उमरान ने जो किया, पहले किसी ने नहीं किया



हर तरफ़ से उठी मांग, उमरान मलिक को इंग्लैंड के आगामी टूर के लिए टीम इंडिया में चुना जाए; उमरान को गुजरात टाइटन्स के विकेट लेते देख कमेंटेटर्स बॉक्स में उछल रहे थे सुनील गावस्कर, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा- BCCI  उमरान के लिए नियुक्त करे एक्सक्लूसिव कोच



नई दिल्ली (28 अप्रैल)।

27 अप्रैल 2022 को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए स्पीड के सुल्तान उमरान मलिक ने जो किया वो आईपीएल के 14 साल के इतिहास में किसी और बोलर ने पहले कभी नहीं किया. उमरान ने विरोधी टीम के पहले पांच बैट्समैन को पवेलियन चलता किया. दरअसल, गुजरात टाइटन्स के इस मैच में पांच विकेट ही गिरे और पांचों उमरान ने लिए. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने सातवें ओवर में बोलिंग के लिए उमरान को बुलाया. तब तक गुजरात टाइटन्स के रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने अपनी टीम के लिए 69 रन जोड़ चुके थे. उमरान ने पहले ही ओवर में शुभमन गिल को बोल्ड कर इस जोड़ी को ब्रेक किया. उमरान ने फिर अपने दूसरे ओवर में जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या, तीसरे ओवर में ऋद्धिमान साहा और चौथे ओवर में डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को पवेलियन चलता किया. उमरान ने पांच विकेट में से चार बोल्ड करके लिए. उमरान ने चार ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए जो आईपीएल 2022 में अभी तक सबसे अच्छा बोलिंग विश्लेषण है.



उमरान जिस वक्त तूफ़ानी बोलिंग कर रहे थे, उस वक्त कमेंटेटर बॉक्स में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर आनंद से उछल रहे थे. साथी कमेंटेटर केविन पीटरसन के मुताबिक गावस्कर सीलिंग पर मुक्के बरसा रहे थे. सुनील गावस्कर ने उमरान मलिक को टीम इंडिया में शामिल कर इंग्लैंड के आगामी टूर में शामिल करने की मांग भी की है. गावस्कर ने कहा है कि चाहे उमरान को इस छोटे टूर पर बेशक फाइनल इलेवन में खेलने का मौका न मिले लेकिन इस होनहार नौजवान पर ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के साथ से अच्छा असर पड़ेगा. गावस्कर ने माना कि मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव जैसे बोलर्स की मौजूदगी की वजह से शायद ही इंग्लैंड में उमरान को टीम इंडिया से आगाज़ करने का मौका मिल पाए. 

हालांकि भारत के पूर्व मीडियम पेसर आर पी सिंह का मानना है कि अभी उमरान मलिक को टीम इंडिया में खिलाना जल्दबाज़ी होगा. उन्हें पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा करके दिखाना होगा. क्योंकि कंपीटिशन तगड़ा है और टीम इंडिया के पास पहले से ही कई बढ़िया बोलर्स मौजूद हैं. 

भारत को इंग्लैंड के साथ पिछले साल खेली सीरीज़ का आखिरी और पांचवां मैच इस साल जुलाई में खेलना है. पिछले साल कोविड 19 की वजह से सीरीज़ को स्थगित करना पड़ा था. इंग्लैंड के इस दौरे पर भारत तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा. यूके टूर की शुरुआत आयरलैंड के साथ दो टी20 मैचों से होगी, जिनमें पहला मैच 26 जून को होगा. 

जम्मू-कश्मीर के 22 साल के उमरान मलिक ने आईपीएल में अपनी तूफ़ानी बोलिंग से राजनेताओं का ध्यान भी खींचा है. ऐसी मांग उठ रही हैं कि उमरान को राष्ट्रीय टीम में लाने में तेज़ी करनी चाहिए, खास तौर पर इस साल के आख़िर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए.

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने 27 अप्रैल के मैच के बाद एक ट्वीट में कहा है कि उमरान मलिक का तूफ़ान हर किसी को उड़ा दे रहा है. खालिस रफ्तार और आक्रमण देखने वाला है. आजके परफॉरमेंस को देखकर कहा जा सकता है कि इसमें कोई शक नहीं कि वो आईपीएल के इस सीज़न की खोज है. चिदंबरम ने एक और ट्वीट में लिखा कि बीसीसीआई को उमरान के लिए एक्सक्लूसिव कोच का इंतजाम करना चाहिए और जल्दी ही राष्ट्रीय टीम में शामिल करना चाहिए.



कांगेस नेता और सांसद शशि थरूर ने भी उमरान को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग की है. थरूर ने एक ट्वीट में कहा कि हमें उन्हें टीम इंडिया के कलर में जल्दी से जल्दी देखने की ज़रूरत है. क्या खूब टेलेंट हैं. वो बर्न आउट हो उससे पहले ही उन्हें मौका दो. टेस्ट मैच ग्रीन टॉप के लिए उन्हें इंग्लैंड ले जाओ. वो और बुमराह मिल कर बोलिंग करेंगे तो अंग्रेज़ भयभीत होंगे. 



उमरान मलिक ने इस आईपीएल सीज़न में अब तक आठ मैच में 15 विकेट लिए है. उनका इकोनमी रेट 7.97 है. आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दीजिए कि क्या उमरान मलिक को आगामी इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए. 

ये भी देखें- 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.