Watch: सबसे तेज़ उमरान मलिक@154 kmph



                         

उमरान मलिक ने डाली IPL 2022 सीज़न की अब तक की सबसे तेज़ गेंद, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में 154 kmph रफ़्तार की गेंद डाली, गुजरात टाइटन्स के लॉकी फर्ग्यूसन 153.9 kmph को पीछे छोड़ा



नई दिल्ली (2 मई)।

उमरान मलिक के लिए संडे 1 मई का दिन बेशक अच्छा नहीं रहा, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से बोलिंग करते उमरान मलिक ने 4 ओवर में बेशक बिना कोई विकेट लिए 48 रन लुटा दिए. चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने ओपनर्स रितुराज गायकवाड़ और डेवन कॉन्वे की 182 रन की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप के दम पर ये मैच 13 रन से जीत लिया.

हालांकि SRH के लिए बोलिंग के दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर उमरान ने नया कीर्तिमान बना दिया.. उमरान ने 154 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ये गेंद डाली. ये आईपीएल 2022 की सबसे तेज़ गेंद हैं. अभी तक इस सीज़न की सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड गुजरात टाइटन्स के लॉकी फर्ग्यूसन के नाम था. 30 साल के फर्ग्यूसन ने 17 अप्रैल 2022 को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में 153.90 kmph की रफ्तार से गेंद डाली. 



वहीं उमरान मलिक ने इससे पहले इस सीज़न की अपनी सबसे तेज़ गेंद 27 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में 153.30 kmph की डाली थी. इस गेंद पर उमरान ने ऋद्दिमान साहा को बोल्ड किया था.




उमरान मलिक की पिछले आईपीएल सीज़न से ही न्यूज़ीलैंड से ताल्लुक रखने वाले फास्ट बोलर लॉकी फर्ग्यूसन से होड़ लगी हुई है कि कौन ज्यादा रफ़्तार से गेंद फेंकेगा?  

आईपीएल सीज़न 2021 की बात की जाए तो बाज़ी फर्ग्यूसन के हाथ रही थी. तब उमरान मलिक ने पिछले साल पहला आईपीएल सीज़न खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ 152.95 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. लॉकी फर्ग्यूसन पिछले सीज़न में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेले थे और उस टूर्नामेंट में सबसे तेज़ गेंद फाइनल मैच में 153.63 की रफ्तार से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ डाली थी.

अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल सीज़न 2022 के ख़त्म होने तक रफ्तार में कौन रहेगा आगे- अनुभवी फर्ग्यूसन या जोशीले उमरान...

ये भी देखें-






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.