पहले इन तारीखों पर गौर करिए...
1.1.11,
11.1.11,
1.11.11,
11.11.11,
ये सब तारीखें इसी साल आनी है...
अब आप सभी को नववर्ष की बहुत-बहुत बधाई, इन 12 कामनाओं के साथ...
1. इस साल गूगल हिंदी ब्लॉगरों को विज्ञापन देना शुरू कर देगा...
2. मैथिली जी और सिरिल जी ब्लॉगवाणी को दोबारा शुरू कर देंगे...
3.चिट्ठाजगत नए तेवर-कलेवर के साथ लौट आएगा...
4.ताऊ का चेहरा सारे ब्लॉगर देख सकेंगे...
5. महफूज़ अली के सिर पर सेहरा बंध जाएगा...
6. किसी कार्यक्रम में अनूप शुक्ल जी और समीर लाल समीर जी से इकट्ठे मिलने का मौका मिलेगा...
7. अजय कुमार झा के ब्लॉगों का आंकड़ा 100 को पार कर जाएगा...
8. राजीव कुमार तनेजा माइक्रोपोस्ट लिखना शुरू कर देंगे...
9. डॉ अमर कुमार शीघ्र ही चंगे होकर अपनी दबंग फॉर्म में लौट आएंगे...
10. अविनाश वाचस्पति की कवितामयी टिप्पणियों को गिनीज़ बुक ऑफ रिकार्डस मान्यता देगा...
11. धर्म के नाम पर एक-दूसरे की टांग खिंचाई बंद हो जाएगी...
12. मासूम भाई का अमन का पैगाम पूरे देश में फैलेगा...
पिछले साल नववर्ष पर ये पोस्ट लिखी थी, स्थितियां इस साल भी वैसी ही रहीं...
ब्लॉगवुड के लिए नववर्ष पर 12 कामनाएं...खुशदीप
27
शनिवार, जनवरी 01, 2011
वाह क्या खूब कामनाएं हैं आपकी. आमीन. आपको भी नववर्ष की शुभकानाएँ !
जवाब देंहटाएंhttp://hindi-blogs.blogspot.com
बस इतना ही कह सकता हूँ ...
जवाब देंहटाएंइस रिश्ते को यूँही बनाये रखना,
दिल में यादो के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2010 का,
अपना साथ 2011 में भी बनाये रखना!
नव वर्ष की शुभकामनायें!
कामनाएं पूर्ण हो
जवाब देंहटाएंनव वर्ष मंगलमय हो।
नव वर्ष के आगमन पर आपको परिजनों सहित हार्दिक शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंहार्दिक मंगल कामनाएं आपके लिए !
जवाब देंहटाएंरहे हर देश में खुशहाली
जवाब देंहटाएंहाथ रहे ना कोई खाली
धरा भी हो जाये हरियाली
ऐसी इक क्रान्ति ले आये
नये साल की शुभकामनाये ....
happy new year to you and family
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंआपको और आपके परिवार को मेरी और से नव वर्ष की बहुत शुभकामनाये ..
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की बहुत शुभकामनाये .
जवाब देंहटाएंखूबसूरत कामनाएं पूर्ण हों ...इसी कामना के साथ ..नव वर्ष की शुभकामना
जवाब देंहटाएंचलो कोई नही इस साल पूरी हो जायेंगी।
जवाब देंहटाएंआपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये ......
बहुत ही अच्छी कामनाएं. .. नये साल की शुभकामनाये. ..
जवाब देंहटाएं१ --नहीं चाहिए ।
जवाब देंहटाएं२, ३, ५ , ६ , ७ , ८ --लेट्स होप ।
४ --देख लिया
९ --शुभकामनायें ।
१० --क्या पता दे भी चुका हो ।
११ , १२ --काश ऐसा हो सके ।
इस सार्थक रचना के साथ आपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।
आपकी सभी कामनायें पूरी हों।
जवाब देंहटाएंनव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंपल पल करके दिन बीता दिन दिन करके साल।
नया साल लाए खुशी सबको करे निहाल॥
ईश्वर आपकी सभी कामनाएँ पूर्ण करें. आमीन...
जवाब देंहटाएंनववर्ष आप सहित आपके सभी मित्रों व परिजनों के लिये शुभ व मंगलमय हो. शुभकामनाएँ...
नव वर्ष की आपको भी परिवार सहित बहुत-बहुत मुबारकबाद! खुदा करे आपकी सभी कामनाएं पूरी हो!
जवाब देंहटाएं- शाहनवाज़ सिद्दीकी
वाह क्या खूब कामनाएं की हैं. आमीन.
जवाब देंहटाएंनये वर्ष की अनन्त-असीम शुभकामनाएं.
नमस्कार,
जवाब देंहटाएंखुशदीप जी,
ईश्वर करे, सभी कामनाएं पूर्ण हों।
........
नव वर्ष 2011
आपके एवं आपके परिवार के लिए
सुख-समृद्धिकारी एवं
मंगलकारी हो।
।।शुभकामनाएं।।
सभी अच्छी कामनाएं पूरी हो ...
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की बहुत शुभकामनायें !
आपके मुंह में घी शक्कर...कितने उम्दा विचार आपके दिमाग में आये हैं...काश सभी सत्य हों...
जवाब देंहटाएंनीरज
:) वाह :)
जवाब देंहटाएंखुशदीप भैया को नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
नया साल शुभ और प्रगति-दायिनी हो.
उम्मीद पर दुनिया कायम रखियें .... नव वर्ष की बहुत शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंइस साल गूगल हिंदी ब्लॉगरों को विज्ञापन देना शुरू कर देगा...
जवाब देंहटाएंतब कोई पोस्ट की तरफ ध्यान ही नहीं देगा ..विज्ञापन ही देखता रहेगा .....
2. मैथिली जी और सिरिल जी ब्लॉगवाणी को दोबारा शुरू कर देंगे...
आपके साथ ....
3.चिट्ठाजगत नए तेवर-कलेवर के साथ लौट आएगा...
जी ....
4.ताऊ का चेहरा सारे ब्लॉगर देख सकेंगे...
आपने देख लिया क्या ....?
5. महफूज़ अली के सिर पर सेहरा बंध जाएगा...
उनकी व्यस्तता तो यही बता रही है .....
6. किसी कार्यक्रम में अनूप शुक्ल जी और समीर लाल समीर जी से इकट्ठे मिलने का मौका मिलेगा...
ये तो आपका ममता है ....
7. अजय कुमार झा के ब्लॉगों का आंकड़ा 100 को पार कर जाएगा...
ऐसा होने वाला है क्या ....? दुआ है ....
8. राजीव कुमार तनेजा माइक्रोपोस्ट लिखना शुरू कर देंगे...
अच्छा ...? .इन्तजार है .....
9. डॉ अमर कुमार शीघ्र ही चंगे होकर अपनी दबंग फॉर्म में लौट आएंगे...
क्या हुआ उन्हें .....?
10. अविनाश वाचस्पति की कवितामयी टिप्पणियों को गिनीज़ बुक ऑफ रिकार्डस मान्यता देगा...
अरे हाँ .....ऐसा तो होना ही चाहिए ....
11. धर्म के नाम पर एक-दूसरे की टांग खिंचाई बंद हो जाएगी...
...............
12. मासूम भाई का अमन का पैगाम पूरे देश में फैलेगा...
निश्चित रूप से .....
आमीन ... आपकी मनोकामना पूर्ण हों ...
जवाब देंहटाएं13 वीं भविष्यवाणी - खुशदीप की सभी भविष्यवाणियाँ ला ऑफ प्रोबेबिलिटी के अनुसार सही साबित होंगी ।
जवाब देंहटाएं