Watch: उमरान मलिक को मिला देश के लिए खेलने का मौका

Umran Malik File 

उमरान मलिक को देश की टीम के लिए बुलावा, साउथ अफ्रीका जाने वाली इंडिया-A टीम में शामिल, जम्मू और कश्मीर के उमरान को 14 सदस्यीय टीम में जगह, 23 नवंबर से शुरू होगा साउथ अफ्रीका का दौरा 



नई दिल्ली (10 नवंबर)।

रफ्तार के तूफ़ान उमरान मलिक का आखिर बड़ा सपना पूरा हो गया. उन्हें देश की टीम के लिए खेलने का मौका जो मिल गया है. उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली इंडिया ए की टीम में शामिल किया गया है. जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के दफ्तर की ओर से जारी एक ट्वीट में उमरान को बधाई दी गई है. ट्वीट में कहा गया है कि साउथ अफ्रीका टूर पर जाने वाली इंडिया ए टीम में उमरान मलिक के शामिल होने पर बहुत बहुत बधाई. ये उनकी खेल के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है. मैं आश्वस्त हूं कि ये उमरान के शानदार सफर की शुरुआत है. सफल क्रिकेटिंग करियर के लिए शुभकामनाएं.


जम्मू और कश्मीर के 21 साल के उमरान मलिक ने हाल ही में यूएई में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपने दूसरे मैच में ही 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर सबको चौंका दिया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने इस सदस्य को इंडिया ए टीम के लिए चुने जाने पर बधाई दी है. सनराइजर्स ने अपने ट्वीट में कहा कि पहले ड्रीम आईपीएल डेब्यू, फिर टीम इंडिया के लिए सपोर्ट बोलर और अब इंडिया ए की ओर से बुलावा. स्पीडस्टर के लिए दो महीने शानदार रहे. उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका टूर में चुने जाने के लिए बधाई. 

23 नवंबर से इंडिया ए का साउथ अफ्रीका का दौरा शुरू होने वाला है.
इस टूर के लिए कप्तान प्रियांक पांचाल को बनाया गया है. 14 सदस्यीय टीम में पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवीदत्त पड्डीकल, सरफ़राज़ ख़ान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेट कीपर), के गौथम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, इशान पोरेवाला और अरज़ान नगवासवाला.

इस आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने पहले उमरान मलिक सिर्फ एक लिस्ट ए गेम और जम्मू-कश्मीर के लिए एक टी20 मैच ही खेला था. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी शुरू में उमरान को नेट बोलर के तौर पर ही चुना था. लेकिन टीम के एक तेज़ गेंदबाज टी नटराजन को कोविड19 होने की वजह से उमरान को टीम में खेलने का मौका मिल गया. अपने पहले ही मैच में उमरान ने 150 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार दिखाकर सबको चौंका दिया.

उमरान ने आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में 153 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी जो आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय बोलर की ओर से फेंकी गई भी सबसे तेज़ गेंद थी. इस मैच में उमरान की बोलिंग देखने के बाद आरसीबी और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उमरान पर ध्यान देने की जरूरत है जिससे देश के लिए उसके बेस्ट का इस्तेमाल किया जा सके. कोहली ने ये भी कहा कि अगर कोई 150 की रफ्तार से बोलिंग कर रहा है तो ये देखना अच्छा लगता है. भारत के पास फास्ट बोलर्स का पूल मजबूत भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात है.

बहरहाल, 21 साल के इस स्पीड के सुल्तान को भी शिद्दत से इंतज़ार है कि उसे जल्दी से जल्दी देश के लिए खेलने का मौका मिले और वो जम्मू और कश्मीर का नाम रौशन करे.

ये भी देखें- 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.