कनाडा: हेट क्राइम में तेज़ी से इज़ाफ़ा




टोरोंटो पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक एशियाई मूल के लोग सबसे ज़्यादा निशाना,भारत के 21 साल के छात्र कार्तिक वासुदेव की 7 अप्रैल को बिना बात कर दी गई हत्या, 2020 में टोरोंटो में 210 हेट क्राइम्स की तुलना में 2021 में 257 ऐसे अपराध दर्ज़ हुए



नई दिल्ली (27 अप्रैल)।

कैनेडा की टोरोंटो पुलिस ने माना है कि शहर में हेट क्राइम की घटनाओं में तेज़ी से इज़ाफ़ा हुआ है. टोरोंटो पुलिस की रिपोर्ट के बारे में बताने से पहले आपको कैनेडा की दो हालिया घटनाओं का हवाला देते हैं. दिल्ली के पास गाज़ियाबाद से टोरोंटो, कनाडा पढ़ाई के लिए 21 साल के कार्तिक वासुदेव की 7 अप्रैल 2022 को एक सिरफिरे ने बिना किसी उकसावे के आठ गोलियां मार कर हत्या कर दी. इस घटना के 48 घंटे बाद इसी हत्यारे ने 35 साल के एलिजा एलिजार माहेपाथ की भी ऐसे ही गोलियां चला कर जान ले ली. 

कार्तिक वासुदेव और एलिजा एलिजार माहेपाथ (फाइल)

पुलिस ने चंद दिनों में ही हत्यारे को पकड़ लिया जिसकी पहचान टोरोंटो में ही रहने 39 साल के रिचर्ड जोनाथन एडविन के तौर पर हुई. गिरफ्तारी के वक्त एडविन के पास से कई ख़तरनाक हथियार भी मिले जिससे कि आगे वो और भी ऐसे हमलों को अंजाम दे सकता था.

टोरोंटो पुलिस की पकड़ में रिचर्ड जोनाथन एडविन

कनाडा में पिछले साल जून में ओंटेरियो के सिटी ऑफ लंदन में पाकिस्तान मूल के एक परिवार पर मिनी ट्रक चढ़ा दिया गया जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और 9 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ था. उस घटना में 20 साल के नेथेलियन वेल्टमैन पर अन्य धाराओं के साथ आतंकवाद का केस भी दर्ज किया गया था.

अफ़ज़ाल परिवार (फाइल)

टोरोंटो पुलिस के मुताबिक एशियाई मूल के लोगों को टारगेट करने वाले हेट क्राइम्स में तेज़ी से इज़ाफ़ा हुआ है. टोरोंटो पुलिस डेटा के मुताबिक 2020 में रिपोर्ट हुए 210 हेट क्राइम्स की तुलना में 2021 में ये बढ़कर 257 हो गए. नफ़रती सोच की वजह से 2020 में टोरोंटो में 50 हमले हुए थे जो 2021 में बढ़कर 86 हो गए. 2019 में ऐसे हेट क्राइम्स की संख्या जिनमें जातीयता या राष्ट्रीयता की वजह से पीड़ित को निशाना बना गया 17 थी जो 2021 में बढ़कर 57 हो गई.



टोरोंटो पुलिस की इस हफ्ते के शुरू में रिलीज की गई रिपोर्ट के मुताबिक एशियाई विरोधी ऐसे हेट क्राइम्स में खासी बढ़ोतरी हुई है जहां पीड़ितों को पीटा गया, थूका गया या कोविड 19 महामारी फैलाने के लिए दोषी ठहराया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में कोरोनावायरस हेल्थ क्राइसिस और कई देशों में राजनीतिक घटनाक्रमों की वजह से हेट क्राइम्स में इज़ाफ़ा हुआ है.

                                 

टोरोंटो में एंटी एशियन हेट क्राइम में मार्च 2021 में तेज़ी से बढ़े, तब 16 मार्च को अटलांटा में तीन मसाज पार्लर्स में शूटिंग की घटनाएं हुई थीं जिनमें मारे गए आठ लोगों में 6 एशियाई महिलाएं थीं.

टोरोंटो पुलिस के 1993 से कलेक्ट किए जा रहे आंकड़ों को देखा जाए तो सबसे ज़्यादा हेट क्राइम 2021 में हुए. टोरोंटो पुलिस ने रिपोर्ट में ये भी कहा है कि समुदायों से संपर्क की कोशिशों और जांच में सफलता के बावजूद ऐसे कई अपराध रिपोर्ट ही नहीं किए जाते, क्योंकि पीड़ितों को डर होता है कि पुलिस में रिपोर्ट करने की वजह से उन्हें अपराधियों की और से आगे और हमलों का निशाना बनाया जा सकता है.

टोरोंटो पुलिस की हेट क्राइम यूनिट ने 2020 के 210 की तुलना में 2021 में 22 फीसदी अधिक यानि 257 हेट क्राइम रिकॉर्ड किए. 2021 में जितने हेट क्राइम रिकॉर्ड हे उनमें सबसे ज़्यादा 29 फीसदी धार्मिक पहचान की वजह से हुए. जातीयता और राष्ट्रीयता की वजह से 22 फीसदी और नस्ल की वजह से 21 फीसदी हुए. अगर पीड़ितों की बात की जाए तो सबसे अधिक 22 फीसदी यहूदी समुदाय से 18 फीसदी अश्वेत और 16 फीसदी पूर्व या दक्षिणपूर्व एशियाई थे.

नफरती सोच की वजह से हमलों की संख्या 2020 के 50 से बढ़कर 2020 में 86 हो गई. इसमें पीड़ित सबसे ज्यादा एशियाई समुदाय के ही थे. दूसरे नंबर पर अश्वेत समुदाय को ऐसे हमलों का सामना करना पड़ा. इन सभी घटनाओं में अपमानजनक कमेंट्स के साथ या तो संदिग्धों की ओर से घूंसे मारे गए या धक्का दिया गया या थूका गया.

ये भी देखें...



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.