Watch: थलापति विजय की ‘बीस्ट’ का इंतज़ार

 


बीस्ट का पोस्टर रिलीज़, फिल्म अप्रैल में बड़े पर्दे पर फैंस को देखने को मिलेगी, आतंकवाद के थीम पर बनी फिल्म में आर्मी अफसर के रोल में दिखेंगे थलापति विजय, फिल्म के लिए जॉर्जिया में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का सेट लगाया गया 



नई दिल्ली (2 जनवरी)।

कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की भारत में दस्तक ने सभी को डरा रखा है वहीं राजधानी दिल्ली में मल्टीप्लेक्स पर नई बंदिशों से 83 जैसी फिल्म के कलेक्शन पर भी बुरा असर पड़ा है. ऐसे में बॉलिवुड की नई फिल्मों की रिलीज़ को टाला जा सकता है, लेकिन साउथ की बड़ी फिल्में धड़ाधड़ रिलीज़ की तैयारी में है. अल्लु अर्जुन अल्लु और रश्मिका मंदाना की हाल में रिलीज़ फिल्म पुष्पा द राइज़ न सिर्फ भारत बल्कि अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कलेक्शन कर रही है. इससे पहले सूर्या की फिल्म भीम और मोहनलाल की मरक्कर को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

यही वजह है कि मकर संक्रांति और पोंगल पर साउथ की दो और बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. नानी की श्याम सिंहा रॉय और थाला अजित की वालीमाई. नए साल पर थलापति विजय की फिल्म बीस्ट का स्पेशल पोस्टर रिलीज किया गया. नेलसन दिलीप कुमार की ओर से निर्देशित इस फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी. बीस्ट को इस साल अप्रैल में रिलीज किए जाने की प्लानिंग है. पहले इसे पोंगल पर रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना की वजह से इसमें विलंब हुआ. थलापति विजय के फैंस को उम्मीद थी कि नए साल पर उन्हें फिल्म का टीज़र या ट्रेलर देखने को मिलेगा. लेकिन फिल्म के प्रमोटर्स का कहना है कि बीस्ट के फर्स्ट सिंगल और अन्य प्रमोशन्स को फरवरी के आखिरी हफ्ते में रिलीज किया जाएगा. बीस्ट का प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स इस वक्त अपनी एक और फिल्म की रिलीज की तैयारी में लगा है. ये फिल्म है ईथारक्कुम थुनिन्धावन जिसे 5 फरवरी को रिलीज किया जा रहा है. इस फिल्म में जय भीम से हाल में तहलका मचाने वाले सूर्या का लीड रोल है.

थलापति विजय की आखिरी फिल्म मास्टर सुपरहिट रहने की वजह से उनके फैंस को बीस्ट से बहुत उम्मीदें हैं. 



सूत्रों के मुताबिक बीस्ट का थीम आतंकवाद की समस्या के इर्दगिर्द बुना गया है. फिल्म में थलापति आर्मी अफसर का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में आतंकवादियों का ग्रुप एक मॉल को अपने कब्जे में लेकर लोगों और स्टाफ को बंधक बना लेता है. विजय को लोगों को सुरक्षित छुड़ाने के लिए इस मिशन की ज़िम्मेदारी दी जाती है. फिल्म के लिए जिओर्जिया में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का सेट लगाया गया.

थलापति विजय की ये 65वीं फिल्म होगी, इसलिए फिल्म का पहले टाइटल भी थालापति 65 रखा गया था, इस फिल्म के प्रोडक्शन राइट्स सन पिक्चर्स ने जनवरी 2020 में खरीदे थे. पहले इस फिल्म को ए आर मुरुगुडॉस की ओर से डायरेक्ट किया जाना था, वही इसके राइटर थे. लेकिन अक्टूबर 2020 में मुर्गुडॉस को अपनी फीस कम न किए जाने की वजह से इस प्रोजेक्ट से अलग कर दिया गया. इसके बाद डायरेक्टर के तौर पर प्रोजेक्ट से जुड़े और उन्होंने फिल्म के लिए नई स्क्रिप्ट लिखी. मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई लेकिन तमिलनाडु में कोविड-19 की दूसरी लहर में लॉकडाउन की वजह से शूटिंग रोकनी पड़ी. जुलाई में शूटिंग दोबारा शुरू हुई और दिसंबर में खत्म हुई. फिल्म की शूटिंग चेन्नई, दिल्ली और जॉर्जिया में हुई है. फिल्म का म्यूजिक स्कोर अनिरुद्ध रविचंद्रन का है.

बीस्ट की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को इस फिल्म के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपए फीस मिलने की चर्चा है जो साउथ में किसी एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा मिलने वाली फीस बताई जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.