'ड्रामा क्वीन' हरीम शाह के एक वीडियो से पाकिस्तान की सियासत में भूचाल, हरीम शाह ने एक वीडियो में पाउंड्स के बंडल के साथ इमरान सरकार पर साधा था निशाना, बाद मेंं हरीम ने सफाई दी कि Fun के लिए बनाया वीडियो, कारोबारी दानियल मलिक ने कहा- मेरे थे पाउंड्स
नई दिल्ली (15 जनवरी)।
विवादों से सुर्खियों में रहने के लिए मशहूर टिकटोक स्टार हरीम शाह की वजह से पाकिस्तान की सियासत में भूचाल आ गया है. हरीम शाह का असल नाम फिज़ा हुसैन है. ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाने वाली हरीम शाह ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वो ब्रिटिश पाउंड्स के बंडलों के साथ नज़र आई थीं. साथ ही उन्हें वीडियो में कहते सुना जा सकता था कि पाकिस्तान की करेंसी और पासपोर्ट की कोई कीमत नहीं है. हरीम शाह वीडियो में यह भी कह रही थीं कि ढेर सारी पाकिस्तानी करेंसी को कन्वर्ट कराने पर थोड़ी ही दूसरे देशों की मज़बूत करेंसी मिलती है. हरीम शाह ने ये भी दावा किया कि उन्हें पाकिस्तानी करेंसी को ब्रिटेन में लाकर फॉरेन करेंसी में तब्दील कराने में कोई परेशानी नहीं हुई. हरीम शाह ने वीडियो में ये दावा भी किया कि वो पहली बार पाकिस्तान से बड़ी करेंसी बाहर के मुल्क में लाईं.
In this video, widely shared on social media and recorded recently after the Murree incident, Pakistan’s Ticktoker star Hareem Shah is shaming Pakistani authorities, esp federal investigation agency, for their incompetence to stop laundering of money she took to UK @FIA_Agency pic.twitter.com/8ji3M1YosK
— Naimat Khan (@NKMalazai) January 12, 2022
पाकिस्तानी रुपए में भारी गिरावट का जिक्र करते हुए हरीम शाह ने वीडियो में कहा कि जब पाकिस्तानी नागरिक दुखी हैं क्योंकि जब वो अपने रुपए को यूरो या डॉलर्स में बदलते हैं तो कुछ खास हाथ नहीं आता. पाकिस्तान सरकार ने अपने देश की करेंसी और पासपोर्ट की वैल्यू बढ़ाने का वादा किया था लेकिन कुछ नहीं किया. वो सिर्फ बातें हीं करते हैं. हरीम शाह ने ये भी कहा कि जो भारी रकम के साथ ट्रैवल करना चाहते हैं वो सतर्क रहें क्योंकि वो पकड़े जाएंगे. हरीम शाह ने अपनी बात दूसरी बताई. हरीम शाह ने वीडियो में कहा कि उन्हें करेंसी लाते कुछ नहीं कहा गया, और वो कह भी नहीं सकते थे. वो आसानी से करेंसी ले आई. हरीम शाह ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान में कानून सिर्फ गरीबों पर ही लागू होते हैं.
ये वीडियो वायरल हुआ तो पाकिस्तान की फेडरल इंवेस्टीगेशन एजेंसी यानि FIA ने हरीम शाह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी. एफआईए के मुताबिक उसने ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी को चिट्ठी लिखकर हरीम शाह के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह करने का फैसला किया है. हरीम शाह ने खुद को फंसता देख को सफ़ाई दी कि उन्होंने सिर्फ फन और एंटरटेंनमेंट के इरादे से ये वीडियो अपलोड किया था.
Hareem Shah who had earlier claimed that she smuggled currency now says she does not know anything about money laundering and was kidding#NayaDaur #HareemShah https://t.co/WcnnBp9LSC pic.twitter.com/qES0I4XRAl
— Naya Daur Media (@nayadaurpk) January 12, 2022
हरीम शाह के समर्थन में पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश कारोबारी दानियाल मलिक सामने आए हैं. मलिक ने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पीटीआई के टिकट पर 2018 में नेशनल असेंबली 68 गुजरात से चुनाव लड़ा था और हार का मुंह देखा था. इसके बाद मलिक अपना मार्केटिंग और मनी ट्रांसफर की बिजनेस संभालने के लिए ब्रिटेन लौट गए थे.
गुरुवार को मलिक ने एक बयान मे कहा कि हरीम शाह ने वीडियो में जो ब्रिटिश पाउंड्स के बंडल दिखाए थे वो मेरे थे और किसी तरह की कोई मनी लॉन्ड्रिंग नहीं हुई. मलिक ने पाकिस्तानी चैनल जियो टीवी को ईस्ट लंडन से दिए इंटरव्यू में ये भी कहा कि वीडियो में जो पाउंड्स दिखें वो क्लीन मनी है और उन्हें मैंने हरीम शाह को फन वीडियो बनाने के लिए दिए थे.
I am Sadiq & Ameen from Gujarat, I gave bundles of cash to Hareem Shah to make TikTok video, she’s like my baby sister and I was PTI’s strong election candidate in 2018: Daniyal Malik pic.twitter.com/DUDY4zYL8w
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) January 13, 2022
मलिक ने कहा कि हरीम शाह के पास जो पाउंड्स के बंडल दिखे वो मेरे बिजनेस के कानूनी ढंग से कमाए हुए हैं. मलिक ने दावा किया कि कैश को बाद में बैंक में जमा कार दिया गया जिसकी सभी वैध रसीदें मौजूद हैं. मलिक ईस्ट लंडन के लिटोनस्टोन एरिया में रीयल एस्टेट और मनी एक्सचेंज बिजनेस चलाते हैं. मलिक ने पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को मनी लॉन्ड्रिंग में लगे बड़े मगरमच्छों को पकड़ने के लिए चुनौती दी.
मलिक ने ये भी कहा कि हरीम शाह उनकी छोटी बहन की तरह है और वो जब उनसे मिलने आई तो उसने ये पाउंड्स के बंडल देखे, जिन्हें वो बैंक में जमा कराने जा रहे थे. हरीम ने तब इन बंडल के साथ एक वीडियो बनाने की इच्छा जताई. मैंने उसे ऐसा करने की इजाजत दी. वीडियो की यही असल कहानी है. इतने सारे पैसे को एयरपोर्ट्स पर सिक्योरिटी की नजरों से बचा कर ले जाना नामुमकिन है.
मलिक ने ये भी कहा कि उन्होंने पीटीआई को चुनाव से पहले डोनेशन भी दिया था लेकिन बाद में वादों को पूरा न करने की वजह से इस पार्टी से उनका मोहभंग हो गया. मलिक ने ये भी कहा कि हरीम शाह को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वो पाकिस्तान की मौजूदा सरकार की नीतियों की आलोचना करती हैं.
मलिक ने पाकिस्तान के फेडरल मंत्री शेख रशीद का भी नाम लेते हुए कहा कि वो हरीम शाह की जगह मनी लॉन्ड्रिंग के असल अपराधियों को पकड़ने पर ज़ोर लगाएं.
हरीम शाह ने भी कहा है कि एफआईए जिसे चाहे चिट्ठी लिख सकता है क्योंकि ये कोई केस ही नहीं है और कुछ भी गलत नहीं हुआ है. शाह ने ये भी कहा कि वो कुछ हफ्ते में पाकिस्तान लौटेंगी और कोई भी उन्हें अपनी मदरलैंड पर वापस जाने से नहीं रोक सकता. शाह ने ये भी कहा कि पाकिस्तान सरकार मेरे वीडियो पर ओवररिएक्ट कर रही है क्योंकि उसके पास और कुछ बेहतर करने को नहीं है. हरीम शाह ने ये भी दावा किया कि पाकिस्तानी हिल स्टेशन मुरी में बर्फबारी में हाल में करीब दो दर्जन लोगों के मरने और पाकिस्तान सरकार के हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने का मुद्दा उठाया था, इसलिए उन्हें टारगेट किया जा रहा है. हरीम शाह ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी कानून के खिलाफ जाकर कोई काम नहीं किया. सरकार मुझ पर निशाना साधने की जगह महंगाई से त्रस्त लोगों को राहत देने के लिए कुछ करे.
हरीम शाह का पहले भी पाकिस्तान के फेडरल मंत्री शेख रशीद के साथ एक कथित कॉल को लेकर नाम बहुत सुर्खियों में रहा था. तब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक महिला और एक शख्स की आवाज़ सुनाई देती है जो कि पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार हरीम शाह और शेख रशीद की बताई जाती है. उस वक्त शेख रशीद पाकिस्तान के रेल मंत्री थे. हरीम शाह ने बाद में पब्लिकली कबूल किया था कि वीडियो असल था और उसमें आवाज़ उन्हीं की थी. हरीम शाह का ये भी कहना था कि एक दोस्त ने इस वीडियो को लीक किया.
इस वीडियो में पहले महिला की आवाज़ सुनाई देती है कि हांजी मेरी बात सुने, मैंने आज तक आपका कोई राज़फ़ाश नहीं किया. फिर पुरुष आवाज़ आती है, तुम कुछ भी कर दो जी, अल्लाह मालिक है. फिर महिला की आवाज़ आती है- हां अल्लाह मालिक है, आप नंगा होके मुझे दिखाते थे. वीडियो पे गलत सलत किस्म की हरकतें करते थे. फिर पुरुष की ओर से कॉल कट कर दी जाती है.
Sheikh Rasheed’s TikTok video chat with models Hareem & Sundal Khattack goes viral. What’s going on in the republic? pic.twitter.com/fFdJ2IAX9l
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) December 28, 2019
एक बार ऐसा वीडियो भी सामने आया था जिसमें हरीम शाह को पाकिस्तान विदेश कार्यालय के कॉन्फ्रेंस रूम के अंदर और मीटिंग्स की अध्यक्षता करने वाले शख्स की सीट पर बैठे देखा जा सकता है.
Hareem Shah the tiktoker is in PM Office, how did that happen? pic.twitter.com/OCLFrk1aiL
— Adeel Raja (@adeelraja) October 22, 2019
बहरहाल एक बार फिर हरीम शाह के नाम पर पाकिस्तान से लेकर ब्रिटेन तक तूफ़ान आया हुआ है.
ये भी देखें-