SRH v GT: उमरान 25 रन देकर 5 विकेट, 4 बोल्ड

 


ऋद्धिमान साहा को 153 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार वाली गेंद पर बोल्ड किया, उमरान के ओवर्स पूरे होते ही प्रैशर हटा, तेवतिया-राशिद की हार्ड हिटिंग से GT जीता, इस IPL में अब तक उमरान के खाते में 15 विकेट, सीज़न की बेस्ट बोलिंग 4-0-25-5



नई दिल्ली (28 अप्रैल)।

उमरान मलिक वाकई रफ्तार का तूफ़ान है, एक बार फिर 22 साल के इस सीमर ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में 27 अप्रैल को साबित  किया. ये मैच बेशक उमरान की टीम सनराइज़र्स हैदराबाद हार गई  लेकिन उमरान ने दिखाया कि उनकी बोलिंग का सामना करना किसी भी बैट्समैन के लिए आसान नहीं है. उमरान मलिक के 4 ओवर पूरे होते ही गुजरात टाइटन्स से प्रैशर हट गया और राहुल तेवतिया-राशिद खान की जोड़ी ने लंबे शाट्स लगाते हुए गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से जिता दिया. 

लेकिन उससे पहले उमरान ने रफ्तार के साथ जो किया वो लंबे समय तक याद रहेगा. इस मैच में उमरान ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए. 



सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में गुजरात टाइटन्स के लिए 196 रन का टारगेट रखा था. गुजरात टाइटन्स के ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट पर 69 रन की पार्टनरशिप कर अच्छी शुरूआत की. लेकिन फिर उमरान मलिक के गेंद थामते ही मैच का नक्शा पलट दिया. उमरान ने पहले ओवर में ही शुभमन गिल का ऑफ स्टम्प उखाड़ फेंका. जब वो 22 रन पर थे. फिर गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए. उमरान ने हार्दिक का स्वागत ऐसी उठती गेंद से किया जो हार्दिक के बाएं कंधे पर लगी. हार्दिक ने 2 चौक्के जड़े लेकिन उमरान ने अपने दूसरे ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या को थर्डमैन पर शेल्डन जानसन के हाथ कैच कराया, तब पांड्या का निजी स्कोर 10 रन था. 

आउट होने के बाद उमरान मलिक को देखते हार्दिक पांड्या 

उमरान ने अपने तीसरे ओवर मे गुजरात टाइटन्स की ओर से बढ़िया बैटिंग ऋद्धिमान साहा को 68 रन पर बोल्ड किया. ये गेंद 153 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार की थी. 


रिद्धिमान साहा को तूफ़ानी गेंद से उमरान ने बोल्ड किया


फिर उमरान ने अपने चौथे ओवर में कमाल दिखाते हुए डेविड मिलर को 17 रन पर और अभिनव मनोहर को शून्य पर बोल्ड किया. इस तरह इस आईपीएल सीजन की सबसे बढिया बोलिंग करते हुए उमरान ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए. इस मैच में उमरान का इकोनॉमी रेट 6.25 का रहा. मैच में उमरान को गेमचेंजर और फास्टेस्ट डिलिवरी के अवॉर्ड मिले.


आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने अब तक आठ मैच में 15 विकेट झटके हैं. इन आठ मैच में से सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच मैच जीते हैं.

ये भी देखें- 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.