उमरान मलिक को ब्रायन लारा से मिले टिप्स



ब्रायन लारा की उमरान मलिक को नसीहत- स्पीड ही काफ़ी नहीं, तरकश में और हथियार भी जोड़ो, लारा ने उमरान की तुलना अपने खोजे हुए वेस्ट इंडीज़ के तूफ़ानी बोलर फिडेल एडवर्ड्स से की, SRH सपोर्ट स्टाफ से जुड़े लारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कामयाबी के लिए उमरान को दिए गुरुमंत्र



नई दिल्ली (25 अप्रैल)।

IPL में इन दिनों सनराइज़र्स हैदराबाद यानि SRH का नाम लो तो सबसे पहले तूफ़ानी बोलर उमरान मलिक का नाम ज़ेहन में आता है. उमरान आईपीएल 2022 में 23 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मुकाबले तक सात मैच खेल चुके थे और दस विकेट अपने नाम कर चुके हैं. विकेट से ज़्यादा अपनी रफ्तार से पूरी दुनिया का ध्यान खींच रहे हैं. 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक इस टूर्नामेंट में कई बार वो गेंद कर चुके हैं.

अभी तक उनकी सबसे तेज़ गेंद 153.3 KMPH की रही है. अधिकतर लोग उमरान की तुलना पाकिस्तान के स्पीडस्टर हारिस रऊफ़ से करते नज़र आते हैं, कुछ उनके एक्शन को पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वक़ार यूनुस से मिलता बताते हैं. लेकिन वेस्ट इंडीज़ के लीजेंड बैट्समैन ब्रॉयन लारा ने उमरान की तुलना वेस्ट इंडीज के अपने वक्त के एक तूफ़ानी बोलर से की है जिसके बारे में आपको स्टोरी में आगे बताते हैं. 

किसी वक्त में वेस्ट इंडीज़ की फास्ट बोलिंग में तूती बोलती थी. एक ही वक्त में वेस्ट इंडीज़ की टीम में एक से बढ़ कर कई फास्ट बोलर्स खेला करते थे. सामने वाली टीम के बैट्समैन से खौफ़ एक मिनट के लिए भी नहीं हटता. एक बोलर हटता तो दूसरा उसकी जगह ले लेता था. (यहां एंडी रॉबर्ट्स, माइकल होल्डिंग, जोएल गार्नर, मैलकम मार्शल, कोर्टनी वाल्श, कर्टली एंबरोस के फोटो लगा सकते हैं)

सनराइज़र्स हैदराबाद के सपोर्ट स्टाफ से जुड़े ब्रायन लारा ने स्पोर्ट्स स्टार के साथ इंटरव्यू में उमरान के बारे में कहा, उन्हें देख मुझे अपने खेलने वाले दिनों की याद आती है. अपने करियर के दौरान वेस्ट इंडीज़ टीम के कई महान बोलर्स साथ खेल रहे थे. सर मैलकम मार्शल, कोर्टनी वाल्श, कर्टली एंबरोस...सब अलग अलग तरह के बोलर्स...लेकिन उमरान को देख काफी कुछ मुझे फिडेल एडवर्ड्स की याद आती है, जब उनका करियर शुरू हुआ था. काफी रफ्तार, मैं उम्मीद करता हूं कि उमरान इस बात को समझते होंगे कि अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में जाना है, जो कि मेरा मानना है वो जाएंगे तो बहुत से बैट्समैन रफ्तार से नहीं डरते, इसलिए उम्मीद करता हूं कि वो अपने तरकश में स्पीड के अलावा और भी बहुत कुछ जोड़ेंगे.

लारा ने ये भी कहा कि उमरान तेज़ी से सीखने वाले शख्स हैं और सीखना चाहते हैं. अगर आप उन्हें नेट्स पर देखें तो वो हर वक्त कई तरह के सवाल पूछते रहते हैं. ये देखना शानदार है कि भारत के पास इस रफ्तार का पेसर है.

जहां तक फिडेल एडवर्ड्स की बात है तो उन्होंने 2002 में बारबडोस के लिए एक ही मैच खेला था, तब उन्हें नेट पर बोलिंग करते ब्रायन लारा ने देखा, नतीजा ये रहा कि एड्वर्ड्स को  वेस्ट इंडीज़ टीम के लिए बुलावा आ गया. जून 2003 में 21 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ जमैका में पहला टेस्ट खेला और पहली इंनिंग में ही 36 रन देकर पांच विकेट लिए. जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे इंटरनेशनल खेला तो उसमें सात ओवर में 22 रन देकर छह विकेट लिए. डेब्यू वनडे मैच में छह विकेट लेने वाले एड्वर्ड्स पहले बोलर बने थे. एड्वर्ड्स ने 2003 में सबसे तेज़ गेद 157.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी जो कि उस वक्त दूसरे नंबर की सबसे तेज़ डिलिवरी थी. फिलहाल ये छठे नंबर की सबसे तेज़ इंटरनेशनल डिलिवरी है. अक्सर फिडेल एडवर्ड्स के एक्शन की तुलना ऑस्ट्रेलिया के ऑल टाइम ग्रेट फास्ट बोलर जेफ थॉमसन से की जाती थी, लेकिन एड्वर्ड्स का कहना था कि उनका एक्शन नेचुरल था और उन्होंने बचपन से ही किसी को कॉपी करने की कोशिश नहीं की.

 


चोटों की वजह से एडवर्ड्स के करियर में कई बार रूकावट आई. आईपीएल में एड्वर्ड्स डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. एड्वर्ड्स ने 55 टेस्ट में 165 विकेट, 50 ओडीआई में 60 विकेट और 26 टी20 में 20 विकेट लिए.

अब देखना होगा कि उमरान मलिक कैसे लारा की नसीहत के मुताबिक अपनी बोलिंग में स्पीड के साथ और हथियार जोड़ते हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को लंबी रेस का घोड़ा साबित करते हैं.

ये भी देखें- 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.