Watch: कंगना के लॉकअप में मुनव्वर पर ली जा रही मौज

Source-Alt Balaji


रियलिटी शो लॉकअप में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के हिस्सा लेने पर मीम्स की बाढ़, कंगना रनौत की ओर से होस्ट किए जाने वाला शो 27 फरवरी से होना है टेलीकास्ट, एक्ट्रेस से अलग राजनीतिक विचारधारा होने की वजह से मुनव्वर से पूछे जा रहे सवाल

 


 नई दिल्ली (23 फरवरी)।

स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों मीम्स की बाढ़ आई हुई है. जब से मुनव्वर के एक्ट्रेस कंगना रनौत की ओर से होस्ट किए जाने वाले शो लॉकअप में हिस्सा लेने का एलान हुआ है, तभी से सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स की ओर से चटखारे लिए जा रहे हैं. ये रियलिटी शो आल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर की ओर से प्रेज़ेंट किया जा रहा है.


 दरअसल, कंगना और मुनव्वर, दोनों की राजनीतिक विचारधाराएं अलग अलग हैं. अक्सर मुनव्वर को ट्विटर पर कंगना की आलोचना करते देखा गया है.

Source- Alt Balaji


कॉमेडियन कुनाल कामरा ने ट्वीट किया है- मुनव्वर और कंगना दोनों एक ही शो में, भक्त भ्रमित हैं कि उन्हें बायकॉट करना है या नहीं.


एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा- विचारधारा ने बांटा, पैसे ने मिलाया.



 

एक यूज़र ने शार्क टैंक के अशनीर ग्रोवर की लाइन का इस्तेमाल करते हुए मीम में लिखा, भाई ये क्या कर रहा है तू...

 

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कंगना से अलग विचारधारा को लेकर मुनव्वर ने कहा, अगर कोई विचारधाराओं में यकीन करता है तो वो ये भी मानेगा कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं. हमें बोलने की आज़ादी है और अपने मत रख सकते हैं. अगर कोई चाहता है कि उसकी बात सुनी जाए और उसकी राय का सम्मान किया जाए तो उसे खुद भी दूसरों के साथ ऐसा करना चाहिए. ये एक हाथ दो और दूसरे हाथ लो, जैसा है. मुनव्वर से पूछा गया था कि क्या अलग विचारधारा की वजह से उनका होस्ट कंगना से टकराव नहीं होगा.

मंगलवार को लॉकअप के एक प्रोमो में मुनव्वर को दूसरे कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर पेश किया गया. इससे पहले टीवी एक्टर निशा रावल के नाम का एलान किया जा चुका है. मुनव्वर ने एक बयान में कहा कि हालांकि लॉकअप में हिस्सा लेना मुश्किल और चैलेंज से भरा काम होगा लेकिन मुझे खुशी है कि शो ने एक रियल सेटअप में मुझे अपने जैसा रह कर सामने आने का मौका दिया है.

लॉकअप नया रियलिटी शो है जिसमें 16 विवादित सेलेब्रिटीज़ को 72 दिन के लिए एक जेल में बंद किया जाएगा. 27 फरवरी से प्रसारित होने वाले इस शो के साथ कंगना टीवी होस्ट के तौर पर शुरुआत कर रही हैं.

 

बता दें कि मुनव्वर को पिछले साल कथित तौर पर भावनाओं को आहत करने वाली कुछ टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया गया था. एक महीना जेल में रहने के बाद मुनव्वर को ज़मानत पर रिहाई मिली थी. उस वक्त मुनव्वर ने ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि कंगना के ट्वीट्स पढ़ कर लग रहा है कि फिर न्यायिक हिरासत में चला जाऊं...

https://twitter.com/munawar0018/status/1359721885601177603

बहरहाल, अब रील लाइफ के लॉकअप में मुनव्वर का कंगना से सामना होने पर क्या होगा, यही जानने का इंतज़ार है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.