भारत 5वीं बार जीता U19 वर्ल्ड कप, 3 प्लेयर मोस्ट वैल्यूबल टीम में

                                            

भारत ने U19 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से दी मात, राज अंगद बावा को फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड; कप्तान यश ढुल, राज बावा, विक्की ओस्टवाल को ICC ने मोस्ट वैल्यूबल टीम में चुना



 नई दिल्ली (6 फरवरी)।

वेस्ट इंडीज़ में 5 फरवरी को खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात देकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली. ये पांचवां मौका है जब भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. 

                                      

Credit BCCI

भारत लगातार चौथी बार इस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा था. बीसीसीआई की ओर से ट्रॉफी जीतने वाली टीम के हर खिलाड़ी को 40-40 लाख रुपए और सपोर्ट स्टाफ को 25-25 लाख रुपए देने का एलान किया है.

फाइनल मैच में इंग्लैंड की पारी पहले खेलते हुए 44.5 ओवर में 189 रन बना कर सिमट गई. पीछा करते हुए भारत ने 190 रन का लक्ष्य 6 विकेट खोकर ही 47.4 ओवर में ही हासिल कर लिया और अपनी पारी में कुल 195 रन बनाए. विनिंग स्ट्रोक छक्के के तौर पर टीम के विकेट कीपर दिनेश बाना ने लगाया.

 

भारत की पारी में उपकप्तान शेख रशीद और निशांत सिद्धू ने 50-50 रन का योगदान दिया. सिद्धू आखिर तक आउट नहीं हुए. मैन ऑफ द मैच अवार्ड राज अंगद बावा को दिया गया जिन्होंने फाइनल में बेहतरीन आलराउंडर प्रदर्शन दिखाया. राज अंगद बावा ने इस मैच में 31 रन देकर इंग्लैंड के पांच विकेट हासिल किए. इसके अलावा उन्होंने बैटिंग में भी 35 रन का योगदान दिया.

इंग्लैंड और भारत दोनों ने ही फाइनल में पहुंचने से पहले अपने सभी मैच जीते थे.

भारत के तीन खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन की बदौलत अंडर 19 वर्ल्ड कप की मोस्ट वैल्यूबल टीम में स्थान बनाने में कामयाब रहे. आईसीसी की ओर से चुनी गई इस टीम का कप्तान भी भारत के यश ढुल को चुना गया. भारत के सीमर राज बावा के अलावा स्पिनर विक्की ओस्टवाल को भी इस टीम में जगह दी गई.

यश ढुल और डिप्टी शेख रशीद को कोविड-19 पॉजिटिव होने की वजह से कुछ मैचों से बाहर रहना पड़ा. कप्तान और उपकप्तान के बाहर होने के बावजूद भारतीय टीम ने शानदार टीमवर्क दिखाते हुए टूर्नामेंट के सभी मैच जीते. कप्तान ढुल और उनके डिप्टी शेख ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शानदार 204 रन की साझेदारी कर भारत को फाइनल में पहुंचाया. ढुल ने सेमीफाइनल में 110 और शेख ने 94 रन की पारी खेली थीं. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से मात दी थी.


1988 से शुरू हुए आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत आठ बार फाइनल में पहुंचा और पांच बार ये ट्रॉफी अपने नाम की. 2000 में मोहम्मद कैफ, 2008 में विराट कोहली, 2012 में उन्मुक्त चंद, 2018 में पृथ्वी शॉ और 2022 में यश ढुल की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया.

यह भी देखें- 








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.