Watch: शरीफ़-इमरान लड़ाई! जेमिमा बीच में कहां से आईं?


पाकिस्तानी सियासत की लंदन में गूंज, इमरान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ को बीच में घसीटा, सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को जेमिमा ने जम कर सुनाई, कहा- मुझे और मेरे दो बेटों को बख़्शो, नवाज़ के लंदन स्थित घर के बाहर PTI ने किया था प्रदर्शन, जवाब में 17 अप्रैल को जेमिमा के घर पर प्रोटेस्ट



 नई दिल्ली (16 अप्रैल)।

पाकिस्तान की सियासी उठापटक की गूंज इस्लामाबाद से छह हज़ार किलोमीटर से ज़्यादा दूर लंदन में भी सुनाई दी जा रही है. 

 करीब एक हफ्ता पहले लंदन में नवाज़ शरीफ़ के घर के बाहर इमरान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों ने प्रदर्शन किया था. इमरान का आरोप है कि उन्हें पाकिस्तान की सत्ता से हटाने के लिए पश्चिमी ताकतों ने अपने पाकिस्तान के सियासी मोहरों के ज़रिए साजिश रची. इमरान को हाल में अपनी पार्टी के कुछ सांसदों के विपक्ष से जा हाथ मिलाने की वजह से प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटना पड़ा. नतीजे में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के छोटे भाई शहबाज़ शरीफ़ को मुल्क का नया प्रधानमंत्री चुना गया. नवाज़ लंबे अर्से से लंदन में ही रह रहे हैं, अब पाकिस्तान में सियासी माहौल माकूल होने के बाद उनके जल्दी इस्लामाबाद लौटने के कयास लगाए जा रहे हैं. 

इमरान ने विदेशी मुल्कों में रहने वाले पाकिस्तानियों से अपील की है कि वो कैम्पेन के लिए पैसे से उनकी मदद करें जिसके लिए एक वेबसाइट बनाई गई है.

पाकिस्तान की सियासी लड़ाई इमरान ख़ान और नवाज़ शरीफ़ की पार्टी और अन्य सियासी दलों के बीच है लेकिन सोशल मीडिया पर इमरान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ को ट्रोल किया जा रहा है. जेमिमा गोल्डस्मिथ का घर भी लंदन में ही है. जेमिमा ने पाकिस्तान की सियासत में उन्हें और उनके दो बेटों को बिना बात लपेटे जाने पर नाराज़गी जताई है और ट्रोल करने वालों को जमकर आड़े हाथ लिया है. 

दरअसल, जेमिमा ने काफ़ी अर्सा पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के ख़िलाफ़ एक ट्वीट किया था. तब नवाज़ की प्रधानमंत्री पद से बर्खास्तगी हुई थी. जेमिमा ने कहा है कि अतीत में कभी राजनीतिक राय जताने का ये मतलब नहीं कि अब आपको नस्लवादी अपशब्दों का निशाना बनाया जाए.

नवाज़ शरीफ़ की पार्टी के समर्थकों ने 17 अप्रैल रविवार को लंदन में जेमिमा के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन का एलान किया है. इसी प्रोटेस्ट के पोस्टर को जेमिमा ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड करने के साथ लिखा है- 

मेरे घर के बाहर प्रदर्शन, मेरे बच्चों को निशाना बनाए जाना, सोशल मीडिया पर नस्लवादी अपशब्द कहना...ये करीब करीब वैसा ही है जैसे कि मैं 90 के दशक के लाहौर में लौट चुकी हूं. हैशटैग पुराना पाकिस्तान 


जेमिमा के इस ट्वीट को पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने रीट्वीट करते हुए लिखा-

पीटीआई यानि इमरान की पार्टी को लंदन में नवाज़ शरीफ़ के घर के बाहर प्रदर्शन बंद करना चाहिए और पीएमएल-एन यानि नवाज़ शऱीफ़ की पार्टी को को भी जेमिमा के घर के बाहर ऐसा नहीं करना चाहिए. जो शीशे के घरों में रहते हैं उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं उछालना चाहिए. 

हामिद मीर ने इस ट्वीट में नवाज़ शरीफ़ और जेमिमा दोनों को टैग किया है. 


पाकिस्तान के सियासी जानकार हामिद मीर का झुकाव नवाज़ शरीफ़ की ओर बताते हैं. 

जेमिमा ने हामिद मीर के ट्वीट के जवाब में कहा- 

सम्मान के साथ कहना चाहती हूं, अंतर ये है कि मेरा या मेरे बच्चों का पाकिस्तान की राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. वो लो-की प्राइवेट इनडिविजुअल्स हैं जो सोशल मीडिया पर भी नहीं है.


बता दें कि जेमिमा के भाई जैक गोल्डस्मिथ ब्रिटेन की राजनीति में सक्रिय हैं. जेमिमा का कहना है कि न तो उनका इमरान ख़ान पर और न ही ज़ैक गोल्डस्मिथ पर कोई प्रभाव है और न ही उनके बच्चों ने कभी पाकिस्तान की सियासत पर कोई कमेंट किया है.

जेमिमा के इस बयान पर नवाज़ शरीफ़ की पार्टी के उपाध्यक्ष ने जेमिमा के बेटे की एक पुरानी तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. इसमें वो इमरान ख़ान के साथ पीटीआई का स्कॉर्फ गले में पहने दिख रहा है. आबिद शेर अली ने साथ ही जेमिमा को टैग करते हुए लिखा कि आपके बच्चे गैर-सियासी हैं लेकिन पीटीआई की गुलामी का स्कॉर्फ पहन कर तत्कालीन प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं. पाखंड पूरे चढ़ाव पर है

  


जेमिमा पर ऑनलाइन हमले में ये भी हवाला दिया जा रहा है कि इमरान के बेटे सुलेमान ने लंदन के मेयर सादिक ख़ान के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले जैक गोल्डस्मिथ के लिए प्रचार किया था. इस पर जेमिमा ने ट्वीट में कहा कि ये बंद कीजिए, वो उसका हॉलिडे जॉब था. वो तब टीनएजर था.

नवाज़ शरीफ़ के प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त किए जाने पर जेमिमा के ट्वीट में खुशी जताने के सवाल पर कहा कि क्या अतीत में राजनीतिक राय जताने का मतलब ये है कि मुझे नस्लवादी अपशब्दों से निशाना बनाया जाए और मेरे घर का पता सोशल मीडिया पर पब्लिश किया जाए. क्या इसका मतलब ये है कि मेरे बच्चों को निशाना बनाया जाए जिन्होंने कभी पाकिस्तान की सियासत पर कोई कमेंट नहीं किया.

जेमिमा ने दोहराया कि उनका पाकिस्तान की राजनीति से कोई लेना देना नहीं हैं, जेमिमा ने दावा किया कि उनके पूर्व पति के राजनीतिक कामों और बयानों के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. जेमिमा की इमरान से 1995 में शादी हुई थी और नौ साल बाद 2004 में तलाक हो गया था. जेमिमा और इमरान के दो बेटे 26 साल के सुलेमान और 23 साल के कासिम हैं.

ये भी देखें-



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.