पंजाब किंग्स इलेवन की चेन्नई सुपरकिंग्स पर जीत से कमबैक, 2016 में खेला था आख़िरी IPL मैच, दिसंबर में तमिलनाडु को हरा हिमाचल को विजय ट्राफी में दिलाई ऐतिहासिक जीत, मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 50 लाख में खरीदा, रणजी ट्राफी में लगी चोट
नई दिल्ली (25 अप्रैल)।
मीडियम पेसर ऑलराउंडर ऋषि धवन की पांच साल बाद आईपीएल में वापसी उनकी टीम पंजाब किंग्स के लिए लकी साबित हुई. ऋषि धवन ने इस कमबैक मैच में पंजाब किंग्स को जितने में अहम योगदान दिया. आखिरी ओवर में गेंद ऋषि धवन के हाथ में थी और सामने थे मिस्टर फिनिशर एमएस धोनी. चेन्नई सुपरकिंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 27 रन की दरकार थी. ऋषि की पहली गेंद पर धोनी ने छक्का जड़ चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस को उम्मीद बंधाई कि फिर वो एक बार नामुमकिन जीत को मुमकिन बना देंगे. लेकिन हिमाचल से आने वाले ऋषि ने अपना कूल बनाए रखते हुए मिस्टर कूल को 12 रन पर कैच आउट कर चेन्नई सुपरकिंग्स की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया.
चेन्नई सुपरकिंग्स के अंबाती रायडू की 39 गेंद पर 78 रन की आतिशी पारी भी कोई काम नहीं आ सकी और पंजाब किंग्स ने 11 रन से ये मैच जीत लिया. इससे पहले पजाब किंग्स ने इस मैच में शिखर धवन की 88 रन की शानदार पारी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य रखा. प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड शिखर धवन को ही मिला.
ऋषि धवन के इस मैच में खुद के परफॉर्मेंस का सवाल है तो इसमें उनकी बैटिंग का मौका ही नहीं आया. बोलिंग में ऋषि फेसशील्ड पहन कर बोलिंग के लिए उतरे तो उन्हें देख सभी चौंके. उन्होंने अपने 4 ओवर में 39 रन देकर शिवम दुबे और धोनी के विकेट लिए. इसके अलावा ऋषि ने फील्डिंग में चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर रोबिन उथप्पा का कैच भी लिया.
शिवम दुबे को बोल्ड करने के बाद ऋषि धवन |
पंजाब किंग्स 25 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले के लिए उतरी तो दबाव में थी. वजह ये थी कि इससे पहले लगातार दो मैचों में उसे सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के सामने हार का मुंह देखना पड़ा. पंजाब किंग्स के लिए राहत की ये बात रही कि मीडियम पेसर ऑलराउंडर ऋषि धवन इस मैच में खेलने के लिए उपलब्ध थे. 32 साल के ऋषि इस साल रणजी ट्राफी में इंजर्ड हो गए थे और उन्हें सर्जरी का सामना करना पड़ा. ऋषि इससे पहले आईपीएल के चार सीज़न में पंजाब किंग्स की ओर से खेल चुके हैं. ऋषि ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2016 में खेला था. 2014 में पंजाब किंग्स आईपीएल फाइनल में पहुंची थी तो ऋषि उस टीम का हिस्सा थे. हालांकि उस फाइनल में पंजाब किंग्स को हरा कर कोलकाता नाइटराइडर्स ने खिताब जीता था.
ऋषि ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच से पहले कहा कि वो आईपीएल में 2016 के बाद अब कमबैक कर रहे थे लेकिन रणजी ट्राफी में चोटिल हो जाने की वजह से निराश थे, इसी वजह से पहले चार मैचों के लिए मैं उपलब्ध नहीं रहा. ऋषि धवन को मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 सीज़न के लिए 55 लाख रुपये में खरीदा. ऋषि के मुताबिक अब वो पूरी तरह फिट और फाइन हैं और कड़ी ट्रेनिंग से उम्मीद है कि स्ट्रॉन्ग कमबैक करूंगा. ऋषि ने कहा कि हाल का वक्त उनके लिए बहुत कठिन गुज़रा. घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन से कमबैक की कोशिश कर रहा था और आखिरकार आईपीएल में चांस मिला और फिर रणजी ट्राफी में चोट. लेकिन क्रिकेट में ये होता है. कभी हम खुश होते हैं और कभी निराश. लेकिन अनुभव आपको इन उतार चढ़ावों से काबू पाने में मदद करता है.
ऋषि धवन कैसे जुझारू क्रिकेटर है, इसका सबूत उन्होंने 26 दिसंबर 2021 को दिया था जब उनकी कप्तानी में हिमाचल प्रदेश ने शक्तिशाली माने जाने वाले तमिलनाडु को धूल चटाकर विजय हजारे ट्राफी पर कब्ज़ा किया था. वनडे क्रिकेट में हिमाचल की ये पहली खिताबी जीत थी, वहीं तमिलनाडु इससे पहले पांच बार विजय हजारे ट्राफी पर कब्जा कर चुका था. विजय हजारे ट्राफी फाइनल में ऋषि धवन 23 गेंद पर 42 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे. ऋषि धवन ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सर्विसेज के खिलाफ भी 77 गेंद पर 84 रन की पारी खेली थी और बोलिंग में भी पांच विकेट झटके थे. पूरे टूर्नामेंट के 8 मैचों में 76.34 के औसत से ऋषि ने 458 रन बनाए मीडियम पेस बोलिंग में भी कमाल दिखाते हुए 23.35 के औसत से 17 विकेट झटके. ऋषि धवन अब तक भारत के लिए तीन वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके हैं. आईपीएल में 25 अप्रैल को पंजाब किंग्स इलेवन के लिए ऋषि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने उतरे तो ये उनका 27वां आईपीएल मैच था. ऋषि पंजाब किंग्स के अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की नुमाइंदगी भी कर चुके हैं.
ऋषि धवन ने 25 अप्रैल के कमबैक मैच से पहले 26 आईपीएल मैचों में 18 विकेट लिए और 153 रन बनाए हैं. ऋषि धवन 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे इंटरनेशनल और उसी साल ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एक टी 20 मैच में भारत की नुमाइंदगी कर चुके हैं.
ये भी देखें-