Watch: 66 की उम्र में दोबारा दूल्हा बनेगा ये पूर्व क्रिकेटर


कभी सुनील गावस्कर के साथ टेस्ट मैचों में ओपनिंग करने वाले अरुण लाल की दूसरी शादी,पहली पत्नी से रज़ामंदी लेने के बाद 38 साल की बुलबुल साहा से 2 मई को करेंगे शादी, कैंसर सर्ववाइवर अरुण लाल ने भारत के लिए 16 टेस्ट और 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले



नई दिल्ली (26 अप्रैल)।

कभी सुनील गावस्कर के साथ टीम इंडिया की ओपनिंग करने वाले पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल 66 साल की उम्र में दोबारा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ये उनकी दूसरी शादी है और इसके लिए उन्होंने बाकायदा अपनी पहली पत्नी की रज़ामंदी ली है. 

अरुण लाल (File)

कमेंटेटर के तौर पर भी खासी पहचान बनाने वाले अरुण लाल फिलहाल बंगाल रणजी टीम के कोच हैं. अरुण लाल 2 मई 2022 को एक निजी समारोह में लंबे समय से अपनी दोस्त बुलबुल साहा के साथ शादी करने जा रहे हैं. अरुण लाल से बुलबुल साहा 28 साल छोटी हैं. दोनों ने करीब एक महीने पहले सगाई की. अब दोनों ने पूरी दुनिया के सामने अपने रिश्ते को आधिकारिक दर्ज़ा देने का फैसला किया



रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण लाल की पहली शादी रीना से हुई लेकिन बाद में आपसी सहमति से दोनों ने तलाक ले लिया. तलाक के बाद अरुण लाल और रीना अलग हो गए थे. हालांकि, रीना की बीमारी के चलते अरुण लाल लंबे समय से उनके साथ हैं और उनकी देखभाल कर रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि शादी के बाद अरुण और बुलबुल दोनों बीमार रीना की देखभाल करेंगे.

अरुण लाल पहली पत्नी रीना और बुलबुल साहा के साथ

सोशल मीडिया पर वायरल शादी के कार्ड के मुताबिक, दोनों की शादी 2 मई को कोलकाता के पीयरलेस इन होटल में होनी है. शादी के बाद एक शानदार रिसेप्शन भी देने की तैयारी है. बुलबुल पेशे से टीचर हैं.

अरुण लाल खुद भी कैंसर सर्वाइवर हैं. वर्ष 2016 में उन्हें जबड़े का कैंसर हो गया था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कैंसर को मात दी, हालांकि, उसके बाद कॉमेंट्री नहीं कर पाए. अरुण लाल को अगस्त 2019 में बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा. 

जहां तक अरुण लाल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात है तो अरुण लाल ने 1982 में श्रीलंका के खिलाफ मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, उन्होंने उस मैच में सुनील गावस्कर के साथ पारी की शुरुआत की थी और 156 रन की पार्टनरशिप की थी. अरुण लाल ने अपनी पहली टेस्ट पारी में 63 रन बनाए. 

बाएं से दाएं- किरण मोरे, अरुण लाल, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, अज़हरूद्दीन (फाइल)

अरुण लाल ने 1982 से 1989 के बीच 16 टेस्ट खेले. इसमें उन्होंने 26 के औसत से 729 रन बनाए जिसमें 6 हाफ सेंचुरी थी. उनका टॉप टेस्ट स्कोर 93 रहा. उन्होंने 13 वनडे इंटरनेशनल मैच में भी खेले। इसमें वह 9.38 के औसत से 122 रन ही बना सके. उन्होंने 1989 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेला था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.