दादा हॉकी ओलम्पियन, पोता U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप विनर

 



U19 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल के मैन ऑफ द मैच राज बावा के दादा तरलोचन सिंह बावा भारत के पूर्व हॉकी ओलम्पियन, पिता सुखविंदर सिंह बावा ने स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह को किया है ट्रेंड, युव्वी ही राज के रोल मॉडल, नेचुरल राइट हैंडर होने के बावजूद राज ने युवराज की तरह लेफ्ट हैंड बैटिंग करना चुना, बोलिंग राइट आर्म से



नई दिल्ली (6 फरवरी)। 

इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी को खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑलराउंडर राज बावा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस मैच में राइट आर्म फास्ट बोलिंग से राज बावा ने इंग्लैंड के पांच विकेट चटकाए, राज का बोलिंग एनालिसिस रहा- 9.5 ओवर-1 मेडन-31 रन-5 विकेट. ये अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी भारतीय की ओर से की गई सबसे अच्छी बोलिंग है. राज बावा ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में बैटिंग में भी 35 रन का योगदान दिया.

                             

U19WC2022 फाइनल के 'मैन ऑफ द मैच' राज अंगद बावा

19 साल के राज बावा का जन्म हिमाचल प्रदेश के नाहन में हुआ. राज लेफ्ट हैंड बैटसमैन हैं. उनके दादा तरलोचन सिंह बावा पूर्व ओलम्पिक हॉकी खिलाड़ी रहे थे. वो भारत के आज़ाद होने के बाद 1948 में लंदन ओलम्पिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे.

राज बावा दादा तरलोचन सिंह और पिता सुखविंदर सिंह के साथ- फाइल

राज के पिता सुखविंदर सिंह बावा भी हॉकी के खिलाड़ी रह चुके हैं. वे हरियाणा की जूनियर हॉकी टीम का हिस्सा रहे, सुखविंदर 1988 में अंडर 19 इंडिया कैम्प के लिए चुने गए लेकिन स्लिप्ड डिस्क चोट की वजह से अपने ह़ॉकी करियर को आगे नहीं बढ़ा सके. यही वजह थी कि 22 साल की उम्र में सुखविंदर कोच बन गए और क्रिकेट की ट्रेनिंग देना भी शुरू कर दिया. भारत के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह को भी सुखविंदर ने ट्रेंड किया.

युवराज को देखते देखते ही राज बावा में भी क्रिकेट का शौक चढ़ा. राज के पिता सुखविंदर बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में जब पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हुआ था तो वो बेटे को उसे दिखाने के लिए ले गए थे. सुखविंदर के मुताबिक राज ने 11-12 साल की उम्र से ही क्रिकेट पर गंभीरता से ध्यान देना शुरू कर दिया था. लेकिन साथ ही पढ़ाई पर भी राज का पूरा फोकस रहा. वो टॉपर्स बच्चों में शामिल रहा और नौवीं कक्षा में पूरे स्कूल में वो दूसरे नंबर पर रहा. राज की पढ़ाई चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल और जीजीएसडी कॉलेज में हुई.

राज बावा पिता सुखविंदर के साथ- फाइल

सुखविंदर के मुताबिक राज अपना रोल मॉडल भी युव्वी यानि युवराज सिंह को ही मानता है. राज ने युव्वी की बैटिंग के वीडियो देख देख कर खुद को ट्रेंड किया. राज वैसे नेचुरल राइट हैंडर है लेकिन युव्वी का उस पर इतना असर रहा कि लेफ्ट हैंड बैटिंग ही शुरू कर दी.

राज ने अंडर 19 चैलेंजर ट्रॉफी 2021 में राज ने एक सेंचुरी समेत 154 रन बनाए और आठ विकेट लिए. बीसीसीआई ने फिर राज को अंडर 19 एशिया कप टीम के लिए चुना. अंडर 19 एशिया कप 2021 ट्राफी में राज के अच्छे प्रदर्शन की वजह से आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की टीम के लिए चुना गया. इस टूर्नामेंट में खेले गए पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ राज ने सिर्फ 13 रन बनाए लेकिन इसकी भरपाई उन्होंने साउथ अफ्रीका के चार विकेट लेकर बोलिंग में कर दी. आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में राज ने 42 रन का योगदान दिया. तीसरा मैच यूगांडा के खिलाफ था. इस मैच में भारत ने 326 रन से विशाल जीत दर्ज की. राज बावा ने इस मैच में 162 रन नाबाद बनाए. ये अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी भारतीय की ओर से बनाया सबसे ऊंचा स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था जिन्होंने 2004 में केन्या के खिलाफ 155 रन बनाए थे.

इस तरह अब राज बावा के नाम दो अनूठे रिकॉर्ड दर्ज हैं. अंडर 19 वर्ल्ड कप में किसी भी भारतीय की ओर से की गई सबसे बढ़िया बोलिंग जहां राज के नाम है तो बैटिंग में भी इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भारतीय की ओर से सबसे ऊंचा स्कोर भी उन्होंने ही बनाया है. 

यह भी देखें-




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.