CSK v MI: धोनी धमाल, लास्ट 4 बॉल; 6,4,2,4



धोनी ने आख़िरी 4 गेंद पर मुंबई इंडियंस के जबड़े से जीत छीनी, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने धोनी के सम्मान में सिर झुकाया, IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की लगातार सातवीं हार, CSK के पेसर मुकेश चौधरी ने शून्य पर MI के ओपनर्स रोहित शर्मा, इशान किशन को चलता किया




नई दिल्ली (22 अप्रैल)।

आईपीएल 2022 सीज़न में मुंबई इंडियंस से भाग्य रूठा हुआ लगता है. मुंबई इंडियंस अपने पहले छह मैच हारने के बाद इस सीज़न के अपने सातवें मैच में जीत के करीब था लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से मिस्टर फिनिशर एम एस धोनी ने ऐन वक्त पर 13 गेंद पर 28 नाबाद रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. आखिरी चार गेंद पर सीएसके को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. धोनी ने इन चार गेंदों पर 6, 4, 2 और 4 रन जड़ कर साबित कर दिया कि उन्हें मिस्टर फिनिशर क्यों कहा जाता है.


इस तरह मुंबई इंडियंस इस सीजन में अब तक सात मैच खेल चुकी है और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा. इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में है. गुरुवार 21 अप्रैल को मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन विकेट से हराया. 

मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 155 रन बनाए. चेन्नई सुपरकिंग्स के पेसर मुकेश चौधरी ने तूफ़ानी बोलिंग करते हुए मुंबई इंडियंस के पहले तीन विकेट 23 रन के स्कोर पर ही चटका दिए. ओपनर्स कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन दोनों को ही मुकेश ने शून्य के निजी स्कोर पर ही चलता किया. मुकेश ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए.

बहरहाल, धोनी के इस मैच में आखिरी ओवर में धमाल को देखकर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने कैप उतारकर घुटनों पर झुककर मिस्टर फिनिशर को अपना सम्मान दिया.

वहीं भारतीय क्रिकेट के लिटिल मास्टर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर धोनी की इस इनिंग्स के बाद काफी देर तक इस पोज़ में खड़े रहे. ब्यूरो रिपोर्ट देशनामा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.