इरफ़ान पठान और संविधान

                                         

दो पूर्व क्रिकेटर्स इरफ़ान पठान और अमित मिश्रा के बीच ट्विटर पर ज़ुबानी जंग, इरफ़ान पठान के ट्वीट पर अमित मिश्रा ने दिया था संविधान के पालन का हवाला, अब इरफ़ान ने संविधान की प्रस्तावना के फोटो के साथ लिखा- पढ़ें और दोबारा पढ़ें



नई दिल्ली (24 अप्रैल)।

भारत के दो पूर्व क्रिकेटर्स की ज़ुबानी जंग ने सोशल मीडिया को अपनी जकड़ में ले रखा है. दरअसल शुरुआत पूर्व तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान के एक ट्वीट को लेकर हुई. इस ट्वीट में पठान ने लिखा- मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इसमें दुनिया का महानतम देश बनने का सामर्थ्य है लेकिन...

पठान ने लेकिन के आगे अपनी बात अधूरी छोड़ दी. इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे कि उनके ऐसा ट्वीट करने के पीछे मंशा क्या थी. 

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा

पठान के ट्वीट के जवाब में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने ट्वीट किया- मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इसके पास पृथ्वी का महानतम देश बनने का सामर्थ्य है...सिर्फ तब जब कुछ लोग महसूस करें कि हमारा संविधान पहली किताब है जिसका सब पालन करें...


बात यहीं नहीं रूकी...अब पठान ने एक और ट्वीट में भारत के संविधान की प्रस्तावना यानि प्रीऐम्बल का हवाला देते हुए लिखा- हमेशा इसका पालन किया है और अपने खूबसूरत देश के हर नागरिक से इसे मानने की अपील करता हूं. कृपया इसे पढ़ें और दोबारा पढ़ें...

आइए अब आपको आसान शब्दों में बताते हैं कि संविधान की प्रस्तावना के मायने क्या हैं- 

हम, भारत के लोगों ने, भारत को मज़बूती से ऐसा देश बनाने का संकल्प लिया है, जो अपने फ़ैसले खुद लेगा, जो सामाजिक व्यवस्था वाला होगा, जो सेकुलर होगा, जहां लोगों का राज होगा, और जो अपने सभी नागरिकों के लिए हर तरह का इंसाफ़ या न्याय (सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक) सुनिश्चित करेगा, जहां लोगों को विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, आस्था और पूजा (इबादत-अरदास-प्रेयर) की आज़ादी होगी, जहां सभी को दर्जे और अवसर की बराबरी हासिल होगी. जो लोगों के बीच ऐसे भाईचारे को बढ़ावा देगा जो किसी भी शख्स की गरिमा और देश की एकता और अखंडता सुनिश्चित करता हो. हमारी संविधान सभा में 26 नवंबर 1949 की इस तारीख से इस संविधान को हम कबूल करते हैं, क़ानून बनाते हैं और अपने को पेश करते हैं.

ट्विटर पर जहां कुछ यूजर्स इरफ़ान को सच्चा देशभक्त बताते हुए सामने आए वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

एक यूज़र ने इरफ़ान की पाकिस्तान के खिलाफ बोलिंग की फोटो के साथ लिखा- ये तस्वीर काफी है बताने के लिए कि आप कितने देशभक्त हैं.


एक यूज़र ने इरफ़ान, उनकी पत्नी और बच्चे की तस्वीर के साथ ट्वीट में लिखा- जो किताब आपने शेयर की वो बराबरी की बात करती है जिसे मैं आपकी इस तस्वीर में देख नहीं पा रहा.



एक यूज़र ने इरफ़ान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनके इंटरनेशल करियर के आगाज़ के दिनों को याद करते लिखा- बच्चों जैसी मासूमियत के साथ वो टीम में आए थे और अब वो जो शख्स है, एक बात लगातार देखने को मिली, उन्हें तब भी प्यार किया जाता था, अब भी प्यार किया जाता है...कम ही लोगों के साथ ऐसा होता है.







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.