जानिए किसके नाम दर्ज़ है IPL के सभी14 सीज़न की सबसे तेज़ गेंद, उमरान मलिक के बोलिंग कोच डेल स्टेन IPL इतिहास के तीसरे सबसे तेज़ बोलर, उमरान IPL इतिहास के 5वें सबसे तेज़ बोलर, IPL 2022 में उमरान और फर्ग्यूसन में लगी है होड़
नई दिल्ली (2 मई)।
आईपीएल के 14 साल के इतिहास में क्रिकेट की दुनिया के कई तूफ़ानी बोलर्स शिरकत कर चुके हैं. मसलन शॉन टेट, डेल स्टेन, एनरिख नॉर्टे, कगीसो राबाडा, पैट कमिंस जोफ्रा आर्चर, लॉकी फर्ग्युसन. रिपोर्ट में हम आपको आगे बताते हैं कि आईपीएल की सबसे तेज़ पांच गेंद फेंकने वाले बोलर्स कौन रहे हैं.
पहले बात उमरान मलिक की. उमरान ने आईपीएल के दो सीज़न में अपनी तूफ़ानी बोलिग से देश के हर क्रिकेट प्रेमी की उम्मीदें बढ़ गई हैं कि बहुत दिनों बाद एक जेनुइन फास्ट बोलर आया है जिसका सामना करते हुए विरोधी टीमों के बैट्समैन खौफ़ खाते हैं. उमरान ने आईपीएल में अभी तक सबसे तेज़ गेंद 154 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी है. इस तरह वो आईपीएल इतिहास में फर्ग्यूसन को पीछे छोड़ पांचवें सबसे तेज़ बोलर बन गए हैं. आइए आपको बताते हैं IPL के सारे 14 सीज़न में डाली गई सबसे तेज़ गेंदों के बारे में...
1 शॉन टेट 157.71 kmph
लेकिन अगर
आपको बताएं कि आईपीएल के 14 साल के इतिहास में 157.71 किलोमीटर प्रति घंटा की
रफ्तार से भी गेंद फेंकी जा चुकी हैं तो आप चौकेंगे. ये रिकॉर्ड पिछले 11 साल से
ऑस्ट्रेलिया के शॉन टेट के नाम दर्ज है. टेट ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए
दिल्ली डेयरडेविल्स के आरोन फिंच को डाली थी.
2 एनरिख
नॉर्टे 156.22 kmph
आईपीएल की
दूसरी सबसे तेज़ डिलिवरी साउथ अफ्रीका के एनरिख नॉर्टे के नाम दर्ज़ है. आईपीएल सीज़न 2020 में नॉर्टे ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए
खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 156.22 kmph की गेंद डाली थी. वैसे नॉर्टे के नाम आईपीएल की अगली दो सबसे
तेज़ गेंद 155.21 और 154.74 kmph डालने का भी रिकॉर्ड है.
3. डेल
स्टेन 154.4 kmph
अगर
आईपीएल का तीसरा सबसे तेज़ बोलर का ज़िक्र किया जाए तो वो साउथ अफ्रीका के ही डेल
स्टेन है. डेल स्टेन इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद के फास्ट बोलिंग कोच के नाते
उमरान मलिक पर पैनी नज़र रखे हुए हैं. डेल स्टेन ने 154.4 kmph की गेंद आईपीएल के 2012 सीज़न में डेक्कन चार्जर्स के लिए
खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ डाली थी.
4.
कगीसो राबाडा 154.23 kmph
साउथ
अफ्रीका के ही कगीसो राबाडा के नाम 154.23 kmph की गेंद डालने का रिकॉर्ड है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते
हुए राबाडा ने ये गेंद डाली थी. राबाडा आईपीएल सीज़न 2022 में भी दिल्ली कैपिटल्स
के पेस अटैक का मुख्य हथियार बने हुए हैं. राबाडा आईपीएल में 153.91kmph की रफ्तार से भी गेंद डाल चुके हैं.
5. उमरान मलिक 154 kmph 6. लॉकी फर्ग्यूसन 153.90 kmph
न्यूज़ीलैंड
से ताल्लुक रखने वाले लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल के मौजूदा सीज़न यानी 2022 में ही
153.90 kmph की
रफ्तार की गेंद फेंक चुके हैं. ये गेंद उन्होंने 17 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के
लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फेंकी, जो इस आईपीएल सीज़न 2022 की
अब तक की दूसरी तेज़ गेंद है. 1 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते उमरान ने 154 kmph रफ्तार की गेंद डाली, जो उनकी अब तक की सबसे तेज़
गेंद है और IPL 2022 सीज़न की
सबसे तेज़ गेंद.
ये भी देखें-