जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी फाउंडर भीम सिंह के बेटे अंकित लव की स्टोरी पूरी फिल्मी थ्रिलर,मिस यूक्रेन 2018 फाइनलिस्ट अन्ना की क़ीमती कार 27 घंटे की ड्राइव कर लंदन लाने का किया वादा, अन्ना की कार, डिज़ाइनर कपड़े, जूलरी समेत अंकित को बुल्गारिया में कुछ घंटे रखा गया हिरासत में
नई दिल्ली (6 मई)
जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (JKNPP) के संस्थापक भीम सिंह के बेटे अंकित लव को पिछले हफ्ते बुल्गारिया में कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया. 38 साल के अंकित को बुल्गारिया के गोडेच टाउन में 27 अप्रैल को 7 घंटे तक हिरासत मे रखा गया. अंकित को यूक्रेन की मॉडल और ब्यूटी क्वीन अन्ना दुरित्स्का की मर्सिडीज़ G400D कार चलाते वक्त हिरासत में लिया गया. इस कार की कीमत एक करोड़ 60 लाख रुपए बताई जा रही है.
बु्ल्गारिया के सोफिया प्रोविंस में पुलिस स्टेशन के बाहर अन्ना की कार के साथ अंकित लव |
31 साल की अन्ना रूस के विपक्षी नेता बोरिस नेमत्सोव की एक्स-पार्टनर रह चुकी हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन की नीतियों के कट्टर विरोधी रहे नेमत्सोव की 27 फरवरी 2015 को रहस्यमयी हालात में गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी. माना जाता है कि नेमत्सोव की हत्या की अन्ना इकलौती चश्मदीद हैं. अन्ना ने लंदन में शरण के लिए ब्रिटेन से अर्ज़ी लगा रखी है. जब तक इस मामले में आखिरी फैसला नहीं हो जाता अन्ना लंदन नहीं छोड़ सकतीं.
Anna Duritskaya (Instagram) |
2018 में मिस यूक्रेन
ब्यूटी कंटेस्ट की फाइनलिस्ट रही अन्ना ने अपनी कार और कुछ और सामान बुल्गारिया
में अपने एक दोस्त के पास छोड़ा हुआ था.
Anna Duritskaya (Instagram) |
अंकित लव की लंबे समय से
अन्ना की दोस्ती बताई जाती है. अंकित ने ही वादा किया था कि वो ज़मीनी रास्ते से चैनल
टनल होते हुए अन्ना की कार और बाकी सामान लंदन पहुंचा देगा. इस टनल में यूरोटनल
शटल के नाम से 35 मिनट की कार ट्रेन सर्विस उपलब्ध कराई जाती है. इसमें कार समेत
ही ट्रेन पर चढ़ा जा सकता है और चैनल टनल क्रॉस करते वक्त उसी में रहा जाता है.
पिता भीम सिंह के साथ अंकित लव (फाइल) |
अंकित के पिता भीम सिंह ने एक बयान में
कहा है कि बुल्गारिया की पुलिस ने कार से यूक्रेन की नंबर प्लेट्स हटा दीं और
अंकित को कार पुलिस स्टेशन तक ले जाने के लिए दबाव डाला. अंकित से कार की चाबियां
और रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स भी मांगे गए. अंकित को वहां से जाने के लिए कहा गया.
साथ ही कहा गया कि बुल्गारिया ट्रांसपोर्ट पुलिस के चीफ कार की नंबर प्लेट्स को
यूक्रेन भेजेंगे. फिर आगे की कार्रवाई के लिए अन्ना दुरित्सका को यूक्रेन जाकर नई
नंबर प्लेट्स हासिल करनी होंगी.
अंकित लव ने बुल्गारिया
पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया. साथ ही अन्ना के यूक्रेन जाने पर उसकी जान को
ख़तरा बताया. अंकित को बुल्गारिया ट्रांसपोर्ट पुलिस के चीफ के इंतज़ार में पुलिस
स्टेशन के बाहर ही कार में रात बितानी पड़ी. अंकित 28 अप्रैल की रात को ब्रिटेन
लौट आया. अंकित ने बताया कि अन्ना की कार उसी बुल्गारियाई पुलिस स्टेशन के बाहर
खड़ी है जहां पूछताछ की गई थी. हालांकि अंकित अन्ना के महंगे आउटफिट और जूलरी अपने
साथ लाने में कामयाब रहा, इस सामान की कीमत एक लाख डालर यानि 76 लाख रुपए के करीब
बताई जाती है.
द प्रिंट की रिपोर्ट के
मुताबिक लव ने फोन पर बताया कि जब अन्ना यूक्रेन से भाग रही थी तो वो अपनी
मर्सिडीज़ कार, डिजाइनर आउटफिट्स और जूलरी लेकर सोफिया प्रोविंस में आ गई थी जहां
ये सब एक दोस्त के घर पर रखवा दिया और खुद अन्ना फ्लाइट पकड़ कर शरण मांगने के लिए
लंदन आ गई. अंकित के मुताबिक अन्ना के पास पहनने को कुछ ही जोड़ी कपड़े थे, इसलिए
अंकित ने बुल्गारिया जाकर अन्ना की कार और अन्य सामान लाने का वादा किया.
बुल्गारिया के सोफिया प्रोविंस से लंदन बाई रोड 27 घंटे का वक्त लगता है.
फिलहाल लंदन में ही मौजूद
अन्ना का कहना है कि वो बायोमीट्रिक रेज़ीडेंस परमिट का इंतज़ार कर रहीं हैं,
अन्ना के मुताबिक ये मर्सिडीज कार ही उनकी इकलौती एसेट है जो वाकई बहुत कीमती है
और जिसका उन्हें खोने का डर है. अंकित का दावा है कि अन्ना से जान पहचान पांच साल
पहले फेरी पर इबिज़ा से बार्सिलोना हॉलीडे ट्रिप पर जाने के दौरान हुई थी.
नई दिल्ली में जन्मे अंकित लव के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है. 1989 में पांच साल की उम्र में अंकित लंदन शिफ्ट हो गया था.
म्यूजिशियन, फिल्ममेकर, कार रेसिंग के शौकीन अंकित ने 2015 में लंदन में वन लव पार्टी का गठन किया था.
स्पोर्ट्स कार के साथ अंकित लव (फाइल) |
अंकित लव के पॉलिटिकल एजेंडे में साफ़ हवा, भांग को वैध करना और यहां तक कि भारत और पाकिस्तान का एकीकरण भी शामिल है. अंकित ने 2016 में लंदन के मेयर का चुनाव लड़ा था लेकिन सिर्फ पांच हजार वोट ही मिल पाए थे.