफरीदी ने 16 साल की उम्र में 2 अक्टूबर 1996 को केन्या के खिलाफ खेला था.
इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अपना आखिरी टी 20 मैच 31 मई 2018 को वेस्ट इंडीज़
के खिलाफ खेला. इस तरह शाहिद ने करीब 22 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान
की नुमाइंदगी की. इस बीच वो कुछ अर्से के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान भी
रहे. ताबड़तोड़ बैटिंग और लेग स्पिन बोलिंग की वजह से ऑलराउंडर की कभी अच्छी पहचान
रखने वाले शाहिद अब भी पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) की ओर से खेल
रहे हैं. लेकिन गुरुवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम
में खेले गए मुकाबले में शाहिद की बोलिंग की ऐसी धुनाई हुई कि उन्होंने पाकिस्तान
सुपर लीग में सबसे ज़्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड कायम कर डाला.
Shahid Afridi PCB |
शाहिद ने अपने निर्धारित 4 ओवर्स में 67 रन खर्च किए और एक विकेट लिया. शाहिद ने इस तरह 16.75 के इकोनामी रेट से हर ओवर में रन पिटवाए. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोइन खान के बेटे आज़म ख़ान ने इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से विस्फोटक पारी खेलते हुए 35 गेंद पर 65 रन बनाए. आज़म ने शाहिद अफरीदी की गेंदों पर एक ओवर में तीन छक्के समेत कुछ छह छक्के जड़े.
न्यूज़ीलैंड के कोलिन मुनरो ने भी शाहिद पर दो छक्के उड़ाए. कोलिन मुनरो ने इस मैच में महज़ 39 गेंद पर तीन चौक्कों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए.
Colin Munro & Azam Khan PSL instagram |
इस तरह इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कुल 229 का स्कोर खड़ा किया. शाहिद अफ़रीदी के लिए मैच में संतोष की महज ये बात रही कि उन्होंने ही आज़म ख़ान को बोल्ड कर अपना एकमात्र विकेट लिया.
इस्लामाबाद
यूनाइटेड के स्कोर का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम186 रन पर ही ढेर हो गई और
43 रन से मैच हार गई. शाहिद अफरीदी बल्ले से भी कुछ नहीं कर सके और 8 गेंद पर महज़
4 रन बनाकर आउट हो गए.
इस तरह शाहिद अफ़रीदी का करीब एक साल के
अंतराल के बाद पीएसएल में टी20 क्रिकेट के लिए वापसी करना बहुत भारी पड़ा. शाहिद
हाल ही में कोविड-19 से उभरने के बाद क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए इस्लामाबाद
यूनाइटेड के खिलाफ मैच खेलने के लिए गुरुवार को मैदान में उतरे थे. पीएसएल में
क्वेटा ग्लेडिएटर्स शाहिद की अब तक की चौथी टीम है. शाहिद को 14वें ओवर में बोलिंग
के लिए बुलाया गया. पहले ओवर में ही शाहिद ने 18 रन खर्च किए. अपने दूसरे ओवर में
शाहिद ने 10 रन दिए. तीसरे ओवर में 19 और आखिरी चौथे ओवर में शाहिद ने 20 रन दिए.
इससे पहले पीएसएल में सबसे अधिक रन खर्च करने का
रिकॉर्ड इस्लामाबाद यूनाइटेड के ज़फ़र गहूर के नाम दर्ज था जिन्होंने 2021 में
पेशावर ज़ालमी के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 65 रन लुटाए थे. उसके बाद रन लुटाने में
शाहीन अफ़रीदी का नाम था जिन्होंने 2019 में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए चार
ओवर में 62 रन खर्च किए थे. शाहिद अफरीदी ने अब इन दोनों को ही पीछे छोड़ते हुए
पीएसएल में सबसे अधिक रन लुटाने का रिकार्ड कायम कर डाला. पाकिस्तान में पिछले कुछ
समय से ऐसी चर्चा है कि शाहीन अफ़रीदी की शाहिद अफ़रीदी की बेटी के साथ शादी होने
वाली है.