सबसे तेज़: फर्ग्यूसन से आगे निकलेंगे उमरान?



अभी तक 153.90 KMPH की स्पीड के साथ IPL सीज़न 2022 में फर्ग्यूसन आगे, IPL सीज़न 2021 से ही दोनों फास्ट बोलर्स के बीच चल रही है रेस, IPL सीज़न 2021 में  रफ़्तार में फर्ग्यूसन ने दी थी उमरान को मात

 नई दिल्ली (1 मई)।

आईपीएल सीज़न 2022 में अगर कोई सबसे ज़्यादा प्लेयर सुर्खियां बटोर रहा है तो वो हैं सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक. उमरान मलिक की पिछले आईपीएल सीज़न से ही एक और फास्ट बोलर से होड़ लगी हुई है कि कौन ज्यादा रफ़्तार से गेंद फेंकेगा?  ये दूसरे फास्ट बोलर है लॉकी फर्ग्यूसन . न्यूज़ीलैंड से ताल्लुक रखने वाले फर्ग्यूसनइस बार आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स की नुमाइंदगी कर रहे हैं. इन दोनों बोलर्स के बीच चल रही होड़ के बारे में स्टोरी में आपको आगे बताते हैं.

पहले बात उमरान मलिक की. कैसे जम्मू के फ्रूट-वेजीटेबल सेलर अब्दुल रशीद के 22 साल के बेटे उमरान ने हर किसी को अपनी बोलिंग से अपना मुरीद बना लिया है. उमरान जिस मैच में भी उतरता है, हर कोई देखना चाहता है कि वो अब कितनी तेज़ से तेज़ रफ़्तार से गेंद करेगा. लेकिन आईपीएल के इस सीज़न में जिस तरह उमरान ने अब तक आठ मैच में 15 विकेट लिए है, और अपना इकोनमी रेट 7.97 का रखा है, उससे साबित होता है कि उमरान स्पीड का सुल्तान होने के साथ साथ एकुरेट, विकेट टेकर और इकोनॉमिकल भी है.

अब बात करते हैं उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन के बीच चल रही होड़ की. गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज 30 साल के लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2022 में 17 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 153.90 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जो अभी तक इस आईपीएल सीज़न की सबसे तेज़ गेंद है. 



वहीं उमरान मलिक ने आईपीएल सीज़न में सबसे तेज़ गेंद 153.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी है. इस गेंद पर उन्होंने 27 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के ओपनर रिद्धिमान साहा को बोल्ड किया था.



 यानि दोनों बोलर्स के सबसे तेज़ गेंद में .60 का ही अंतर है. देखना होगा कि उमरान इस अंतर को पाट पाते हैं या नहीं. दोनों के बीच ये होड़ इस पूरे सीज़न के दौरान दिलचस्प बनी रहेगी.

आईपीएल सीज़न 2021 की बात की जाए तो बाज़ी फर्ग्यूसन के हाथ रही थी. तब उमरान ने पहला आईपीएल सीज़न खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ 152.95 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. लॉकी फर्ग्यूसन पिछले सीज़न में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेले थे और उस टूर्नामेंट में सबसे तेज़ गेंद फाइनल मैच में 153.63 की रफ्तार से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ डाली थी.

अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल सीज़न 2022 के ख़त्म होने तक रफ्तार में कौन रहेगा आगे- अनुभवी फर्ग्यूसन या जोशीले उमरान...

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.