आर डी बर्मन की 51 साल पुरानी धुनों का जादू आज भी वैसा ही बरकरार; रिपब्लिक डे परेड रिहर्सल के दौरान इंडियन नेवी बैंड की ओर से बजाई गई दोनों धुनें 1971 में रिलीज़ फिल्मों- ‘अपना देश’ और ‘कारवां’ से; खाली बोतल, गार्गल आदि से भी सुपरहिट म्यूज़िक निकाल लेते थे पंचम दा
नई दिल्ली (24 जनवरी)।
मोनिका ओ मॉय डार्लिंग...गाने के ये बोल 23 जनवरी को पूरा दिन सोशल मीडिया पर छाए रहे...दरअसल भारत सरकार के एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल MyGovIndia से 23 जनवरी को एक वीडियो ट्वीट किया गया जिसमें इंडियन नेवी के जवानों को रिपब्लिक डे परेड की तैयारी करते देखा गया.
What a sight! This video will definitely give you goosebumps!🇮🇳 🇮🇳
— MyGovIndia (@mygovindia) January 22, 2022
Are you ready to witness the grand 73rd Republic Day celebrations with us? Register now and book you e-Seat today! https://t.co/kJFkcXoR2K @DefenceMinIndia @AmritMahotsav pic.twitter.com/3WZG30DWQ0
वीडियो में
इंडियन नेवी बैंड की ओर से बॉलिवुड के दो हिट गानों की धुन बजाते देखा जा सकता है.
ये दोनों धुन पांच दशक पुराने हिट गानों- दुनिया में लोगों को धोखा कभी हो जाता है
और पिया तू अब तो आजा, मोनिका ओ मॉय डार्लिंग की थी.
आइए अब बात करते हैं पांच दशक पहले किस जीनियस का दिमाग था इन दोनों धुनों को तैयार करने में. वो जीनियस थे राहुल देव बर्मन यानि आरडी बर्मन जिन्हें लोग प्यार से पंचम दा बुलाते थे.
राहुल देव बर्मन (पंचम दा) |
Chinu Shikari who lip synced #Pancham’s “Monica O my darling” on screen with Helen, left today for the another world..
— Pavan Jha (@p1j) January 4, 2022
Will always be part of Cinema history for those riveting frames.. #RiP
Information via #IFTCA pic.twitter.com/gLEDiMoPwM
ये पंचम दा का ही कमाल है जो उनके दुनिया से अलविदा हुए 28 साल
बाद भी उनका म्यूजिक लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. उनमें आम चीज़ों से कमाल का
म्यूज़िक निकालने का हुनर था. पड़ोसन फिल्म में मेरे सामने वाली
खिड़की में’ बैकग्राउंड म्यूज़िक उन्होंने एक खुरदुरी सतह पर कंघी को रगड़ कर
निकाला था. कहीं रेगमाल, कहीं दो गिलास टकरा कर, कहीं बीयर की बोतल, हर जगह से वो उससे
सुपर हिट म्यूजिक दे सकते थे. फिल्म सत्ता पे सत्ता में तो उन्होंने गार्गल की आवाज़ को ही बैकग्राउंड म्यूज़िक बना दिया था. राजपथ पर जो
मोनिका ओ माय डार्लिंग की धुन सुनाई दी उस गाने के बारे में आशा भोसले का कहना है
कि उन्होंने अपने सात दशक में हज़ारों गाने गाए लेकिन किसी भी कंसर्ट में जाने पर
सबसे ज्यादा फरमाइश इसी गाने के लिए रहती थी.
मोनिका ओ माय डार्लिंग के क्रिएटर पंचम दा को सैल्यूट...
आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल बुधवार (26-01-2022) को चर्चा मंच "मनाएँ कैसे हम गणतन्त्र" (चर्चा-अंक4322) पर भी होगी!
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'