रिंकू सिंह: पोछा लगाने के जॉब से IPL स्टार बनने का सफ़र



गैस सिलेंडर बांटने वाले पिता को शुरू में अच्छा नहीं लगता था रिंकू सिंह का क्रिकेट खेलना, एक टूर्नामेंट में रिंकू को मोटरसाइकिल इनाम में मिली तो पिता का बदला नज़रिया,अपने करियर को बढ़ाने के लिए सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान समेत 3 मुस्लिमों को श्रेय देते हैं रिंकू



नई दिल्ली (4 मई)।

कुछ दशक पहले तक मुंबई, दिल्ली जैसे महानगरों से निकलने वाले क्रिकेटर्स ही अधिकतर देश की टीम में जगह बना पाते थे. वजह थी अच्छी कोचिंग इन्हीं बड़े शहरों में मिलती थी और छोटे शहरों में रहने वाले प्लेयर टेलेंटेंड होते हुए भी क्रिकेट में टॉप लेवल तक पहुंचने के अपने ख्वाब को पूरा नहीं करते थे. लेकिन पिछले दो दशक में रांची से महेंद्र सिंह धोनी के उदय और देश में इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने के बाद हालात बदल गए हैं. कभी अलीगढ़ में पोछा लगाने की नौकरी करने वाले रिंकू सिंह भी सिर्फ़ अपने हुनर और दमखम से ही आज आईपीएल में कामयाबी के बाद घर घर में जाना जाने वाला नाम बन गए हैं.

 


कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले 24 साल के रिंकू सिंह ने सोमवार 2 मई को आईपीएल 2022 सीज़न का अपना तीसरा मैच खेला. राजस्थान रायल्स के ख़िलाफ़ रिंकू सिंह जब बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे तो उनकी टीम को जीत के लिए 44 गेंद पर 61 रन बनाने थे. पिच पर गेंद घूम कर आ रही थी, ऐसे में लंबे हिट्स लगाना आसान नहीं था. लेकिन रिंकू सिंह ने क्रीज पर उतर कर ट्रेंड बोल्ट की पहली गेंद पर ही बाउंड्री से जता दिया कि उनका इरादा क्या है. रिंकू जब बैटिंग के लिए उतरे उस वक्त नीतीश राणा 31 रन बनाकर अच्छा खेल रहे थे. लेकिन रिंकू के तेवर देख राणा सपोर्टिंग रोल में आ गए. फिर रिंकू ने तूफ़ानी बोलर कुलदीप सेन की गेंद को पैडल फ्लिक से छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचाया. ख़तरनाक दिख रहे युजवेंद्र चहल की दो लगातार गेंदों पर भी रिंकू ने चौक्के लगाए. रिंकू ने महज़ 23 गेंद पर छह चौक्के और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए.  विनिंग शॉट पर राणा ने सिक्स लगाया. इस तरह ये मैच पांच गेंद रहते कोलकाता ने सात विकेट से जीत लिया. रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला.


रिंकू सिंह 2018 से ही कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ बने हुए हैं. इस सीजन के पहले तक रिंकू को 10 मैच खेलने का मौका भी मिला था लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए. फिर भी टीम मैनेजमेंट का उनके टेलेंट पर भरोसा कायम रहा जो इस आईपीएल सीज़न में उनके मैच विनिंग रोल से सामने आ रहा है. इस सीज़न के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिंकू सिंह को 55 लाख रुपए में खरीदा.

रिंकू सिंह ने इस सीज़न के गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ पहले ही मुक़ाबले में 35 रन बनाने के साथ साथ चार कैच पकड़े. राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ मैच में काफ़ी टाइट सिचुएशन से टीम को निकाल कर विजयी बनाया. 

रिंकू सिंह ने अलीगढ़ में एक गैस वैंडर के घर जन्म लिया. चार भाइयों वाले रिंकू सिंह को बचपन में ही ये भरोसा हो गया था कि क्रिकेट से तकदीर बदली जा सकती है. उनके संघर्ष की कहानी को कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो में साझा किया. इसमें वो कहते नज़र आते हैं कि "पिता बिल्कुल नहीं चाहते थे कि मैं खेल में समय बर्बाद करूं. बहुत पिटाई भी हो जाती थी. वे डंडा लेकर इंतज़ार करते थे कि कब आता है घर. लेकिन भाइयों ने साथ दिया और हर मौक़े पर क्रिकेट खेलता था. बॉल ख़रीदने तक के पैसे नहीं होते थे. लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने मदद भी की."

हालांकि रिंकू सिंह के पिता का नज़रिया तब बदलना शुरू हुआ जब रिंकू सिंह को एक टूर्नामेंट में बढ़िया परफॉर्म करने पर मोटरसाइकिल इनाम में मिली. रिंकू ने वो मोटरसाइकिल पिता को गिफ्ट की तो उन्हें लगा कि इतने साल सिलेंडर लोगों के घरों में पहुंचाते पहुंचाते अपने काम से वो मोटरसाइकिल नहीं खरीद सके जो बेटे ने क्रिकेट के दम पर कर दिखाया. परिवार में अधिक सदस्य होने की वजह से आर्थिक दिक्कतों का सामना अब भी था. ऐसे में रिंकू सिंह को एक कोचिंग सेंटर में पोछा लगाने का काम मिला. लेकिन जल्दी ही रिंकू सिंह ने वो छोड़ दिया और क्रिकेट पर ही दिन-रात फोकस करने का फैसला किया. पढ़ाई खास नहीं होने की वजह से रिंकू सिंह के लिए ये करो या मरो वाली स्थिति थी. रिंकू सिंह की उसी मेहनत का इनाम अब उन्हें नाम और दाम दोनों के तौर पर ही मिल रहा है. 

रिंकू सिंह आज जहां हैं, उसके लिए वो अलीगढ़ के अपने दो कोच- मसूद अमीन और मोहम्मद ज़ीशान के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स के प्रमोटर और फिल्म स्टार शाहरुख़ ख़ान का शुक्रिया अदा करना नहीं भूलते. रिंकू सिंह ने आईपीएल के लिए 2 मई तक 13 मैच खेले हैं और 19.67 के औसत पर 172 रन बनाए हैं और 42 नॉट आउट उनका टॉप स्कोर है. रिंकू सिंह, 2016 से ही यूपी के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं और पाँच सेंचुरी और 16 हाफ सेंचुरी की मदद से अब तक 2307 रन बनाए हैं.बाएं हाथ के बल्लेबाज़ और दाएं हाथ के आफ़ ब्रेक गेंदबाज़ रिंकू सिंह का सबसे बड़ा सपना एक दिन टीम इंडिया के लिए खेलना है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.