डॉन-2 से 200 करोड़ हर्जाने की मांग...खुशदीप





33 साल पहले आई अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन आज भी ज़ेहन में बसी हुई है...साथ ही ये डॉयलाग भी...डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है या डॉन का इंतज़ार तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है...उस डॉन को नरीमन ईरानी ने प्रोड्यूस किया था और चंद्रा बारोट ने डायरेक्ट किया था..लेकिन उस वक्त डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से ज़्यादा क्रेडिट लाइन में स्टोरी राइटर्स सलीम-जावेद की जोड़ी को अहमियत दी जाती थी...फिल्म के पोस्टरों में भी बस यही लिखा जाता था- सलीम-जावेद की डॉन... डॉन का शुमार दीवार और ज़ंजीर  के साथ अमिताभ की तीन सबसे बड़ी हिट फिल्मों में किया जाता है...

ये भी हैरत की बात है कि डॉन के डायरेक्टर चंद्रा बारोट ने इस फिल्म के पहले या बाद में और कोई फिल्म डायरेक्ट ही नहीं की...32 साल बाद 2010 में उन्होंने फिर एक जासूसी और एक कॉमेडी फिल्म को डायरेक्ट करने की बात कही...लेकिन इस ऐलान के बाद और कोई प्रगति नहीं हो सकी...

अब तो खैर मैं फिल्में देखता नहीं, इसलिए पांच साल पहले शाहरुख़ ख़ान को लीड में लेकर डॉन पर बनी रीमेक...डॉन- द चेज़ बिगिन्स...कब आई और कब चली गई, पता नहीं चला...इस रीमेक को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था...



अब फरहान ने फिर शाहरुख को लेकर डॉन-2 का निर्देशन किया है, जो शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है...इस फिल्म को फरहान ने रीतेश सिद्धवानी और शाहरूख के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है...इसे डॉन- द चेज़ बिगिन्स का सीक्वेल बताया जा रहा है...



डॉन-2 की रिलीज़ से पहले बॉम्बे हाईकोर्ट में कॉपीराइट के उल्लंघन को लेकर अपील की गई है...बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहित शाह और जस्टिस रोशन दलवी की बेंच गुरुवार को इस अपील पर सुनवाई करेगी...इससे पहले 19 दिसंबर को हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने अपने आदेश में फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था लेकिन हर्जाने की मांग पर सुनवाई जारी रखने की बात कही थी...साथ ही डॉन-2 के प्रोडयूसरों को वाद के अंतिम तौर पर निपटारे तक फिल्म से जुड़े सारे खाते संभाल कर रखने को कहा था...सिंगल बेंच के फिल्म की रिलीज पर रोक न लगाने के फैसले को ही बड़ी बेंच में चुनौती दी गई है...

ये वाद अमिताभ की डॉन को प्रोड्यूस करने वाली नरीमन फिल्मस की तरफ से दायर किया गया है...शिकायत में कहा गया है कि डॉन-2 में ओरिजनल डॉन की सिगनेचर ट्यून, गाने, स्क्रिप्ट, करेक्टर्स और संगीत के कॉपीराइट का उल्लंघन किया गया है...साथ ही 200 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गई है...नरीमन फिल्म्स का दावा है कि डॉन के रीमेक के अधिकार 2005 में साझा किए गए थे...लेकिन ये अनुबंध सिर्फ 2009 तक ही मान्य था...नरीमन फिल्म्स के मुताबिक शाहरूख समेत डॉन-2 के प्रोड्यूसरों ने सीक्वेल बनाने के कभी कोई अधिकार नहीं खरीदे...




एक टिप्पणी भेजें

11 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. हमें तो खई के पान बनारस वाला ही अच्छा लगता है।

    जवाब देंहटाएं
  2. डॉन के पकड़ में आने की नौबत बन गई है.

    जवाब देंहटाएं
  3. अधिकार हनन तो नहीं होना चाहिए ।

    जवाब देंहटाएं
  4. Vivad se labh hoga dono paksh ko .

    संघ का समर्थन ले लो भाई RSS
    http://blogkikhabren.blogspot.com/2011/12/rss.html

    जवाब देंहटाएं
  5. नरीमन फिल्मस की शिकायत तो जायज़ है....उन्हें हर्जाना तो मिलना ही चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  6. वास्‍तविक वास्‍तविक होता है और नकल नकल, यह शाहरूख की डान ने साबित कर दिया था.....
    कम तकनीक के दौर के अमिताभ अभिनीत डान के मुकाबले शाहरूख का तकनीकी रूप से समृध्‍द डान कहीं नहीं टिकता था।
    उस वक्‍त 11 मुल्‍कों की पुलिस डान को तलाश कर रही थी पर इस दौर में डान टू को 120 मुल्‍कों की पुलिस तलाश रही है(ऐसा डायलाग इस फिल्‍म में है, पता चला है)..... फिर भी पुराने डान जैसा मजा नए में नहीं आने वाला.......
    राहुल जी ने सही कहा, डान के पकड में आने की नौबत बन गई है.....

    जवाब देंहटाएं
  7. मुझे तो समझ में यह नहीं आता कि शाहरुख क्यों अमिताभ बनने पर आमदा हैं ?? बन तो वो सकते हैं नहीं.

    जवाब देंहटाएं
  8. सही बात है अमिताभ-अमिताभ ही हैं उनके जैसा कोई दूसरा हो ही नहीं सकता खास कर शाहरुख तो बिलकुल नहीं.... :)

    जवाब देंहटाएं
  9. १. आपने डॉक्टर साहब की बात का उत्तर नहीं दिया और समर्थन भी नहीं लिया, कृपया तुरन्त लें.
    २. एक दो मित्र-दर्शक भी यही बात दुहरा रहे थे.
    :)

    जवाब देंहटाएं
  10. डोन को हमरे मुल्क की पुलिश ने ही पकड़ लिए

    जवाब देंहटाएं