कौन तेज़? उमरान मलिक या हैरिस रऊफ़



सब-कॉन्टिनेंट के दोनों तूफ़ानी बोलर्स लिख रहे हैं रफ़्तार की नई कहानियां, IPL 2022 में उमरान मलिक ने 153.3 KMH  से फेंकी सबसे तेज़ गेंद , PSL 2022 में हैरिस रऊफ़ ने 154.70 KMH की गेंद फेंक सभी को चौंकाया




नई दिल्ली (14 अप्रैल)।

इंडियन प्रीमियर लीग  (IPL) 2022 में उमरान मलिक...

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 में हैरिस रऊफ़...

सबकॉन्टिनेंट के ये दोनों बोलर्स अपनी तूफ़ानी गेंदों से रफ़्तार की नई कहानियां लिख रहे हैं.

उमरान मलिक इंस्टाग्राम

उमरान मलिक ने इस बार IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से खेलते हुए 11 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के ख़िलाफ़ मैच में अपनी सबसे तेज़ गेंद 153.3 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी.

हैरिस रऊफ़ इंस्टाग्राम

हैरिस रऊफ ने इसी साल 25 फरवरी को PSL में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड के ख़िलाफ़ मैच में 154.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी.

पहले बात उमरान मलिक की. 

जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले 22 साल के उमरान का ये IPL का दूसरा सीज़न है. सनराइज़र्स हैदराबाद यानि SRH की ओर से खेलने वाले उमरान ने पिछले साल ही अपनी रफ्तार से दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचा. पिछले साल उमरान को IPL में अचानक खेलने का मौका मिला था, जब टी नटराजन के कोविड-19 पॉजिटिव घोषित होने के बाद उमरान को टीम में खेलने का अवसर दिया गया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और SRH के लिए IPL में आगे बढ़ने को कुछ बचा नहीं था. उमरान ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ मैच में तब 152.95 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी जो तब IPL के इतिहास में किसी भी भारतीय बोलर की ओर से तब तक फेंकी गई सबसे तेज़ गेंद थी. उमरान इस IPL सीजन में अपने उस रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं. अब उनकी सबसे तेज़ गेंद 153.3 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार की है.

उमरान की स्पीड को देखते हुए इस बार सनराइज़र्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन से पहले ही उन्हें टीम में 4 करोड़ रुपए में रिटेन कर लिया था. उमरान ने भी अपनी टीम मैनेजमेंट की ओर से दिखाए गए भरोसे का आईपीएल में अभी तक पूरा मान रखा है. कमाल की फिटनेस के साथ उमरान लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार बोलिंग कर रहे हैं. श्रीनगर में जन्मे उमरान ने SRH और गुजरात टाइटन्स के बीच हुए मैच तक पांच जो सबसे तेज़ गेंद फेंकी, उनकी रफ्तार स्पीडोमीटर पर 153.3, 153.1, 152.4, 152.3 और 151.8 किलोमीटर प्रति घंटा मापी गई.  इस साल IPL में हर गेम में सबसे तेज़ गेंद फेंकने पर एक लाख रुपए का नकद इनाम घोषित किया गया है. SRH के लिए जिस मैच में भी उमरान खेले तो ये इनाम उसी का पक्का माना जाता है.

5 फुट दस इंच लंबे उमरान को उनके हेयर कट की वजह से दोस्त गजिनी नाम से बुलाते हैं, क्योंकि इसी नाम से बनी फिल्म में गजिनी बने आमिर ख़ान का हेयर कट ऐसा ही था.  उमरान के पिता अब्दुल रशीद मलिक अब भी जम्मू के गुज्जर चौक में सब्ज़ी का स्टाल लगाते हैं. उमरान ने इस साल फरवरी में जम्मू और कश्मीर की टीम के लिए खेलते हुए आगाज़ किया. लेकिन उमरान ऐसे विरले प्लेयर है जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत रणजी ट्राफी से नहीं बल्कि उससे पहले ही इंडिया ए के लिए खेलते हुए साउथ अफ्रीका टूर से की.

अब बात पाकिस्तान के स्पीडस्टर हैरिस रऊफ़ की. 28 साल के रऊफ़ तज़ुर्बे में उमरान से कहीं आगे हैं. वो PSL में खेलने के साथ पाकिस्तान की टीम के भी स्टार बोलर हैं. रऊफ़ ने इस साल PSL में 154.70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर खुद का ही पिछला सबसे तेज़ गेंद का रिकॉर्ड तोड़ा. रऊफ का पिछला रिकॉर्ड 153.80 किलोमीटर प्रति घंटा का था. 

इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ गेंद



इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ गेंद की बात की जाए तो गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के मुताबिक सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब अख्तर का है. उन्होंने 2003 में वर्ल्ड कप मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 161.3 KMPH की रफ्तार से गेंद डाली थी. 

बहरहाल अब उमरान मलिक को उस दिन का इंतज़ार है जिस दिन वो भारत की सीनियर क्रिकेट टीम की ओर से खेलने के लिए मैदान में उतरें. उमरान की जिस तरह भारतीय दिग्गज क्रिकेटर्स तारीफ कर रहे हैं लगता नहीं कि वो दिन अब ज़्यादा दूर है.  उमरान ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिख भी रखा है- इंडिया सून

ये भी देखें- 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.