इरफ़ान की कॉर्टून प्रदर्शनी, आडवाणी चीफ गेस्ट, मेरी रिपोर्ट...खुशदीप

आज का दिन बहुत खुशगवार गुज़रा...जब से नोएडा आया हूं शायद पहली बार अपने वीकली ऑफ का इतना बढ़िया सदुपयोग हुआ...इरफ़ान भाई ने दस-पंद्रह दिन पहले ही वादा ले लिया था कि आज कि दोपहर कोई ज़रूरी काम न रखूं...इरफ़ान नाम ऐसा है जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं...कार्टून की दुनिया में इरफ़ान को देश में वही मकाम हासिल है जो सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में, अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में और समीर लाल समीर को ब्लॉगिंग में...पिताजी के अस्वस्थ होने की वजह से मैं शनिवार को मेरठ में था लेकिन इतवार को सुबह ही नोएडा आ गया...इरफ़ान भाई की सख्त इंस्ट्रक्शन थी कि दो बजे मैं प्रेस क्लब में मौजूद रहूं...


इरफ़ान भाई के चेहरे पर प्रदर्शनी की कामयाबी की खुशी

शुक्र हो मेट्रो का जिसने दिल्ली में कहीं आना-जाना आसान कर दिया है...मैं टाइम से बस दस-पंद्रह मिनट लेट प्रेस क्लब पहुंच गया...इरफ़ान भाई उस वक्त थोड़ी देर के लिए कहीं गए थे...प्रेस क्लब की गैलरी में इरफ़ान के कॉर्टून करीने से सजे हुए थे...विषय था वेल्थ गेम्स 2010...कॉमनवेल्थ गेम्स की गफ़लत को लेकर सरकार, दिल्ली सरकार और आर्गनाइजिंग कमेटी पर इरफ़ान की दिमागी कूची के एक से बढ़ कर एक चुटीले प्रहार...




सारे कॉर्टून्स का अवलोकन कर ही रहा था कि प्रेस क्लब के सर्वेसर्वा पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ नज़र आ गए...उनके साथ ही प्रेस क्लब के एक और पदाधिकारी नरेंद्र भल्ला खड़े थे...दोनों कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दे रहे थे...पुष्पेंद्र से चार-पांच साल पहले मिला था...दुआ-सलाम हुई..इस बीच स्निफर डॉग ने आकर आयोजन स्थल को खंगालना शुरू कर दिया...दरअसल चीफ गेस्ट पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का आने का वक्त तीन बजे निर्धारित था...उससे पहले ही सिक्योरिटी वालों ने आकर अपनी पोजीशन ले ली थी...

इस बीच शुक्रवार पत्रिका के संपादक प्रदीप पंडित आ पहुंचे...इरफ़ान शुक्रवार मैगजीन के लिए भी कॉर्टून और सज्जा का काम देखते हैं...सबकी आंखें इरफ़ान भाई को ही ढूंढ रही थी...इरफ़ान भाई तब तक भाभी आरती जी और बच्चो सरगम और अपूर्व के साथ आ पहुंचे...वो उन्हें ही लेने गए थे...

घड़ी की सुई ने जैसे ही तीन बजाए...प्रेस क्लब के गेट पर हलचल शुरू हो गई...आडवाणी ठीक टाइम पर आए...साथ में उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी थीं...वो पेशे से पत्रकार और टीवी प्रेंज़ेटेटर हैं...कॉर्टून प्रदर्शनी का रिबन काटने की रस्म हुई...आडवाणी ने एक-एक कॉर्टून को बड़े ध्यान से देखा...इसके बाद उन्हें मंच तक ले जाया गया...





प्रेस क्लब की ओर से आडवाणी और प्रतिभा आडवाणी को बुके देकर सम्मानित किया गया...इस मौके पर इरफ़ान भाई ने आडवाणी  का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद प्रदर्शनी के लिए वक्त निकाला....

आडवाणी जिस राजनीतिक विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं, उसका मैं किसी भी लिहाज से कायल नहीं हूं...लेकिन बोलते हुए वो शब्दों की मर्यादा का जिस तरह पालन करते हैं, वो प्रभावित करने वाला है...राजनीति में मतभेद होते हैं, लेकिन शालीन रह कर भी विरोधियों पर निशाना साधा जा सकता है...देश में इस परिपाटी पर चलने वाले अब गिनेचुने ही नेता रह गए हैं...

खैर, इरफ़ान भाई ने मुझे बताया कि तीस साल पहले मॉस्को ओलंपिक के दौरान कॉर्टून के एक संग्रह से बड़े प्रभावित हुए थे..तभी से हमेशा उनमें ये कुलबुलाहट रही कि वो खेलों पर इसी तरह अपने कॉर्टून जारी करें...कॉमनवेल्थ गेम्स दिल्ली में होने तय हो गए तो इरफ़ान को लगा कि अब उनके मन की बरसों से दबी इच्छा पूरी हो जाएगी...लेकिन इरफ़ान को क्या पता था कि उनके कॉर्टूनों का फोकस कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों की खामियां बन जाएंगी...इरफ़ान के मुताबिक उन्हें उम्मीद थी कि कॉमनवेल्थ के चलते दिल्ली भी बीजिंग, शंघाई या सियोल जैसी दिखेगी, ट्रैफिक तरतीब से चल रहा होगा...अफसोस कॉमनवेल्थ गेम्स के शुरू होने के ठीक पहले तक दिल्ली में हर तरफ उलटा-पुलटा ही नज़र आता रहा..

मैं ये सोच ही रहा था कि आ़़डवाणी  ने मंच से दो शब्द कहना शुरू कर दिया...सबसे पहले उन्होंने राजनीति में आने से पहले अपने पत्रकारिता के दिनों को याद किया...आडवाणी  के मुताबिक एक पत्रकार को जिस शख्स से सबसे ज़्यादा ईर्ष्या होती है वो कॉर्टूनिस्ट ही होता है...क्योंकि पत्रकार लंबी चौड़ी रिपोर्ट तैयार करता है...और कॉर्टूनिस्ट एकाध लाइन के पंच से ही सारी वाहवाही बटोर लेता है...कॉमनवेल्थ पर आडवाणी ने इतना ही कहा कि उनकी पार्टी के लोग इस पर बोल रहे हैं लेकिन उन्होंने इसके विरोध में एक शब्द नहीं बोला...आडवाणी के अनुसार वे यही चाहते हैं कि कॉमनवेल्थ गेम्स सफल हो...आडवाणी ने इतना ज़रूर कहा कि आज सरकार की कोशिश यही रह गई है कि किसी तरह ये गेम्स हो जाए...उसके बाद दावे किए जा सकें कि कॉमनवेल्थ गेम्स का कामयाब आयोजन कराया गया...

एक बात और आडवाणी ने काम की बताई...वो ये कि 2003 में कॉमनवेल्थ गेम्स जब दिल्ली में होने तय हुए, उस वक्त केंद्र में एनडीए की सरकार थी...तब दिल्ली के तत्कालीन उपराज्यपाल विजय कपूर ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था कि कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए जो विलेज बनाया जाए वो इस तरह हो कि खेलों के बाद उसे विशाल हॉस्टल का रूप दिया जा सके...जिससे दिल्ली यूनिर्विसिटी में देश के दूर-दराज से पढ़ने के लिए आने वाले छात्रों के लिए हॉस्टल की कमी की समस्या काफी हद तक दूर हो सके...आडवाणी ने अफसोस जताया कि केंद्र में 2004 में सरकार बदल जाने के बाद ये हॉस्टल का प्रस्ताव भी ठंडे बस्ते में चला गया...

आडवाणी ने राजनीति से इतर कुछ अपनी रूचियों की भी चर्चा की...आडवाणी के मुताबिक पहले उन्हें फिल्में देखने का बड़ा शौक था...लेकिन बाद में सिक्योरिटी की वजह से दूसरों को परेशानी न हो इसलिए उन्होंने हाल मे फिल्म देखने के लिए जाना छोड़ दिया...अब बेटी प्रतिभा घर पर ही डीवीडी ला देती हैं...आडवाणी ने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने परिवार के साथ चाणक्य थिएटर में फिल्म...हम आपके हैं कौन...देखने का मन बनाया...साथ ही हॉल वालों को कह दिया गया कि वो फिल्म शुरू होने के थोड़ी देर बाद पहुंचेंगे जिससे कि अंधेरे में लोगों को पता न चले और किसी को असुविधा न हो...लेकिन न जाने ये बात कैसे लीक हो गई...और मीडिया वाले पहले ही हॉल में पहुंच गए...अगले दिन टेलीग्राफ में रिपोर्ट छपी थी कि आडवाणी फिल्म के बीच में पॉपकॉर्न लेने के लिए आए तो गाना गुनगुना रहे थे...दीदी तेरा देवर दीवाना...एक दिन बाद हिंदुस्तान टाइम्स में सुधीर तैलंग का एक कॉर्टून भी छपा...जिसमें दिखाया गया था कि चुनाव के लिए आडवाणी ने वोट फॉर बीजेपी की तख्ती उठा रखी है...साथ ही एक दीनहीन व्यक्ति कटोरा लेकर बैठा है और पूछ रहा है- हम आपके हैं कौन...

मंच पर आडवाणी का संबोधन होने के बाद कॉमनवेल्थ पर इरफ़ान के कार्टूनों की स्मारिका का विमोचन किया गया...ये कार्यक्रम खत्म होने के बाद प्रेस क्लब के पदाधिकारी मुख्य अतिथि को चाय के लिए अंदर हॉल में ले गए...आडवाणी और प्रतिभा आडवाणी जिस टेबल पर बैठे थे, इरफ़ान भाई ने मुझे भी अपने साथ बिठा लिया...इरफ़ान भाई के इस स्नेह से मैं अभिभूत था...आडवाणी को विदा करने के लिए फिर सब प्रेस क्लब के गेट पर आए...इस मौके पर इरफ़ान भाई के फैंस तो बड़ी तादाद में मौजूद रहे ही मीडिया की भी प्रभावशाली उपस्थिति रही...

अब तक पांच बज चुके थे...मुझे मेरठ के लिए निकलना था...मैंने इरफ़ान भाई और भाभी जी से मजबूरी बताते हुए विदा ली...अरे हां एक बात तो बताना भूल ही गया इस मौके पर ब्लॉगर बिरादरी की तरफ से राजीव कुमार तनेजा और शाहनवाज़ सिद्दीकी ने भी बिजी होने के बावजूद कार्यक्रम के लिए वक्त निकाला...इस प्रदर्शनी में दिनेश राय द्विवेदी सर की भी आने की बहुत इच्छा थी...लेकिन मकान चेंज करने की वजह से व्यस्त होने की वजह से नहीं आ सके...उन्होंने ई-मेल के ज़रिए मुझे इसकी सूचना दी और साथ ही इरफ़ान भाई तक उनकी बधाई पहुंचाने के लिए कहा...लीजिए यहां प्रदर्शनी में लगे इरफ़ान भाई के एक और कॉर्टून का मजा लीजिए...इरफ़ान भाई से आग्रह करूंगा कि वो प्रदर्शनी के सभी कार्टून्स को ब्लॉगजगत तक पहुंचाने का इंतज़ाम करें...
 

एक टिप्पणी भेजें

35 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. इरफ़ान भाई को बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

    मस्त रिपोर्टिंग सर जी ........... मज़ा आ गया !

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढ़िया रिपोर्ट

    निमंत्रण तो मिला था लेकिन इतने कम समय की सूचना पर पहुँचना नहीं हो पाया।

    इरफ़ान जी को बधाई इस सफल आयोजन के लिए। आपका आभार इस जीवंत रिपोर्ट हेतु

    जवाब देंहटाएं
  3. इरफ़ान भाई से मैं पहले मिल चुका हूँ..बड़े ही नेक दिल इंसान है साथ ही साथ एक उच्चकोटि के कलाकार आज फिर से हार्दिक बधाई इरफ़ान जी को...खुशदीप जी बहुत बढ़िया रिपोर्ट प्रस्तुत की आपने ..बढ़िया लगा धन्यवाद..

    जवाब देंहटाएं
  4. खुशदीप जी बहुत बढ़िया रिपोर्ट प्रस्तुत की आपने ..बढ़िया लगा धन्यवाद..

    जवाब देंहटाएं
  5. इरफ़ान भाई को ढेर सारी शुभकामनाएं।
    आपको रिपोर्टिंग के लिए बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  6. इरफ़ान भाई को बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं |
    और रिपोर्टिंग के लिए आपका हार्दिक आभार |

    जवाब देंहटाएं
  7. बेहतरीन रिपोर्ट, ऐसा लगा कि हम भी प्रदर्शनी में थे, इरफ़ान भाई को बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  8. सुंदर रिपोर्टिंग..
    इरफान भाई को ढेर सारी बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  9. इरफ़ान भाई को बहुत बधाई...अच्छी रपट!

    जवाब देंहटाएं
  10. इस सुनहरे अवसर पर उपस्थित रहने के लिए आपको बधाई । बेशक इरफ़ान भाई के कार्टून लाज़वाब होते हैं ।
    लेकिन मैंने देखा है कि ज्यादातर राजनीतिक मुद्दों पर ही होते हैं । एक कलाकार को अपनी कला का विस्तार करना चाहिए । पुन: बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  11. Irfan Sir ko bahut bahut badhai aur subhkamnayen.......aur aapko thanx iss reporting ke liye...:)

    जवाब देंहटाएं
  12. Mere parampriya khushmijaaz dost Khushdeep.
    aap vaakai ek abhut sachhe dost hain.aapne is pradrshini ka bahut achchha aur ankhon dekha haal bayaan kiya hai,jo mujhe bhi yaad nahin tha.Dost itna dherya kahaan se laate ho,ke eek ek line padhne laayaq bana dete ho.Tabhi to Deshnama ki TRP sabse TEZ ha...Ap sabhi mere blogger saathi,jinse Blogvani ke khatm hone ke baad aur is pradarshini ki tyaarion me masroofiyat ki vajah se nahin mil paaya hoon,se nivedan hai ki agar aap delhi mein hain to ise zaroor dekhen .Yah kisi Political party ke liye nahin,Aam aadmi ke liye hai ,jo Commonwealth ki naakaarion aur badhaali se roz dochaar ho raha hai..
    Shukriya Khushdeep...

    जवाब देंहटाएं
  13. इरफ़ान जी की कार्टून तो बढ़िया होते ही हैं...उनकी इस प्रदर्शनी को देखकर और भी अच्छा लगा

    जवाब देंहटाएं
  14. सबसे पहले तो इरफान भाई को बधाई, उनके कार्टून तो हमेशा से ही लाजवाब होते हैं और इस प्रदर्शनी में तो कयामत ही ढायी होगी। और फिर खुशदीप जी आपको बधाई। आपने इतनी अच्‍छी रपट लिखी।

    जवाब देंहटाएं
  15. बढिया रिपोर्टिंग
    शुभकामनायें इरफान जी को

    प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  16. इरफ़ान नाम ऐसा है जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं...कार्टून की दुनिया में इरफ़ान को देश में वही मकाम हासिल है जो सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में, अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में और समीर लाल समीर को ब्लॉगिंग में

    सच कहा जी
    बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति
    आप दोनों की दोस्ती हमेशा सलामत रहे

    प्रणाम स्वीकार करें

    जवाब देंहटाएं
  17. आँखों देखा हाल सुनाने पर साधुवाद.


    हाँ आडवानी जी के व्यक्तित्व का दूसरा पहलू आप सामने लाये.

    बढिया

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत बढिया रिपोर्ट। इरफ़ान भाई को बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं । खुशदीप का आभार।

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत सुंदर रिपोर्ट जी,धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  20. इरफ़ान से तनेजा जी के घर पर मुलाकात हुई थी , शांत और समझदार इरफ़ान अपना असर छोड़ने में कामयाब रहते हैं ! मेरी और से शुभकामनायें !
    शिकायत यह कि छुट्टी के दिन भी हमें याद ही नहीं किया तो हमें भी सत्संग मिल जाता ....

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत अच्‍छी रिपोर्टिंग .. इरफान जी को बधाई और शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  22. इरफ़ान साहब को तो बहुत बहुत बधाई और शुभकामना हैं ही ,पर खुशदीप जी! आज आपको बहुत धन्यवाद कहने का मन कर रहा है ..इतनी जीवंत रिपोर्ट बनाई है आपने कि ,प्रदर्शनी में शामिल न हो पाने का मलाल जाता रहा.
    इरफ़ान जी के कार्टूनों का इंतज़ार रहेगा .
    आभार.

    जवाब देंहटाएं
  23. बढिया रिपोर्टिंग
    शुभकामनायें इरफान जी को

    जवाब देंहटाएं
  24. वाकई बहुत ही बेहतरीन काम किया है इरफ़ान भाई ने. मेरे विचार से जो कल नहीं पहुँच पाएं, उन्हें तो अवश्य ही फिर से जाना चाहिए. उनकी इस बेहतरीन कला को देखने का मौका बार-बार मिलना मुश्किल है. अडवानी जी की एक बात की तारीफ तो मैं भी करना चाहूँगा कि विरोधी दल की सरकार होने के बावजूद उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों को राष्ट्र से जोड़ते हुए उनके सफल आयोजन की कामना की. इस उम्र में भी उन्होंने खूब बोला और जम कर बोला, बेहतरीन व्यक्तित्त्व के धनी हैं वे.

    जवाब देंहटाएं
  25. ‘.इस बीच स्निफर डॉग ने आकर आयोजन स्थल को खंगालना शुरू कर दिया...’

    चलो इस बहाने स्निफ़र डॊग से भी भेंट हो गई :)

    बढिया रिपोर्टिंग के लिए बधाई॥

    जवाब देंहटाएं
  26. वैसे मेरी याददाशत बहुत बढ़िया नहीं है पर जहाँ तक मुझे याद है इरफ़ान जी ने शुरुवाती दिनों में दैनिक हिंदुस्तान के रविवासरीय पृष्ठ में अपने कार्टून बनाये हैं. अगर ये वही इरफ़ान जी हैं तो इन्होने बहुत लम्बा सफ़र तय कर लिया है. इसके लिए इन्हें बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  27. इरफान भाई को बहुत बहुत बधाइयाँ!!!
    इस प्रदर्शनी के उदघाटन समारोह में हाजिर न हो पाने और प्रदर्शनी न देख पाने का मलाल हमेशा रहेगा। बस यह विवशता ही है कि मैं अभी कुछ दिन कहीं आ-जा नहीं सकूंगा। अन्य अनेक कार्यक्रम भी निरस्त करने पड़ रहे हैं। जब तक अपना कार्यालय बिलकुल दुरुस्त नहीं हो जाता और काम सामान्य नहीं हो जाता। आना जाना रुका रहेगा। इरफान भाई क्षमा करें!!!

    जवाब देंहटाएं
  28. इरफान भाई को बधाई । और रपट के लिये आपको ।

    जवाब देंहटाएं
  29. .
    .
    .
    बेहतरीन रिपोर्टिंग,
    इरफान जी को बधाई...
    और आपको आभार भी!


    ...

    जवाब देंहटाएं
  30. वाकई , हम भी इंतज़ार कर रहे हैं इरफ़ान जी के कार्टून देखने को मिलें ...

    जवाब देंहटाएं
  31. Vichaar Shoonya ji,
    theek kahaa aapne .Ravivaari hindustaan mein meri bachhchon ki strip TOOTOO chhapti thi...

    जवाब देंहटाएं