नैतिकता के आइने में स्पर्म डोनेशन...खुशदीप


कभी जो टैबू विषय माने जाते थे, अब उन पर चुन चुन कर बॉलीवुड फिल्में बनाने लगा है...ऐसा ही विषय है स्पर्म डोनेशन (शुक्राणु दान)...इस विषय पर दो फिल्में हैं...एक है वीजे आयुष्मान खुराना की बतौर एक्टर पहली फिल्म...विक्की डोनर...इसमें आयुष्मान को उभरता क्रिकेटर दिखाया गया है जो एक्स्ट्रा मनी के लिए स्पर्म डोनर का काम भी करता है...

इसी कड़ी में दूसरी फिल्म प्रतिभाशाली निर्देशक  ओनिर बना कर पहले ही रिलीज़ कर चुके हैं ..नाम है...आई एम...इस फिल्म का युवा नायक पूरब कोहली स्पर्म डोनर बना है...फिल्म में सिंगल वूमेन का रोल करने वालीं नंदिता दास डॉक्टर  से  पूरब से मिलवाने के लिए एप्रोच करती है...



रचना जी ने हाल में स्पर्म डोनेशन को आधार बनाकर दो पोस्ट लिखीं...

बेटो को भी नैतिक शिक्षा की जरुरत हैं ताकि समाज सुरक्षित रहे । ---- illegal sperm donation

और

क्या कम आयु के लडको का स्पर्म बेचना महज अपनी पॉकेट मनी के लिये सही हैं / नैतिक हैं ???

रचना जी ने एक सवाल भी किया...

अगर लड़कियों को महज पिंक चड्ढी, स्लट वॉक जैसे विरोध करने के तरीको को लेकर लोग उनको छिनाल , वेश्या इत्यादि कहते हैं वो लोग इन लडकों को, जो जान कर और समझ कर ये कृत्य (स्पर्म बेचना) कर रहे हैं क़ोई ब्लॉग पोस्ट दे कर विमर्श क्यूँ नहीं करते हैं....

रचना जी की इन पोस्टों पर बहुत अच्छी बहस हुई...लोगों ने खुल कर अपने विचार रखे...मैं अपनी बात साफ़ करूं, उससे पहले दो बातें...

मैंने 27 मार्च 2010 को एक पोस्ट लिखी थी...बच्चे आप से कुछ बोल्ड पूछें, तो क्या जवाब दें...

उस वक्त भी टिप्पणियों के ज़रिए काफ़ी अच्छा विचार हुआ था...मैंने उस पोस्ट में ये सवाल उठाया था कि जिस तरह बेटियों को हार्मोनल चेंज होने पर माताएं काफी कुछ समझा देती हैं उसी तरह किशोर लड़कों से उनके पिता इस विषय पर बात क्यों नहीं करते...जिससे लड़के बाहर दोस्तों या दूसरों से सेक्स को लेकर अधकचरी बातें सीखने से बच सकें...बेशक उस पोस्ट में स्पर्म डोनेशन का सवाल नहीं था, लेकिन तब भी काफी कुछ था जो अब नई छिड़ी बहस के साथ प्रासंगिक बैठता है...

अब उस रिपोर्ट की बात कर ली जाए, जिसे ज़ेहन में रखकर रचना जी ने अपनी पोस्ट लिखीं...

पांच दिन पहले शारा अशरफ़ ने हिंदुस्तान टाइम्स में एक शॉकिंग स्टोरी में दिल्ली के डॉक्टरों के हवाले से बताया कि राजधानी में स्कूल जाने वाले लड़के भी पॉकेट मनी के लिए स्पर्म डोनेशन कर रहे हैं...आईवीएफ स्पेशलिस्ट रीता बख्शी के मुताबिक उनके सेंटर पर हर महीने पंद्रह से बीस फोन कॉल और बड़ी संख्या में ई-मेल स्कूल के लड़कों के आते हैं जो स्पर्म डोनेट करना चाहते हैं...इनमें से कुछ तो महज़ 14-15 साल के भी होते हैं...डॉ रीता बख्शी के मुताबिक ऐसे सभी लड़कों को मना कर दिया जाता है क्योंकि स्पर्म डोनेशन के लिए 21 साल की उम्र होना ज़रूरी है...रिपोर्टर ने ये जानने के लिए दूसरे फर्टिलिटी क्लीनिक भी क्या ऐसा ही नैतिक रवैया दिखाते हैं, उन्हें स्कूली छात्र बनकर फोन किया तो वो स्पर्म खरीदने के लिए तैयार हो गए...एक क्लीनिक ने कहा कि वो पहले उनके पास आए तो वो सारा प्रोसीज़र समझा देंगे...एक दूसरे क्लीनिक ने एक हज़ार रुपए देने की पेशकश की...इनफर्टिलिटी, होमोसैक्सुएलिटी, सिंगल पेरेंटिंग के केसेज़ बढ़ने से भी स्पर्म डोनेशन की मांग बढ़ रही है...दिल्ली आईवीएफ एंड फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर के डॉ अनूप गुप्ता के अनुसारं एक टाइम के स्पर्म डोनेशन के लिए एक हज़ार से पंद्रह हज़ार रुपए का भुगतान होता है...लोग ज़्यादातर लंबे, गोरे और हैंडसम डोनर्स के स्पर्म की ही मांग करते हैं...गुड लुकिंग लड़कों को स्पर्म डोनेशन की भी ज़्यादा कीमत दी जाती है... फर्टिलिटी क्लीनिकों को नियंत्रित करने वाला कोई कानून न होने की वजह से स्पर्म डोनेशन से जुड़ा बिज़नेस चोखा चल रहा है...मैक्स हेल्थकेयर के आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ कावेरी बनर्जी के मुताबिक जब तक असिस्टेटेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी रेगुलेशन बिल 2010 जब तक पास नहीं होता तब तक ऐसे रैकेट्स पर अंकुश रखना मुमकिन नहीं है...जहां तक इंडियन कांउसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च का सवाल है उसके मुताबिक स्पर्म डोनर की उम्र 21 से 45 साल के बीच होनी चाहिए...एआरटी क्लीनिक स्पर्म सिर्फ स्पर्म बैंकों से ही हासिल करेंगें और डोनर्स की पहचान छुपा कर रखी जाएगी...क्लीनिक और स्पर्म लेने वाले जोड़े को डोनर की हाइट, वजन, त्वचा का रंग, पेशा, पारिवारिक पृष्ठभूमि, जातीय मूल, बीमारी मुक्त रिकॉर्ड, डीएनए फिंगरप्रिट्स जैसी जानकारी हासिल करने का हक होता है लेकिन सीमेन बैंक या क्लीनिक स्पर्म डोनर की पहचान हर्गिज़ नहीं बताएंगे...

अब फिर आता हूं रचना जी के उठाए मुद्दों पर...

उनका कहना है कि जितना नैतिकता के नाम पर लड़कियों को लेकर पोस्ट पर पोस्ट डालकर सो कॉल्ड विमर्श होता हैं उतना विमर्श लड़कों के स्पर्म बेचने पर क्यूँ नहीं हो रहा...क्योंकि यहाँ गलत काम एक नाबालिग लड़का कर रहा हैं...रचना जी ने ये भी कहा है कि बच्चों को मार्ग दर्शन की बहुत आवश्यकता हैं और ये हम तभी दे सकते हैं जब हम खुद नैतिक हो...नैतिकता की बात करना और उस नैतिकता को सबसे पहले अपने पर लागू करना दोनों में अंतर हैं...जब ये अंतर ख़तम होगा तभी नयी पीढ़ी के आगे हम किसी भी सोच को रखने का अधिकार पा सकते हैं...

मेरा मानना ये है कि हर मुद्दे के दो पहलू होते हैं...एक नैतिक दृष्टि से...दूसरा क़ानून के नज़रिए से....नैतिकता का ह्रास हर जगह हुआ है...हमारा समाज भी उससे अछूता नहीं है...इंटरनेट ने विश्व को वाकई ही ग्लोबल विलेज बना दिया है...जो पश्चिमी जगत में बुरा नहीं माना जाता उसे अब हमारे देश के महानगरों में भी अपनाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है ...स्लट वॉक, क्विर परेड, लिव इन रिलेशनशिप अब हमारे देश के लिए भी टैबू सब्जेक्ट नहीं रहे...

नैतिकता पर इतना ही अमल होता तो हमारा देश भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं हो जाता...यौन शोषण समेत सभी अपराध खत्म नहीं हो जाते...पैसा कहीं लालच में तो कहीं मजबूरी में लोगों से वो काम करवाता है जिन्हें नैतिक नहीं कहा जाता...महिलाओं के देह व्यापार के लिए रेड लाइट एरिया हैं...कॉल गर्ल्स के फाइव स्टार रैकेट्स हैं तो अब इसी देश में मेल स्ट्रिपर्स और जिगोलो (पुरुष-वेश्या) भी हैं...ज़ाहिर है ये तभी इस धंधे में हैं जब इन्हें अपने किए का रोकड़ा मिलता है...अर्थशास्त्र का डिमांड एंड सप्लाई का सिद्धांत यहां भी लागू होता है...जिस बात पर क़ानूनन तौर पर मनाही होती है, वो चोरी छुपे होता है, इसलिए उसकी ज़्यादा कीमत वसूली जाती है...

रही बात कानूनी नज़रिए की...तो ऐसी बहुत सी बुराइयां हैं जिन पर क़ानूनन  रोक हैं, वो हमारे देश में बदस्तूर जारी है...

नाबालिग बच्चों का विवाह क़ानूनन अपराध है, क्या उन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सकी है...


कन्या भ्रूण हत्याएं रोकने के लिए सेक्स डिटरमिनेशन टेस्ट पर रोक है, क्या पूरी तरह बंद हो गए ऐसे टेस्ट...

क्या हमारे देश में नशेड़ी नशे की लत पूरी करने के लिए अपना खून नहीं बेचते...कुछ लालची ब्लड बैंक मालिक कौड़ियों के दाम ये ख़ून खरीद कर इस नापाक धंधे से मुनाफ़ा नहीं कमाते...

स्कूली लड़कों का स्पर्म बेचना नैतिक दृष्टि से गलत है, इसे तभी रोका जा सकता है जब मां-बाप बच्चों पर हर वक्त नज़र रखें...क्या व्यावहारिकता में ये इतना आसान है जितना कहने में...फिर जो लोग इस धंधे में लगे हैं, क्या सिर्फ आईसीएमआर द्वारा तय किए गए दिशानिर्देशों से उन्हें सज़ा दिलाई जा सकती है...अभी इस विषय पर क़ानून ही नहीं लाया जा सका है तो सज़ा तो बहुत दूर की बात है...इस प्रवृत्ति को बढ़ावा देने में क्या उन लोगों की सोच भी ज़िम्मेदार नहीं हैं जो संतान के लिए स्पर्म खरीदते वक्त इस बात पर ज़ोर देते हैं कि स्पर्म डोनर लंबा, सुंदर, कुलीन और गोरे रंग का हो...

ये सब गलत है और बंद होना चाहिए...हर कोई इस बात से सहमत होगा...अपराध या अनैतिकता को अपराध या अनतैकिता के नज़रिए से ही देखा जाना चाहिए...इनका कोई जेंडर नहीं हो सकता...किसी के पुरुष या महिला होने से अपराध या क़ानून के मायने नहीं बदल जाते...ठीक उसी तरह जिस तरह सज्जनता का महिला और पुरूष में विभेद नहीं किया जा सकता....

एक टिप्पणी भेजें

17 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. पोस्ट को आगे लाने का थैंक्स , ये विषय टैबू विषय हैं ही नहीं बस बात इस लिये नहीं हुई क्युकी ये काम ना बालिग लड़का कर रहा हैं .अगर सही और गलत का पैमाना जेंडर नहीं हैं तो फिर पिछले कम से कम पांच साल से इस ब्लॉग जगत में महिला के ऊपर नैतिकता , सही / गलत , संस्कार , कपड़े इत्यादि पर इतनी पोस्ट क्यूँ आयी हैं जहां हर दोष महिला का ही हैं . बात महिला विरोधी और पुरुष विरोधी में बाँट दी जाती हैं . आप ने प्रियंका के शराब के विज्ञापन पर आपत्ति की तब भी मैने यही कहा था की ये आपत्ति तब भी होनी चाहिये जब हरभजन का विज्ञापन हो क्युकी शराब के विरोध में हम सब को साथ होना चाहिये .
    अगर कानून से कुछ नहीं हो रहा तो कानून की गलती नहीं हैं गलती हैं समाज की जो अपने कानून से चलना चाहता हैं नैतिकता एक ही होनी चाहिये , साथ सही का देना चाहिये .
    अगर माँ पिता बेटे के कृत्यों से अनजान हैं तो महज इस लिये क्युकी वो मानते हैं बेटी की सुरक्षा उनका काम हैं बेटा तो पैदा ही सुरक्षित है क्युकी वो बेटा हैं

    जवाब देंहटाएं
  2. जैसे अवैध ब्लड बैंक चल रहे हैं, अल्ट्रासाउंड मशीनों से लिंग निर्धारण और फिर अबार्शन हो रहे हैं, वैसे ही यह है. कौन नैतिक है, वही जो अनीति करने में सक्षम नहीं है.

    जवाब देंहटाएं
  3. मुझे काफी कोफ़्त होती है जब लोग नैतिकता को बस देह से जुड़े मुद्दे के रूप में उठाकर उसकी व्यापकता को काफी संकीर्ण बना देते हैं ....नैतिकता वैसे भी एक सापेक्षिक सोच है जो देश काल परिस्थति पर पूरी तरह आश्रित होती है ....युवा वीर्य दान को युवती के अंग प्रदर्शन से रिलेट करने की सोच पर हंसी आती है ....यहाँ युवा को कोई खतरा नहीं है मगर युवती को झेलना पड़ सकता है ...छेड़छाड़ से ...इसलिए विज्ञ लोग महज उसके अपने भले के लिए सलाह देते हैं ..और भारत में ही ऐसा नहीं है ..वस्त्रहीन वक्ष अपनी और सहज आकर्षित करते हैं रिफ्लेक्स एक्शन सरीखा -यह instinctive -सहज बोध है ..किसी का क्यों दोष हो?

    थोथे मुद्दे उठाकर सनसनाहट उत्पन्न करने का समय तो अब ब्लॉग जगत में भी नहीं रहा -अब परिपक्व हो गए है लोग यहाँ :) और मुद्दे के पीछे के कहानी और मर्म को समझने लगे हैं .....आप भी खुशदीप भाई बहती में हाथ धोने को उतावले हो उठते हैं -वैसे आपने जानकारी अच्छी और विधिवत उठाई है !

    जवाब देंहटाएं
  4. एक गंभीर विषय पर विचारणीय आलेख्।

    जवाब देंहटाएं
  5. वैसे इसमें नैतिक-अनैतिक का निर्धारण कैसे होगा? जैसे रक्त बेचा जा रहा है वैसे ही वीर्य....

    मेरे हिसाब से तो इन दोनों ही का दान समाज कल्याण के एतबार से होना चाहिए ना कि पैसे के लिए... इसलिए चाहे रक्त दान हो अथवा वीर्य दान... दोनों में ही पैसे के लेन-देन पर पूर्णत: पाबन्दी होनी चाहिए.

    जवाब देंहटाएं
  6. गंभीर विषय।
    इस पर अभी कानून ही नहीं बना है... पर जो कानून पहले से बने हैं, जैसे लिंग निर्धारण और भ्रूण हत्‍या...उसका पालन सही ढंग से नहीं हो रहा है .......
    इस दिशा में गंभीरता से विचार होना चाहिए..... स्‍पर्म डोनेशन समय की आवश्‍यकता हो तो बेहतर, पर यदि यह धंधा बन जाए तो इसे नैतिक और कानूनन भी सही नहीं ढहराया जा सकता।

    जवाब देंहटाएं
  7. संपत्ति जब से व्यक्तिगत होने लगी तब से वह धीरे धीरे सभी सामाजिक मूल्यों को परास्त करती चली गई। अब समाज शेष कहाँ रहा है? सिर्फ व्यक्ति हैं जो संपत्ति के पीछे कदमताल कर रहे हैं। समाज का तो नए सिरे से निर्माण करना पड़ेगा।

    जवाब देंहटाएं
  8. विषय तो बहुत ही गंभीर है....और कोई हल भी नज़र नहीं आता.....

    बस एक सुधार (हालांकि आपकि पोस्ट के विषय पर इस से कोई फर्क नहीं पड़ता )

    फिल्म 'आई एम' बन कर रिलीज़ भी हो चुकी है. और यह फिल्म आमिर ने नहीं 'ओनीर' ने बनाई है. 'पूरब कोहली' एक मेडिकल स्टुडेंट है. वह पैसे के लिए स्पर्म डोनेट नहीं करता. और नंदिता दास पूरब को एप्रोच नहीं करती डा. से डोनर से मिलने की जिद करती है. इस फिल्म पर एक पोस्ट भी लिखी थी.
    I am : एक विचारोत्तेजक फिल्म

    जवाब देंहटाएं
  9. रश्मि बहना,
    गलती की तरफ ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया...आई एम रिलीज़्ड हो चुकी है...लेकिन ओनिर को तो ओनिर ही लिखा था आमिर नहीं...हां ख़ान गलत जुड़ गया था...गलती ठीक कर ली है...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  10. इस विषय को अभी समझना बाकी है कि क्‍या बड़ी संख्‍या में युवा इससे जुडे हैं?

    जवाब देंहटाएं
  11. कन्ज्युमेरिज्म के ज़माने में नैतिकता पीछे रह जाती है ।
    और नैतिकता भी कानून की कमजोरी की शिकर हो रही है ।
    तभी ये सब धंधे पनप रहे हैं ।
    वर्ना ब्लड से लेकर स्पर्म डोनेशन तक का काम धंधा नहीं बनता ।

    जवाब देंहटाएं
  12. confusion confusion, bai jo baat galat hai wo galat hai iska gender se koi lena dena nahi, rachna ji ki post mei bhi padha tha is vishay par (sperm donate) , hal to ye hi hai ki mata pita or abhibhawako ko is or dhyan jarur dena chaiye, mujhe to ane wale yud (jab humare bache bade ho jayenge) ke bare mei soch ke or chinta ho rahi hai ab abhi aisa hai to baad mei kya haal hoga, in sab cheezo ko abhi rokna jaruri hai,vicharniy mudda hai

    जवाब देंहटाएं
  13. Welcome to

    Blogger's Meet Weekly 22

    http://hbfint.blogspot.com/2011/12/22-ramayana.html
    किसी भी रमणीय सुन्दर रास्ते को अच्छा नही कहा जा सकता यदि वह लक्ष्य तक नही पहुंचाता है।

    जवाब देंहटाएं
  14. कानून बनाने से हल नहीं होगा..क्यूकी सामाजिक नैतिकता की परिधि और धंधे का रूप दोनों के बिच की निर्णायक रेखा बनाने और उस पर अमल करने में में कानून को बर्षों लग जायेंगे..सामजिक जनजागरण और भूमंडलीकरण के विपरीत प्रभावों का तार्किक रूप से विश्लेषण कर लोगो को जागरूक कर के ही हल निकलेगा..इस मामले में कई जगहों पर हमारी पुरातन व्यवस्था सहायक हो सकती है..

    जवाब देंहटाएं
  15. सही और व्यावहारिक शिक्षा से हल निकल सकता है.विचारणीय और गंभीर मुद्दा.

    जवाब देंहटाएं
  16. खुशदीप जी

    विषय को और आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद | बात बस इतनी है की जब कोई भी महिलाओ से जुड़े मुद्दे होते है तो लोग आगे बढ़ बढ़ कर उन्हें नैतिकता का पाठ पढ़ाते है पर जब बात पुरुषो की हो तो कई दुसरे सवाल खड़े कर देते है, कुछ को कोई बुराई ही नजर नहीं आती है तो कुछ को खबर ही सही नहीं लगती है | बेटा हो या बेटी दोनों के हर परिवार में बराबर नैतिक शिक्षा दी जानी चाहिए किन्तु ऐसा नहीं होता है | जैसा की आप ने कहा की बेटियों को तो कई बार गलत सही की जानकारी दे दी जाती है किन्तु बेटो को नहीं जब तक उन्हें भी घर में ये नहीं बताया जायेगा की नैतिक रूप से क्या सही या गलत है वो कैसे समझेंगे की उन्हें क्या करना चाहिए क्या नहीं , केवल कानून कुछ नहीं कर सकता है परिवार को भी अपनी भागीदारी देनी होगी | उम्मीद है जो बात लोगो राचन जी की पोस्ट से समझ नहीं आई वो आप की पोस्ट से शायद आ जाये | धन्यवाद |

    जवाब देंहटाएं