दिल्ली के एक टॉयलेट की प्रतीकात्मक फोटो ...... |
अब आपको ज़्यादा घुमाता नहीं, बता ही देता हूं क्या हुआ...दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा इलाके के लोगों ने अपना एक टॉयलेट चोरी हो जाने की पुलिस में शिकायत दर्ज करा कर उसकी पावती भी ली है...बुराड़ी के वार्ड नंबर आठ इदौदा में दिल्ली नगर निगम की ओर से एक टॉयलेट बनाना स्वीकृत हुआ...आरटीआई के माध्यम से जुटाई जानकारी से पता चला कि नगर निगम ने 2008 में टॉयलेट बनाने का ठेका महेश चंद्र एंड कंपनी को एक लाख नौ हज़ार रुपए में दिया...नगर निगम के कागज़ों के हिसाब से 14 जनवरी 2008 को ठेकेदार ने वो टॉयलेट बनाकर निगम को सौंप भी दिया...निगम ने जांच के बाद टॉयलेट को ओके कर ठेकेदार को उसका भुगतान भी कर दिया...
कागज़ों में तो ये सब हो गया लेकिन हक़ीक़त में कभी टॉयलेट बना ही नहीं...इलाके में बीस साल से रह रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी उस जगह पर टॉयलेट का नामोनिशान तक नहीं देखा...हैरानी की बात है कि इलाके के बीजेपी पार्षद गौरव खारी को भी इस गोरखधंधे की भनक तक नहीं है...वो भी अब जांच की बात कह रहे हैं...
लेकिन सरकारी कागज़ झूठ थोड़े ही बोलते हैं...टॉयलेट बना तो बना...तो क्या फिर कोई टॉयलेट को कोई पूरा का पूरा चुरा कर ले गया...बुराड़ी के लोगों ने शिकायत दर्ज़ करा दी है...अब टॉयलेट और चोर को ढूंढ कर लाना पुलिस का काम है...क्या मिलेगा ये टॉयलेट कभी वापस...टॉयलेट तो क्या ही मिलेगा लेकिन भ्रष्टाचार के ज़रिए लोगों के हक़ पर डालने वाले बेनकाब होंगे या नहीं, बड़ा सवाल यही है...
मेरा भारत महान
जवाब देंहटाएंआपरेशन टेबल पर पड़े मरीज के लिए डाक्टर कहते हैं, ये तो गया काम से और निकल जाते हें. सहमा मरीज कहता है, मैं जिंदा हूं. मरचुरी ले जाता वार्ड ब्वाय कहता है, चुप रहो, डाक्टर से अधिक जानकार हो क्या तुम.
जवाब देंहटाएंवेल डन अब्बा देखी थी तब से ऐसी घटना की प्रतीक्षा थी।
जवाब देंहटाएंपुलिस ने यह रपट दर्ज कर के मुसीबत मोल ले ली है। एक नजीर हो गई है कि इस तरह की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई जा सकती है। हर शहर में दस-पाँच टायलट गायब हैं। इस के साथ साथ कई पार्क और सड़कें तक गायब हैं।
जवाब देंहटाएंहा हा हा ! उसका उद्घाटन भी किया होगा किसी नेता ने !
जवाब देंहटाएंखुशदीप भाई , इसे पढ़कर कई साल पहले देखा एक नाटक याद आ गया --ताजमहल का टेंडर ।
सब कुछ संभव है यहाँ ।
मुझे तो राहुल सिंह की बात ठीक लग रही है...डॉ जिम्मेवार अधिक हैं !
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें !
बड़-बड़ तालाब, सड़के, एनीकट चोरी हो गए हैं, ये तो छोटा सा टायलेट ही है। कल सारे दिन से यह समाचार सुन रहे हैं।
जवाब देंहटाएंU.P.ME NRHM ME SCHOOL KE BACHCHON KE AANKHON KE CHASHME ISI TARAH GAYAB HO GAYE ...KAFAN KO PAKAD KAR A MURDE ''..SHAMSAN TAK TO DHAKA CHLA JA ....
जवाब देंहटाएंहा हा ऐसी रिपोर्ट्स से तो देश भर के पुलिस रेकॉर्ड्स भर जायेंगे.
जवाब देंहटाएंशुक्र है सिर्फ टायलेट चोरी हुआ है...... सरकारी अफसरों, बाबूओं की चले तो कुछ न बचे.....
जवाब देंहटाएंबस यही गायब होना बाकी रह गया था…………जय हो हमारे देश के नेताओ की।
जवाब देंहटाएंइस देश के लोगों का अगर ज़मीर गुम हो सकता है तो कुछ भी गम हो सकता है...
जवाब देंहटाएंटी वी पर समाचारों में यह खबर सुनते हुए बेटी ने प्रातक्रिया दी ," टॉयलेट बनाने में इतना खर्च क्यों करते हैं लोंग "...जब उसे इस समाचार की वास्तविकता समझाई तो उसकी प्रतिक्रिया पर हँसते पेट दुखा !
जवाब देंहटाएंमहंगे टॉयलेट , कुएं , ट्यूबवेल , सड़कें , नहरें ...क्या -क्या नहीं चुराया गया है !
ऐसी सादगी पे कौन न मर जाए. अब देखिये न भाई लोग कह रहे हैं कि लोकपाल आ गया तो थानेदार भी इज्जत नहीं करेगा.
जवाब देंहटाएंखैर टायलेट मिल जाये तो हमें भी खबर कीजियेगा.